UP News : कल सीएम योगी द्वारा ध्वजारोहण के तत्काल बाद पूरे शहर में एक साथ होगा राष्ट्रगान
UP News in Hindi: यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
देश भक्ति के नारों से गूंजा बरेली, मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण की ली शपथ
बरेली में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संजय कम्यूनिटी हॉल और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड लिमिटेड इंडस्ट्रीज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यहां देश भक्ति के गीतों के साथ ही हिंदुस्तान और भारत माता की जय के नारों से हॉल गूंज गया. संजय कम्युनिटी हॉल में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईजी राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत तमाम अफसर मौजूद रहे.
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आगरा में बीजेपी ने निकला मौन जुलूस
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 अगस्त के दिन को काला दिवस के रूप में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के नाम से मनाया गया. इस दौरान आगरा के शहीद स्मारक पार्क में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही शहीद स्मारक पार्क से दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की मूर्ति तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मौन होकर मार्च निकाला और भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.
भाजपा के सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. साथ ही भाजपा के तमाम विधायक और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया की 14 अगस्त 1947 को देश के दो टुकड़े कर दिए गए. यह देश के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण था. जिस देश में हर वर्ग हर जाति और हर धर्म के लोग रहते हैं उन सभी को अलग कर दिया गया. इतने बड़े राष्ट्र के टुकड़े कर दिए गए. लेकिन बड़े-बड़े नेता इस दौरान मौन रहे. 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी तो मिली लेकिन इस आजादी के लिए तमाम शहीदों ने स्वतंत्रता सेनानियों ने और तमाम लोगों ने अपनी जान तक गवा दी. इस आजादी को पूरी तरह से रक्त रंजित कर दिया गया. आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं वह हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत है. लेकिन कुछ लोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए देश के दो टुकड़े कर दिए. आज उन्हें शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही है.
पूर्व ऊर्जा मंत्री और मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि देश के हर वर्ग समाज और धर्म के व्यक्ति को उसे हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए. जिसने इस आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जाने कितने लोगों की जान चली गई. कितनी महिलाओं का सुहाग उजड़ गया और उनकी कोख सूनी हो गई. इसके बाद हमें यह आजादी मिली. 14 अगस्त 1947 को अगर देश का विभाजन न होता तो यही आजादी हर्षोल्लास की आजादी होती
शहीद स्मारक में विभाजन विधि का स्मृति दिवस पर आयोजित की गई. प्रदर्शनी का सांसद एसपी सिंह बघेल और विधायक श्रीकांत शर्मा ने अवलोकन किया. साथ ही शहीद स्मारक पार्क से दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की मूर्ति तक मौन जुलूस भी निकाला गया.
आगरा में सर्राफा व्यवसायी को कोरियर में आई नकली चांदी, केस दर्ज
आगरा में एक शख्स के साथ कोरियर कंपनी ने ठगी कर ली. सर्राफा व्यवसायी ने असली चांदी के आभूषण कोरियर कंपनी द्वारा भेजे थे लेकिन दूसरी तरफ से पेमेंट के नाम पर नकली चांदी के टुकड़े सर्राफ को मिले. जिसके बाद सर्राफ ने कोरियर कंपनी के खिलाफ आगरा में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार आगरा की किनारी बाजार में सिद्धिदात्री ज्वेलर्स के मालिक पंकज अग्रवाल ने बताया कि उनके पास केतन सोनी नाम के व्यक्ति का फोन आया था. उसने बताया कि वह अहमदाबाद के कृष्ण ज्वेलर्स फर्म से बोल रहा है उसे आभूषण खरीदने है.
फर्म के बारे में जानकारी न होने के कारण पंकज अग्रवाल ने बिना एडवांस पेमेंट के माल भेजने से इनकार कर दिया. इस पर केतन सोनी ने किनारी बाजार में पीतांबरा एक्सप्रेस सर्विस कोरियर कंपनी के मालिक राजकुमार सिंह सिकरवार उर्फ राजू का नाम लेते हुए कहा कि वह उन्हें जानते हैं. और उनका मोबाइल नंबर भी दिया. सर्राफ का कहना है कि जब उन्होंने कोरियर कंपनी संचालक राजू से बात की तो उन्होंने पेमेंट करने का भरोसा दिलाया.
सर्राफा व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहली बार में 2.56 लाख के आभूषण कोरियर संचालक अपने माल के बदले चांदी मिल जाने की बात कंफर्म कर दी. तो सर्राफा व्यवसायी ने दूसरी बार में सवा दो लाख रुपए के आभूषण और भेज दिए.
इसके बाद सर्राफा व्यवसायी के पास कोरियर के रूप में पेमेंट आया जब उन्होंने कोरियर को खोला तो उसमें नकली चांदी मिली. जिससे उनके होश उड़ गए. आरोपी केतन सोनी ने अपना नंबर बंद कर दिया. कोरियर कंपनी संचालक राजकुमार ने भी भरोसा देकर धोखा दे दिया. इसके बाद सर्राफा व्यवसायी अहमदाबाद गए तो वहां जिस फर्म का नाम लिया गया था वह भी नहीं मिली. ऐसे में सर्राफा व्यवसायी ने आगरा के थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
शाहजहांपुर में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में शोएब को गोली मार दी गई, जब उसके कंधे पर मासूम बेटी बैठी हुई थी. हालत गंभीर है. इस मामले में तारिक सहित 3 पर FIR दर्ज की गई है. वहीं, 2 आरोपी गिरफ्तार हैं. तारिक के भाई से जिस लड़की की शादी होनी थी, वो शोएब की बीवी बन गई. इसी बेइज्जती में तारिक ने ये वारदात की.
सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ में सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी की कीमत हर व्यक्ति को याद है. आजादी से एक दिन पहले देश को 3 हिस्सों में बंटा गया. सनातन राष्ट्र को विभाजन की ओर ढकेला गया. इतिहास को विस्मृत कर समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम शामिल होने सीएम योगी पहुंचे आईजीपी
सीएम योगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम शामिल होने होने के लिए आईजीपी पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी कार्यक्रम में मौजूद है.
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने दारा सिंह चौहान के नाम का किया ऐलान
भाजपा ने घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि प्रदेश नेतृत्व ने उनके नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी. लेकिन आधिकारिक तौर पर सोमवार को उनके नाम की घोषणा की गई. ये सीट सपा विधायक के तौर पर उनके इस्तीफे से खाली हुई है.
मायावती बोलीं, 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप में पीछे छूटे जनहित के मुद्दे
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा, राजस्थान और छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित है? उन्होंने कहा कि भाजपा-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है. लेकिन, इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे बन चुके है. बसपा इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है, जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं. पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा परिणाम हासिल करेगी.
लिफ्ट में फंसने से हादसे रोकने को योगी सरकार लाएगी अधिनियम
प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने कहा है कि कई बाहर लिफ्ट के अंदर फंसने से दुर्घटनाएं हुई हैं. ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनेगा. अगले विधानसभा सत्र में लिफ्ट एवं एक्सीलेटर अधिनियम लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष तिरंगा फहराने को लेकर भी बयान देता है. भगवान विपक्ष को सद्बुद्धि दे.
कन्नौज में सीओ सिटी की कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंदा, चार गंभीर
कन्नौज में सीओ सिटी की तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया. हादसे में ई-रिक्शा के ड्राइवर ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद सीओ सिटी का ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. चार लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया.
सभी मदरसों में ध्वाजारोहण और राष्ट्रगान गाने के निर्देश, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने लिखा पत्र
यूपी के सभी मदरसों में 15 अगस्त ध्वजारोहण और राष्ट्रगान गाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही तिरंगा यात्रा के साथ ही सेल्फी विद तिरंगा अभियान चलाने को भी कहा गया है. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विभाग के निदेशक को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा है.
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds 'janata darshan' on Gorakhnath Temple premises in Gorakhpur. pic.twitter.com/0zLK5hLuzq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
ट्विटर पर डीपी बदलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं का हटा ब्लू टिक
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्रियों और अन्य लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. इसकी काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि यूजर्स की तस्वीर हटने पर ब्लू टिक खुद हट जाने का नियम है. हालांकि, कंपनी जल्द ही उन सभी अकाउंट को उनका ब्लू टिक वापस कर देगी, जिन्हें डीपी बदलने के बाद हटाया गया है.
नोएडा के सेक्टर 88 में प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में आग, दमकल टीम ने पाया काबू
यूपी में नोएडा के सेक्टर 88 में एक निजी कंपनी के कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलती ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire broke out at a private company in Noida Sector 88. The fire was doused by fire tenders. No injuries or casualties reported.
(Video Source: Chief Fire Officer, Noida) pic.twitter.com/SjPALMJ7FU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
भाजपा आज मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, सीएम योगी कार्यक्रम में होंगे शामिल
भाजपा 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारों को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके पर पार्टी ने प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि देश का बंटवारा इतिहास में सबसे दर्दनाक घटना थी. इस विभाजन से लाखों लोगों ने अपनों को खोया उन्हें क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका का दंश झेलना पड़ा. इस मौके पर राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
वाराणसी में करपात्र प्राकट्योत्सव 16 अगस्त से, 42 हजार से ज्यादा दीप किए जाएंगे प्रज्वलित
वाराणसी में 116वें करपात्र प्राकट्योत्सव पर पंच दिवसीय आयोजन होंगे. आयोजन के दौरान करपात्री जी महाराज के प्रकट होने से लेकर अब तक के दिन के बराबर 42340 दीप जलाए जाएंगे. धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि इस बार 16 से 20 अगस्त तक करपात्र प्राकट्योत्सव के आयोजन होंगे. 16 अगस्त को स्कूल बच्चों की लेखन और भाषण प्रतियोगिता होगी. 17 अगस्त को करपात्र दीपावली मनाई जाएगी. 18 अगस्त को प्राकट्य दिवस पर करपात्र रत्न अलंकरण समारोह होगा. 19 अगस्त को वसंत पूजन होगा.
उत्तर प्रदेश के 10 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना के लिए गृहमंत्री का पदक देने की घोषणा की गई है. इनमें गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी अहमद मुर्तजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे की विवेचना करने वाले एटीएस के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा और उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह भी शामिल हैं. अदालत ने अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई थी.
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ अफसर व एएसपी पूर्णेंदु सिंह को भी गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने गोंडा में क्षेत्राधिकारी रहने के दौरान दहेज हत्या के मामले की विवेचना की थी. बाद में अदालत ने अभियुक्त को साढ़े आठ साल की सजा सुनाई थी. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार रेड्डी ने बदायूं में तैनाती के दौरान हत्या के मामले की विवेचना की, जिसमें अभियुक्त को फांसी हुई थी. पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने रायबरेली में तैनाती के दौरान बलात्कार के बाद हत्या के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को फांसी की सजा हुई थी. निरीक्षक पतिराम यादव ने लखनऊ में तैनाती के दौरान बलात्कार के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को उम्रकैद हुई है. उप निरीक्षक मनोज कुमार ने भदोही में तैनाती के दौरान हत्या और बलात्कार के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को उम्रकैद की सजा हुई थी. निरीक्षक विपिन कुमार सिंह ने रायबरेली में तैनाती के दौरान हत्या के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को उम्रकैद हुई थी. निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने सोनभद्र में तैनाती के दौरान हत्या के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को फांसी की सजा हुई थी. निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने गाजियाबाद में तैनाती के दौरान दुष्कर्म के मामले की विवेचना की थी, जिसमें अभियुक्त को उम्रकैद हुई थी.