समाजवादी पार्टी ने घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यह सीट सपा के टिकट पर जीते पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई है. यहां से अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में दारा सिंह चौहान का लड़ना तय माना जा रहा है. घोसी में मतदान 5 सितंबर और मतगणना 8 सितंबर को होगी.
कन्नौज में सांसद सुब्रत पाठक ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल जी संसद में आते है तो अच्छा लगता है. वे 50 वर्ष क्रॉस कर चुके हैं. मगर, माता जी की नजर में वह 4-5 साल के बच्चे है. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री की तैयारी में हैं. मगर, हम उनकी बरात जाने की तैयारी में है.
समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते प्रदीप तिवारी, पीडी तिवारी और ब्रजेश यादव को निष्कासित किया है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी टीम की घोषणा कर दी है. इसमें कुल 182 लोग शामिल हैं. अयोध्या के जयशंकर पांडे को महासचिव, बलराम मौर्या को सदस्य और हाजी फिरोज खान गब्बर को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है.
यूपी फार्मेसी कोर्स के लिए पंजीकरण अथवा कोई अन्य तरह की सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई है. जिन छात्रों ने 27.01.22 से पहले ऑफलाइन आवेदन किया था, अगर वो अभी भी लंबित है तो अब उन्हें नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है। pic.twitter.com/ebEsBFwVsO
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 13, 2023
राजधानी लखनऊ में बीच सड़क पर महिला के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. राजभवन के गेट नम्बर 13 के पास डिलीवरी हुई. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला रिक्शा से अस्पताल जा रही थी. तबियत बिगड़ने पर उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. रास्ते से गुजर रही अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची एंबुलेंस बुलाई गई. हालांकि सूचना के एक घंटे से बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जानकारी की है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी सरकार होती है, वहां सब बर्बाद हो जाता है. कैसी बातें करते हैं ये लोग? आपके प्रधानमंत्री को कुछ नहीं दिखता. मणिपुर मुद्दे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और जनता बाकी सब जानती है.
प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने रविवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया. 1500 फीट लंबा तिरंगा लेते हुए रैली में शामिल छात्र शहीद पथ के समानांतर होते हुए बीबीएयू पहुंचे. बीबीएयू के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शहीदों के परिजनों व पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर से अभियान की शुरुआत की है. सीएम ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी भी ली.
#WATCH उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/SwVMCgwPr8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि देवाधिदेव महादेव की परम भक्त, आदर्श प्रशासक, महान वीरांगना, देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. नारी सशक्तीकरण, सुशासन एवं धार्मिक-सामाजिक विकास में अपने विशेष योगदानों के लिए वे सदैव याद की जाएंगी.
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम 15 अगस्त को सर्वे नहीं करेगी. स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस-प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा है. इस वजह से इस दिन सर्वे नहीं कराने का निर्णय किया गया है. वहीं 16 अगस्त से फिर पहले की तरह सर्वे कराया जाएगा. इसके साथ ही सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार को सर्वे का काम सुबह 10:30 बजे के बाद ही शुरू करने का निर्णय किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की समस्या सुनेंगे. वह मोतीराम अड्डा में आज विशाल वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे. करीब 1.23 लाख वर्गफीट में ये वेयरहाउस बनाया गया है.वेयरहाउस की परियोजना में 30 करोड़ का निवेश हुआ है. परियोजना से करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. मेसर्स श्री एसोसिएटस की तरफ से वेयरहाउस बनवाया गया है.