लाइव अपडेट
लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बस ने कार में टक्कर मारी , कार सवार एक व्यक्ति की मौके मौत
रायबरेली जिला में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है. तेज रफ्तार से जा रही बस ने एक कार में टक्कर मार दी. कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए. हादसा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज के पास हुआ है.
मेरठ में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मेरठ में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. गृह क्लेश के चलते महिला ने अपनी जान दे दी. फांसी के फंदे पर उसका शव लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 2 का मामला है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, बोले-नागरिक खुशहाल तभी देश की तरक्की
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत सीमए योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद
लखनऊ 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की. आनलाइन माध्यम से हुई बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि "...हम जानते हैं कि 2014 से पहले, योजनाओं का लाभ लोगों के चेहरे को देखकर दिया जाता था. लेकिन 2014 के बाद, नेतृत्व में और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में गरीबों, गांवों, दलितों, सुविधाओं से वंचितों और पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. पहली बार देखा गया कि 'सबका साथ, सबका विकास' सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हकीकत भी..."
लखनऊ में अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
लखनऊ में अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया . लखनऊ बार एसोसिएशन ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस-प्रशासन का पुतला फूंका. उन्होंने वकीलों के खिलाफ हो रही कार्रवाई का विरोध किया है.गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को दोपहर बाद वाराणसी में विकसित भारत यात्रा ,काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 18 दिसंबर को स्वरवेद महामंदिर के उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे .
उन्नाव में जमीन विवाद में किसान ने आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश
उन्नाव में सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में जमीन के विवाद में किसान ने आग लगा ली. आग लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे किसान जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. राजस्व टीम ने जमीन की नाप जोख कर बंटवारा किया था. लेकिन राजस्व टीम के बंटवारे से किसान नाखुश था. परिजनों ने पड़ोसियों पर आग लगाने का लगाया आरोप लगाया है.
अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
#WATCH | Uttar Pradesh: The work of Shri Ram International Airport in Ayodhya is in its final stages of construction. The international airport is on the outline of the Ram Temple being built in Ayodhya. pic.twitter.com/YzXWoaIP0Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 12, 2023
सीएम योगी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे. बता दें कि दोपहर 3.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा.
लखनऊ आईआईआईटी का दीक्षांत समारोह आज, राष्ट्रपति मुर्मु होंगी शामिल
लखनऊ आईआईआईटी में आज सुबह 10.30 बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.