UP Breaking News: सपा नेता के भतीजे ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 11:14 PM
an image
सपा नेता के भतीजे ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव के भतीजे अभय यादव ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.अंदर से दरवाजा बंद होने पर मां शोर मचाया तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और तुरंत कार से लेकर रीजेंसी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.बता दे कि मृतक के पिता सुभाष यादव ने भी गोली मारकर आत्महत्या की थी. शुक्रवार को अभय ने भाई शिवम के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी.घटना की सूचना पाकर एसीपी कर्नलगंज और नवाबगंज पुलिस फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

8 साल पहले पिता ने भी गोली मारकर की थी आत्महत्या

बताते चलें कि कल्याणपुर इंद्रा नगर में रहने वाले दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव सपा से पूर्व विधान परिषद सदस्य और कानपुर देहात में जिलाध्यक्ष रहे हैं. लखनपुर में उनके बड़े भाई सुभाष यादव रहते थे.उन्होंने वर्ष 2015 में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनके परिवार में पत्नी रेखा, बेटा शिवम बेटी सौम्या है.शुक्रवार को रेखा पहली मंजिल पर पूजा कर रही थी और 19 वर्षीय छोटा बेटा आलोक अपने कमरे में था.तभी पूजा के दौरान उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह आलोक के कमरे में पहुंची लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर उन्होंने शोर मचाया तो कर्मचारियों ने रोशनदार से देखा तो आलोक बेड पर पड़ा था. तुरंत उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहां रिवाल्वर पड़ी हुई थी और आलोक से खून से लथपथ पड़ा था.

राजकीय आईटीआई में 200 युवाओं को मिला जॉब आफर

राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में आयोजित कैंपस ड्राइव में 600 अभ्यर्थियों प्रतिभाग किया गया. जिसमें से 200 अभ्यर्थियों को कम्पनियों 13600 रुपये प्रतिमाह के वेतन व अन्य सुविधाओं पर जॉब के ऑफर दिये गये. जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये हैं, उन्हें 21 जुलाई को होने वाले वृहद रोजगार मेले में मौका मिलेगा. लखनऊ कैंपस ड्राइव का उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर हाथ को काम देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने अभ्यर्थियों को मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किय. ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान भी इस मौके पर मौजूद थे.

Up breaking news: सपा नेता के भतीजे ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 3
निकाह के 2 घंटे बाद दूल्हे ने दुल्हन से बोला तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

आगरा में तीन तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें निकाह के 2 घंटे बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. दहेज में कार और ज्यादा जेवर की मांग करने वाले दूल्हे की जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसने दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया. दूल्हे के परिवार वालों ने भी दूल्हे का ही साथ दिया और शादी छोड़कर चले गए. लड़की के घरवाले हाथ जोड़कर काफी मिन्नतें करते रहे लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. जिसके बाद आखिरकार लड़की के घरवालों ने ताजगंज थाने में दूल्हा पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पीएम आवास ग्रामीण में यूपी को मिला अतिरिक्त 1.44 लाख घरों का कोटा

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण लोगों को अधिक घर मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएम योगी द्वारा की गई पहल रंग लाई है. केंद्र सरकार ने सीएम योगी की अपील पर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अतिरिक्त 1,44,220 घरों का कोटा आवंटित किया है. इस तरह तैयार आवासों में राज्य का कुल कोटा 21,68,574 पहुंच जाएगा. सीएम योगी ने 18 मई 2023 को केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय को अतिरिक्त आवास लक्ष्य आवंटित करने का निवेदन किया था. सीएम योगी की इस पहल पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रदेश सरकार के ग्राम विकास विभाग को पत्र लिखकर अनुमोदन की जानकारी दी है.

अल्ट्रासाउंड के लिए महिलाओं को मिल रही एक महीने बाद की डेट

आगरा के लेडी लॉयल अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती है. रोजाना 60 से 70 महिलाएं अपना अल्ट्रासाउंड कराने आती है. ऐसे में महिलाओं को करीब 10 से 15 दिन और महीने भर से ज्यादा तक की तारीख मिलती है. वही शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड विभाग में तैनात डॉ एके स्याल न्यायालय में तारीख पर चले गए. जिसकी वजह से अल्ट्रासाउंड कराने आने वाली महिलाओं को नई तारीख लेकर वापस जाना पड़ा.

पुलिस चौकी में सो गया सिपाही,  राइफल चोरी,  निलंबित

अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात दीवानी न्यायालय की पुलिस चौकी परिसर में सिपाही को नींद आ जाने पर उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया गया. वहीं, सर्विस राइफल के मैगजीन के कारतूस चोरी कर राइफल को छुपा दिया गया. सिपाही के जागने पर पुलिस चौकी में अफरा – तफरी मच गई. बाद में चौकी प्रभारी द्वारा राइफल को बरामद किया गया और आरोपी को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, हालांकि इस घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपी को जेल भेजा दिया है. वहीं लापरवाही करने वाले कांस्टेबल विशाल और दारोगा उदयवीर को निलंबित कर दिया गया है.

पौधे लगाने के साथ ही इनका संरक्षण भी कर रही योगी सरकार, हर पौधा होगा जियोटैग

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान के 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाना है. नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में वृक्षारोपण के लिए 34.97 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके अंतर्गत 22 जुलाई को लगभग 85 प्रतिशत पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करना है, जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन शत-प्रतिशत पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती होंगे प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी

प्रदेश में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जायेगा. प्रदेश के विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती प्रकिया शीघ्र शुरू हो जाएगी. इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 02 प्रतिशत आरक्षित रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए गये है.

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती नियमावली-2022 में दी गई व्यवस्था के अनुसार 02 प्रतिशत रिक्तियों को खिलाड़ियों के माध्यम से भरे जाने के लिए आरक्षित किया गया है. खेलों के प्रति युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिये आवश्यक है कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाये. खिलाड़ियों को सरकारी सेवा का अवसर मिलने से खेल एवं खेल संस्कृति को विकसित करने के साथ खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा.

ज्ञानवापी सर्वे केस में बड़ी खबर, मुस्लिम पक्ष ASI सर्वे के लिये तैयार, फैसला रिजर्व

ज्ञानवापी सर्वे केस में हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया है. 21 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा. उधर यह भी खबर है कि मुस्लिम पक्ष भी ASI सर्वे के लिये तैयार है. मुस्लिम पक्ष के वकील तौहीद खान ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है. ओरल एविडेंस के बाद ASI सर्वे की बात कही जा रही है.

मेरठ पहुंचे सीएम योगी, कांवड़ियों पर की फूल की वर्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच गये हैं. दिल्ली-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों को बेहद खास अहसास की अनुभूति हुई, क्योंकि स्वयं सीएम योगी द्वारा उनपर पुष्प वर्षा की गई. सीएम योगी सीधे सहारनपुर से दिल्ली-मेरठ हाइवे पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों की तादात में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से पुष्प बरसाए. सीएम के लिए यहां पर विशेष मंच बनाया गया था, जिस पर खड़े होकर उन्होंने पुष्प वर्षा की. सीएम को अपने बीच पाकर कांवड़ियों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया.

बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उन्होंने भी सीएम योगी का अभिनंदन किया। इस बीच शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष भी सुनाई दिया। सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर को मेरठ के आसमान से शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

Up breaking news: सपा नेता के भतीजे ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 4
सहारनपुर में CM योगी बोले- सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के लिए कर रही काम

सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुंचें. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से काम हो रहा है. पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाइ जा रही है. जनहानि होने पर 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही कांवड़ यात्रियों के लिए भी सुविधाएं मुहैया करवाइ जा रही है.

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश

प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में तीनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों की कोर्ट में पेशी वीसी के जरिए हुई. सीजेएम कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए केस को सत्र न्यायालय को ट्रांसफर किया है. आपको बता दें कि कल एसआईटी ने इस मामले में कोर्ट में 2056 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी.

कन्नौज में एयरफोर्स में तैनात कर्मचारी के घर से लूट, नशीला पदार्थ सुंघाकर दी वारदात को अंजाम

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली के सूलन पुर में एयरफोर्स में तैनात कर्मचारी के घर से लूट का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने कर्मचारी की पत्नी और मां को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने 1 लाख की नगदी और डेढ़ लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जाते वक्त पत्नी और मां को घर में बंद कर दिया.

लखनऊ में प्लास्टिक फैक्ट्री मे लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की टीम ने पाया काबू

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर J में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक आगजनी में लाखों के नुकसान की आशंका है.

सम्भल में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 किशोरों की मौत

सम्भल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 किशोरों की मौत हो गई. दो किशोरों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों किशोर गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे.

सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, 2 घायल

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सोननदी पुल पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार की पत्नी और एक बच्चा घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर पति पत्नी और 3 बच्चे सवार थे. घायलों गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.

रायबरेली के विद्यालय में जहरीला जंतु मिलने से हड़कंप

रायबरेली के कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में जहरीला जंतु मिलने से हड़कंप मच गया. शिक्षकों सहित नौनिहालों में दहशत का माहौल फैल गया. सूचना पर कई घंटों के बाद वन विभाग की टीम पहुंची.

बस्ती और ललितपुर में करंट लगने से दो लोगों की मौत

यूपी के बस्ती और ललितपुर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. बस्ती में एक ओर हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजूदर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम से लोहे की पाइप उतारते समय हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी ओर ललितपुर में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला खांदी के मजरा गडलयाना का है.

बस्ती में डीजे की तेज ध्वनि से कांवरिया हुआ बेहोश, इलाज के दौरान मौत

बस्ती में डीजे की तेज ध्वनि से कांवरिया बेहोश हुआ. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तेज़ ध्वनि के चलते हृदय गति रुकने से मौत हुई है. बता दें घटना हरैया थाना क्षेत्र के बड़हर कला पास की है.

लखनऊ में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

लखनऊ में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.,दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. बता दें मामला लखनऊ में गुडंबा थाना क्षेत्र का है.

शिवपाल यादव से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात. करीब एक घंटे तक चली दोनों नेताओं की मुलाकात. शिवपाल के आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे थे. प्रदेश कार्यकारिणी की सूची को लेकर दोनों में बात हुई. शिवपाल के करीबियों को भी सूची जगह. सपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी का जल्द ऐलान होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, लिखा- धोखा, धोखा, धोखा!

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है. स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि धोखा, धोखा, धोखा! सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास का नारा महा धोखा. जिस-जिस ने दिया सरकार का साथ, उस-उस के विश्वास का कर दिया कत्लेआम. छात्रो-नौजवानों ने दिया साथ तो कर दिया सबको बेरोजगार. दलितों-आदिवासियों-पिछड़ो ने दिया साथ तो आरक्षण का कर दिया बंटाधार, जंगलराज व अपमान का हो रहे शिकार. देश की जनता ने दिया साथ तो झेल रहे हैं महंगाई की मार. किसानों ने दिया साथ तो किसान हुआ तबाह, यदि कुछ बचा-खुचा, तो छुट्टा जानवरो ने कर दिया सत्यानाश. अब GST मामलों की जांच ED को सौंपकर कर दिया व्यापारियों पर वार. देश के साथ कितना घिनौना मज़ाक कि सरकार ने डाला बेच कई राष्ट्रीय सम्पत्ति व विभाग. अभी तो बेचा- सारे बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, सभी रेलवे स्टेशन, कई दर्जन ट्रेने व LIC जैसे बड़े संस्थान. आगे गलती करोगे तो ये बेच देंगे भारत देश महान?

कौशांबी में कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

कौशांबी में कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी. साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. सैनी थाना इलाके के कछुवा मोड़ की घटना है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग आज,  सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. चंद्रयान 3 को आज श्रीहरिकोटा स्थित केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने कहा कि इसरो एक स्वर्णिम इतिहास रचने जा रहा हैं.

सीएम योगी ने किया आम महोत्सव का उद्घाटन

सीएम योगी ने आज आम महोत्सव का उद्घाटन किया. इस महोत्सव में करीब 725 वेरायटी के आम का प्रदर्शन किया जाएगा. 14 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक यह महोत्सव चलेगा.

लखनऊ में वाहन चोरी के गैंग का खुलासा, 6 वाहन चोर और कबाड़ी गिरफ्तार

लखनऊ के वजीरगंज में वाहन चोरी के गैंग का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने 6 वाहन चोर और कबाड़ी को गिरफ्तार किया. चोरी की 2 दर्जन के करीब बाइक बरामद हुई. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद में औद्योगिक क्षेत्र में भरा पानी, फैक्ट्रियों को किया गया बंद

गाजियाबाद में सिग्नेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में पानी भर गया है. इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों को बंद किया गया. इलाके में पानी भरने पर सभी फैक्ट्रियों को बंद किया.

हरदोई में बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत

हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम अनीश सिंह (26) अपने गांव के महेंद्र (55) और गोधन (40) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच, लखनऊ की ओर से आ रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में महेंद्र और गोधन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद में लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में बाढ़ का कहर

गाजियाबाद में लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में बाढ़ का कहर. गांव में पानी भरने के बाद खुले आसमान में गुजरी रात. पुस्ते पर गांव के लोगों ने बिताई अपनी रात. कल शाम से ही भूख से तड़प रहे हैं लोग बाग. गाजियाबाद के लोनी ट्रोनिका सिटी क्षेत्र का मामला.

नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ा

नोएडा के सेक्टर 135 में यमुना का जलस्तर बढ़ा. इलाके में 10 फिट से ज्यादा बाढ़ का पानी मौजूद. बोट, ट्रैक्टर,JCB, ट्रक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. पानी में 10 से ज्यादा लोग फंसे होने की जानकारी. लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.

सम्भल में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश

सम्भल में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. डीएम ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया है. लगातार हो भारी बारिश को लेकर आदेश जारी किया गया है.

बिजनौर में नदी के पानी में बह गई मैजिक गाड़ी, चार की मौत

बिजनौर में टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चार लोगों की जान चली गई. मैजिक सवार एक शख्स अपनी पत्नी, दो बच्चों और बहन को दवाई दिलाकर घर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे बह रही नदी के पानी में मैजिक गाड़ी बह गई. चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी डूबने से पत्नी और बहन की मौत हो गई. जबकि दोनों बच्चो के शव लापता हैं, जिसकी तलाश जारी है.

बरेली में बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौत

बरेली में बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भेजा गया. बता दें पूरी घटना भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है.  

मेरठ में कांवड़ियों ने मुस्लिम युवक को जमकर पीटा

मेरठ में कांवड़ियों ने मुस्लिम युवक को जमकर पीटा. कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की. युवक पर थूककर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बमुश्किल युवक को छुड़ाकर हिरासत में लिया. पुलिस ने कांवड़ियों के जत्थे को समझाकर रवाना किया. बता दें मामला मेरठ कंकरखेड़ा थाना NH 58 का है.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रात में 13 उड़ानें शुरू

लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रात में 13 उड़ानें शुरू हुईं. रनवे की मरम्मत के बाद रात की उड़ानें शुरु हुई. बैंकॉक, दुबई की अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों समेत 13 उड़ानें मुम्बई, पटना, बेंगलुरु,दिल्ली के लिए रात में भी उड़ानें मुम्बई की 4, दिल्ली की 3 उड़ानें रात में आवाजाही करेंगी .इंडिगो की दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु की उड़ानें शामिल हैं.

सुल्तानपुर में तालाब में डूबकर युवक की मौत

सुल्तानपुर में तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में  कोहराम मच गया. बता दें पूरी घटना देहात कोतवाली के बिकवाजित की है.  पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कन्नौज में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग झुलसे

कन्नौज में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोग झुलस गए. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों लोग मूंगफली की कटाई करने जा रहे थे. बता दें पूरी घटना ठठिया थाना क्षेत्र के हीरापुर्वा गांव की है.

लखनऊ में आज से नगर सफाई महाअभियान की शुरूआत

लखनऊ में आज से नगर सफाई महाअभियान की शुरूआत. शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शुरुआत करेंगे. सुबह 8 बजे नगर सफाई महाअभियान की शुरुआत. आशियाना के सेक्टर डी के नेबरहुड पार्क में आयोजन.

Exit mobile version