UP Breaking News Live: आगरा के एत्मादपुर में कार में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
UP Breaking News Live Updates in Hindi: यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में आज मदरसा नियमावली 2016 संशोधन पर मोहर लगेगी. साथ ही मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण और मृतक आश्रित की नौकरी पर भी मोहर लग सकती है. बोर्ड की बैठक में कई और बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में आज मदरसा नियमावली 2016 संशोधन पर मोहर लगेगी. साथ ही मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण और मृतक आश्रित की नौकरी पर भी मोहर लग सकती है. बोर्ड की बैठक में कई और बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
आगरा के एत्मादपुर में कार में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी
आगरा के एत्मादपुर में कार में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई है. सूचना पर थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर, नेशनल हाईवे के पास बुढ़िया के ताल की घटना है.
आगरा के एत्मादपुर में कार में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, सूचना पर थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर, नेशनल हाईवे बुढ़िया के ताल की घटना@agrapolice @Uppolice @DCPWestAgra pic.twitter.com/gGOGjb1bDx
— Pawan Sharma पत्रकार ✍️ (@pawansharmaagra) September 12, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उज्जैन और इंदौर का दौरा करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उज्जैन और इंदौर का दौरा करेंगे. वे महाकाल के दर्शन के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है.
भारतीय सेना में ड्राइवर के पद से रिटायर सत्यपाल कर्नल बनकर करने लगा ठगी, यूपी एसटीएफ ने दबोचा
लखनऊ: आर्मी (Army) का कर्नल बनकर ठगी करने वाले सत्यपाल सिंह को यूपी STF ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने जब उसे गिरफ्तार किया तब वह आर्मी की मेडिकल कोर में कर्नल रैंक के अफसर की वर्दी पहने हुआ था. सत्यपाल सिंह ने भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर भाई- बहन से 16 लाख रुपए ठग लिए थे. उसने फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया था. सत्यपाल सिंह 2003 में भारतीय सेना में ड्राइवर के पद से रिटायर हुआ था.इसके बाद ठगी करने लगा था.
मधुमिता हत्याकांड के शूटर संतोष राय को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
गोरखपुर : मधुमिता हत्याकांड के शूटर संतोष राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. कोर्ट ने संतोष राय को सजा में छुट के लिए पहले यूपी सरकार के पास याचिका दायर करने को कहां है. समय से पहले उनकी रिहाई की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. वकील हर्षवर्धन द्वारा दाखिल याचिका में संतोष राय ने कहा है. कि उन्होंने केंद्र, यूपी और उत्तराखंड सरकार को समय से पहले ही रिहाई की याचिका दाखिल की है.लेकिन अभी तक उस पर फैसला नहीं लिया गया है.जिसकी वजह से संतोष राय को अपनी याचिका को वापस लेना पड़ा. उन्होंने बताया है कि वह 21 साल 10 महीने 15 दिन की अवधि के लिए जेल में बंद है.
अलीगढ़ में छात्र ने लड़ाई के चलते सहपाठी पर पेट्रोल डालकर जलाया, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती
अलीगढ़ - एएमयू के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र को पेट्रोल डाल कर ज़िन्दा जलाने की कोशिश की गई. साथी छात्र से स्कूल में हुई लड़ाई पर पेट्रोल से जिंदा जलाने की कोशिश की गई. साथी छात्र बुरी तरीके से जल गया है. जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है . वहीं आरोपी छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया है और प्रिंसिपल ने पूरे घटना की जांच बैठाई है. पीड़ित छात्रा के पिता ने थाना बन्ना देवी में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हंगामा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हंगामा. सपा विधायक अतुल प्रधान सहित पार्टी कार्यकर्ता समर्थन देने पहुंचे. कल जयंत चौधरी भी आए थे. किसान 119 दिन से धरने पर हैं. इन किसानों के मुआवजे के मामले अटके हुए हैं.
लखनऊ में कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास से निकली अमृत कलश यात्रा
लखनऊ में कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास से निकली अमृत कलश यात्रा में शामिल हुए यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है. अमृत काल में 9 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा. यूपी में '1,61,203 बूथों पर कलश एकत्रीकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. गांव के लोग, शहीदों के आश्रित मिट्टी कलश में डालेंगे. प्रत्येक गांव से मिट्टी के 2 कलश एकत्रित होंगे.
विधानसभा के गेट पर अचानक पहुंचा हेलिकॉप्टर, लोगों की लगी भीड़
लखनऊ में विधानसभा के गेट पर अचानक हेलिकॉप्टर पहुंचा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. फिलहाल प्रशासन ने इसे मॉक ड्रिल बताया है. वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर था.
मिर्जापुर में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर कैश वैन से 22 लाख रुपये लूटे, वाहन चालक की मौत
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने 3 लोगो को गोली मार कर कैश वैन से 22 लाख रुपये लूट लिए. कैश वैन चालक की मौत की मौत हो गई.
जौनपुर में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव के खिलाफ ग्राम प्रधान के साथ मारपीट और धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव में जमीनी विवाद सुलझाने गये राजस्व विभाग की टीम व चकबंदी अधिकारियों के सामने पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल हो गया. ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनके परिवार पर जमीन कब्जा करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. मछली शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतर सिंह ने बताया कि मामले में ग्राम प्रधान चंद्रेश गुप्ता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 506 के तहत पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है.
नोएडा में दो युवकों के बीच कहासुनी और मारपीट मामले में युवक की मौत
नोएडा के कस्बा जेवर में एक दुकान पर काम करने वाले दो युवकों के बीच सोमवार रात को आपस में मारपीट हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे के ऊपर लोहे की राड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जेवर में संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी की दुकान है. वहां पर काम करने वाले 32 वर्षीय धीरेंद्र और 35 वर्षीय बनारसी के बीच बीती रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. उन्होंने बताया कि बनारसी ने धीरेंद्र के ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया. इस घटना में धीरेंद्र को गंभीर चोट आई, तथा उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जलभराव वाले इलाकों को साफ करने की व्यवस्था की गई है और पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
#WATCH | Lucknow: "The government is working in the heavy rainfall affected areas. The arrangements to de-clog waterlogged areas have been made and food is being provided to the victims. CM has called for meetings. Hospitals and the electricity board have been put on alert," says… pic.twitter.com/50IKImoUcF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
यूपी कैबिनेट की बैठक सीएम योगी अध्यक्षता हुई, 16 प्रस्तावों पर मुहर लगा
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh cabinet meeting was held today, CM Yogi Adityanath chaired the meeting. https://t.co/OdjSwB8Sev pic.twitter.com/yz5eikG6cI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
गोरखपुर में झाड़ियां में मिला युवती का शव, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के राप्ती नदी किनारे झाड़ी में मिले युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान उर्फ रूपाली के रूप में हुई है. युवती शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली है. विजय चौक पर स्थित साड़ी की दुकान पर काम करती थी. युवती की खोज में जुटे स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद फोटो देख भाई ने युवती की पहचान की है. जिसके बाद भाई ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस में मुकदमा दर्ज कर सर्विस लांस की मदद से मामले की छानबीन में जुड़ गई है. पीपीगंज थाने की पुलिस ने महिला के दो गरीबी युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
मुरादाबाद में बारिश से धान और सब्जी की फसलें बर्बाद, डीएम ने किया निरीक्षण
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: Paddy and vegetable crops damaged and fields filled with water after 3 days of heavy rains.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
District Magistrate Manvendra Singh visits the damaged fields and orders a survey of the situation. pic.twitter.com/1rmMW5lafs
गाजियाबाद में उधार लेन देने को लेकर पथराव और हिंसा के बाद वाहन हुए क्षतिग्रस्त- एसीपी स्वतंत्र सिंह
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Vehicles damaged after stone pelting and violence in the Khoda area of Ghaziabad reportedly, over lending of money.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
ACP Swatantra Singh says, "Afzal lent some money to Dilawar Malik. They had a row over the lending of money which turned… pic.twitter.com/pf52yQjlfu
सीएम योगी ने सभी जिलों के अधिकारियों को बारिश को देखते हुए राहत कार्य पहुंचाने का निर्देश दिया
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath directs all officers across districts to regulate relief work in the wake of rainfall. He directs them to distribute compensation at the earliest to the affected people. The CM also told them that effective arrangements be made for the release of… pic.twitter.com/pbAw0zn63l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
सीएम योगी ने कैबिनेट की बुलाई बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
सीएम योगी के अध्यक्षता में लोकभवन मे सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान खरीद नीति को भी मंजूरी मिल सकती है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
Uttar Pradesh cabinet meeting to be held today at 11 am, CM Yogi Adityanath to chair the meeting.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
यूपी के 240 मदरसों की मान्यता रद्द की जाएगी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी सूची
यूपी के 240 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने मदरसा शिक्षा परिषद को सूची भेजी है. जिन 240 मदरसों की मान्यता रद्द करनी है उनमें पढ़ने के लिए छात्र ही नहीं हैं. मदरसों ने खुद की मान्यता खत्म करने के लिए पत्र भेजा था. मदरसे में कम से कम 150 छात्रों का होना अनिवार्य है. इस सूची में मऊ, अंबेडकरनगर, लखनऊ और अमरोहा के मदरसे शामिल हैं.
यूपी परिवहन निगम की बसें यात्री कम होने पर नहीं होंगी संचालित, प्रबंध निदेशक ने जारी किया आदेश
यूपी परिवहन निगम की बसें यात्री कम होने पर संचालित नहीं होंगी. प्रबंध निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं. रात में 25 और दिन में 35 यात्रियों का बस में होना अनिवार्य है.
बारिश के चलते बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल आज भी बंद रहेंगे
Uttar Pradesh | All schools from pre-primary to class 12 to remain closed today, 12th September in the wake of inclement weather conditions in Barabanki and Lakhimpur Kheri districts and a weather warning by IMD. pic.twitter.com/O9G8h0QpND
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
कानपुर में मर्केंटाइल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
कानपुर में मूलगंज थाना क्षेत्र के परेड पर बनी मर्केंटाइल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग के अंदर बने कई गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची लगभग आधा दर्जन फायर विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है. आग लगने से लाखों के नुकसान की संभावना है.
एसजीपीजीआई में नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों को आज प्रशस्ति पत्र वितरित किया जाएगा
एसजीपीजीआई में नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे. यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से 12.30 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज भी सुनवाई की संभावना नहीं
मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में वकीलों की हड़ताल की वजह आज भी सुनवाई की संभावना नहीं है. गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट में गैंगस्टर मामले में सुनवाई होनी है.
मदरसा नियमावली संशोधन पर आज बोर्ड की बैठक में लेगेगी मोहर
यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में आज मदरसा नियमावली 2016 संशोधन पर मोहर लगेगी. साथ ही मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण और मृतक आश्रित की नौकरी पर भी मोहर लग सकती है. बोर्ड की बैठक में कई और बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. गैर मान्यता मदरसों को मान्यता दिए जाने, हज से लौटे मदरसा शिक्षकों के वेतन कटौती और मदरसा फैज-ए-आम में हुई अवैध नियुक्तियों पर चर्चा होगी. बता दें कि मदरसा बोर्ड चेयरमैन और सदस्यों में तालमेल नहीं है. इसलिए बैठक 2 बार स्थगित हो चुकी है.
Uttar Pradesh | Madarsa Board to hold a meeting today, Madarsa Rules Amendment likely to be passed in the meeting.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023