UP Breaking News Live: गोरखपुर में दो अलग-अलग जगह पर मिला युवक और युवती का शव,पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
UP Breaking News Live Updates in Hindi: भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बड़ी बैठक आज होगी. लखनऊ भाजपा कार्यालय में 12.30 आयोजित बैठक में आगामी चुनाव के अभियानों पर चर्चा होगी. बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल होंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बड़ी बैठक आज होगी. लखनऊ भाजपा कार्यालय में 12.30 आयोजित बैठक में आगामी चुनाव के अभियानों पर चर्चा होगी. बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल होंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
गोरखपुर में दो अलग-अलग जगह पर मिला युवक और युवती का शव,पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
गोरखपुर, गोरखपुर जिले में दो अलग-अलग जगह पर एक युवती और एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक की लाश गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास मिली है. वहीं युवती की लाश पीपीगंज थाना क्षेत्र के जसवल बाजार चौराहे से राप्ती नदी पर स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में मिली है.युवक की पहचान हो गई है. लेकिन काफी प्रयास के बाद युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुड़ गई है.
अटल आवासीय विद्यालय के पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से हुआ शुभारंभ, अब श्रमिक पाल्यों व बेसहारा बच्चे भी ले सकेंगे उत्कृष्ट शिक्षा
गोरखपुर, योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय की शुरुवात श्रमिक पाल्यों और कोरोना से निराश्रित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए की है. सोमवार को नव प्रवेशक बच्चों और उनके अभिभावकों की भावपूर्ण स्वागत के साथ विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हो गया.परिसर में पहुंचे विद्यार्थी और उनके अभिभावक क्लासरूम ,हॉस्टल रूम में विद्यालय की व्यवस्था को देख आश्चर्यचकित थे.उनके लिए अब तक इतनी शानदार व्यवस्था सिर्फ कल्पना की बात थी. बच्चे यह जानकर गदगद थे कि यह सभी इंतजाम उनके लिए किए गए हैं.
शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में अभ्यर्थी पूजा अर्चना कर रहे
शिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में अभ्यर्थी पूजा अर्चना कर रहे हैं. 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक के इस मामला में सुप्रीम कोर्ट आदेश दे चुका है लेकिन शिक्षक के पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस संबंध में 11 माह पहले आया था सुप्रीमकोर्ट का आदेश.
जो सड़कें नई बनेंगी, उनकी पांच साल की गारंटी होगी : सीएम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "जो सड़कें नई बनेंगी, उनकी पांच साल की गारंटी होगी...जब आप (अधिकारी) दौरा करें तो आपको पूरे जिले की समीक्षा करनी होगी। यादृच्छिक दौरे करें और गुणवत्ता की जांच करें।" काम...किसी भी अपराधी या माफिया को ठेके हासिल करने से दूर रखा जाना चाहिए...ठेका उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति तक नहीं पहुंचना चाहिए...हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए...हमें इसमें आगे बढ़ने की जरूरत है सड़कों के नव निर्माण की दिशा। अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं क्योंकि जलभराव की समस्या है..."
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The roads that will be newly constructed will have a guarantee of five years...You (officers) need to review the entire district when you visit it. Make random visits and check the quality of work...Any criminal or mafia… pic.twitter.com/eF9Pz2kM7W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
कन्नौज में मां-बेटी का शव नाले में मिला, लोगों में मचा हड़कंप
कन्नौज के तिर्वा कस्बे में मां-बेटी का शव नाले में पड़ा मिला. शव देख लोगों में मचा हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. करीब 2 घंटे बाद महिला की शिनाख्त हुई. महिला की पहचान तिर्वा कस्बे के जवाहरनगर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रात 10 बजे नाराज होकर 3 माह की बेटी के साथ घर से निकली थी.
मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनुथ वाराणसी पहुंचे
#WATCH | Prime Minister of Mauritius, Pravind Kumar Jugnauth arrives in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/SV2Nd8BqcR
— ANI (@ANI) September 11, 2023
मुजफ्फरनगर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक बच्ची समेत तीन की मौत, 16 घायल
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक दूसरी खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेंसी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक खड़ी पिकअप को सामने से टक्कर मार दी, जिससे प्रमोद शर्मा (50) कार्तिक (20) और 10 वर्ष की बच्ची परी की मौत हो गयी. इसके अलावा 16 अन्य घायल हो गये, जिनमें से गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोएडा : सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता वकील रेणु सिन्हा की हत्या के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति कोठी के ही स्टोर रूम में छिपा हुआ था. देर रात 3 बजे पुलिस ने स्टोर रूम से बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक 24 घंटे तक स्टोर रूम में छिपा था.
लखनऊ में अंबेडकर पार्क के सामने रोड धंसने से यातायात हुआ प्रभावित
लखनऊ में बारिश का कहर जारी है. अंबेडकर पार्क के सामने रोड धंसने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. नगर निगम और एलडीए की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची है. वहीं, गोमती नदी में जलस्तर बढ़ने से बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं. गोमती बैराज पर वॉटर लेवल की निगरानी की जा रही है. शहर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट अगले 3 घंटे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
🚦Traffic Alert🚦
— LUCKNOW TRAFFIC POLICE (@lucknowtraffic) September 11, 2023
लखनऊ-@dcptrafficlko लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के कुछ चौराहा पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है जिसके कारण कुछ स्थानों पर डायवर्जन कराया जा रहा है जिसकी निगरानी ITMS के माध्यम से की जा रही है। अतः अपने गंतव्य तक जाने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें pic.twitter.com/82m9aasdcS
यूपी पुलिस ने फिल्म जवान के किरदार के जरिये हेलमेट की जरूरत पर दिया जोर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के इरादे से हाल में सिनेमाघरों में चलने वाली हिंदी फिल्म 'जवान' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान के किरदार की तस्वीर का प्रयोग करते हुए ‘हेलमेट’ की जरूरत पर जोर दिया है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शनिवार को की गई एक पोस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा है कि जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर (दो पहिया) पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें. पोस्ट में फिल्म में शाहरुख खान के चरित्र और हेलमेट को दिखाने वाली एक तस्वीर भी शेयर की गई. शाहरुख खान के किरदार का सिर और आधा चेहरा पट्टी से ढका हुआ है.
कन्नौज में लगातार बारिश में कच्चा मकान गिरा, दो की मौत
कन्नौज के ललकियापुर गांव में भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने बताया कि राम सनेही का मकान कच्चा था और उनके दो पुत्र कल्लू (13) और अवनीश (17) रविवार शाम अपने घर के एक कमरे में बैठे हुए थे तभी यह हादसा हुआ. अचानक भारी बारिश के कारण मकान गिर गया. मलबे में अवनीश और कल्लू दब गए. दोनों भाइयों को पड़ोसियों ने मलबे से बाहर निकाला और उन्हें तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हम अपने गठबंधन को मजबूत करेंगे और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और इसे भी घोसी की तरह जीतेंगे- शिवपाल यादव
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Ghosi by-poll results and 2024 elections, Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav says, "When we reached for the election campaign, people wanted to vote for the Samajwadi Party but they were pressurized by the administration and the government...… pic.twitter.com/r2j9bLfNaA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
जी 20 देशों ने भारत को सम्मेलन का सफल आयोजन करते देखा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
#WATCH | Lucknow, UP: On G 20 Summit, Uttar Pradesh deputy CM Brajesh Pathak says, "The G 20 countries saw India successfully organising the Summit...I congratulate Prime Minister Modi for this...The opposition is opposing because they are derailed and have no agenda...The whole… pic.twitter.com/cZOsIkN5qa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
गोमती नदी में जल प्रबंधन के लिए हम निरीक्षण कर रहे हैं- डीएम सूर्य प्रताप गंगवार
#WATCH | Lucknow, UP: As the water level in Gomti River rises due to incessant rains, District Magistrate Surya Pratap Gangwar says, "For the water management in Gomti River we are doing inspection so that we can know how to drain out the water from city area...We have opened two… pic.twitter.com/9xE3kwBw6Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, आपात बैठक कर यूपी बार काउंसिल ने लिया निर्णय
भारी बारिश और आईएमडी अलर्ट के मद्देनजर लखनऊ में 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे- डीएम
Uttar Pradesh | In view of the heavy rain and IMD alert, all schools up to class 12 in Lucknow to remain closed on 11th September: DM Lucknow pic.twitter.com/RKaIJzTURk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मेरी माटी मेरा देश अभियान में होंगे शामिल
लखनऊ के एल्डिको ग्रीन कॉलोनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में MLC मुकेश शर्मा और भाजपा नेता नीरज सिंह मौजूद रहेंगे.
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक आज, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे शामिल
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बड़ी बैठक आज होगी. लखनऊ भाजपा कार्यालय में 12.30 आयोजित बैठक में आगामी चुनाव के अभियानों पर चर्चा होगी. बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल होंगे.