UP Breaking News Live: उप्र में सरकार बे-लगाम हो गई : अखिलेश

UP Breaking News Live Updates in Hindi: आज़म खां पर हो रही आईटी कार्रवाई पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले-इंसानियत से इंसान जीने नहीं दे रहा है. आजम खान के साथ ज्यादती और जुल्म हो रहा है. मेरा आज़म खान से गहरा नाता है. आवाज उठाने के लिए हर समय तैयार हूं. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 9:59 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: आज़म खां पर हो रही आईटी कार्रवाई पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले-इंसानियत से इंसान जीने नहीं दे रहा है. आजम खान के साथ ज्यादती और जुल्म हो रहा है. मेरा आज़म खान से गहरा नाता है. आवाज उठाने के लिए हर समय तैयार हूं. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

उप्र में सरकार बे-लगाम हो गई : अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे उप्र में बिजली की समस्या इतनी है कि मंत्री को देखते ही जनता ने शिकायत का पिटारा खोल दिया. बत्ती के प्रश्न पर माननीय की ही बत्ती गुल हो गयी. वो टालते हुए निकल लिए. इसे कहते हैं ‘पतली गली पकड़ना’. भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायक इसीलिए जनता के बीच जाने से डरते हैं, हर मंत्रालय की लगाम एक हाथ में है और उस एक हाथ की लगाम कहीं दूर किसी और के हाथ में है. इसी चक्कर में उप्र में सरकार बे-लगाम हो गयी है.

महाराजगंज, महाराजगंज जनपद में एनआईए और पुलिस की टीम में फरेंद्र स्थित एक युवक के घर पर छापेमारी कर लोगों से पूछताछ की है युवक का तार अलीगढ़ से जुड़े होने का मामला सामने आया है. पुलिस और एनआईए के छापेमारी में मौके पर युवक नहीं मिला है इसलिए उसे कोर्ट के नोटिस के आधार पर लखनऊ हाजिर होने के लिए बुलाया गया है. एनआईए की टीम में फरेंद्र स्थित उसके मकान से युवक का लैपटॉप और कुछ जरूर वस्तुओं को साथ ले गई है.

लखनऊ की एनआइए स्पेशल कोर्ट ने दो आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाई

लखनऊ की एनआइए स्पेशल कोर्ट ने दो आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाई है. एनआइए कोर्ट ने हत्या, साजिश और देशद्रोह के मामले में आतिफ, मुजफ्फर और फैसल नाम के आतंकवादियों को गुरुवार को सजा सुनाई. एक रिटायर्ड टीचर की हत्या का आरोप भी इन पर था.

हापुड़ में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का केस दर्ज

हापुड़ में पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का केस दर्ज किया. बच्चों के हाथ से राखी उतारकर फेंकने का भी आरोप है. इस मामले में परिजनों ने स्कूल पहुंवकी किया हंगामा. रक्षा बंधन से अगले दिन का मामला है. सेंट एंथनी सर सेकेडरी स्कूल का है मामला

ज्ञानवापी मामले में जिला न्यायालय ने एएसआई को एक सूची तैयार करने के दिए आदेश : वकील 

ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी कहते हैं, "आयोग की कार्यवाही या एएसआई सर्वेक्षण के दौरान पाए जाने वाले ऐतिहासिक साक्ष्य या किसी अन्य साक्ष्य के उद्देश्य से दायर सभी आवेदनों पर, वाराणसी जिला न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को एक सूची तैयार करने और सभी वस्तुओं को संरक्षित करने का निर्देश दिया है, जिसका ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के दौरान ऐतिहासिक महत्व है । अदालत ने अदालत और जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष एक सूची की एक प्रति पेश करने का भी आदेश दिया है"

लखनऊ के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में अस्पताल में सिलेंडर उतारते वक्त हादसा हुआ. इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों अस्पताल में सिलेंडर पहुंचाने आए थे. बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों के हाथ पैर कट गए. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.

एनआईए की टीम ने आजमगढ़ में संदिग्धों की तलाश में की छापेमारी

एनआई की टीम ने गुरुवार को आजमगढ़ में दो संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की. इन दोनों पर देश विरोधी ग​तिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है. बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध लखनऊ में पढ़ाई करते हैं. फ्रेंड्स कॉलोनी में एनआईए की टीम ने इनके घर पर छापेमारी की. आरोपी के पिता से दो घंटे पूछताछ की गई.

अलीगढ़ में NIA की टीम की छापेमारी जारी, डॉ फैसल खान से कर रही पूछताछ

अलीगढ़ में डॉ फैसल खान से आतंकी कनेक्शन का इनपुट मिलने के बाद उनके घर में NIA टीम की छापेमारी की जा रही है.

सपा नेता आजम खां के आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

हापुड में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक समिति गठित की

लखनऊ में NSG कमांडो और यूपी पुलिस का ऑपरेशन 'गांडीव-वी' देखने पहुंचे सीएम योगी

वाराणसी के पैथोलॉजी सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का समान व नगद जलकर राख

वाराणसी के नदेसर क्षेत्र के पीसीएफ प्लाजा कॉम्प्लेक्स में स्थित एक पैथोलॉजी में आग लग गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, प्रथम दृष्टया इसकी वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की विधान परिषद् सीट को प्रमुख सचिव ने ने रिक्त घोषित किया

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की विधान परिषद सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. दिनेश शर्मा को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया था, जिसके बाद विधान परिषद के प्रमुख सचिव ने अधिसूचना जारी कर उस सीट को रिक्त घोषित कर दिया है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का वाराणसी दौरा आज

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज शाम 3:30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. यहां काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे.

लखनऊ में तेज़ रफ़्तार कार ने मासूम बच्ची को रौंदा, मौत

लखनऊ में कैसरबाग के सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में तेज़ रफ़्तार कार ने मासूम बच्ची को रौंदा दिया. हादसे में सृष्टि नाम की 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, कार सवार रौंदने के बाद मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने कैसरबाग चौराहे पर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी व पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करके शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. पोस्टर्माटम हाउस में परिजन भी मौजूद हैं.

बांदा में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर 2 लाख नगद और जेवरात लूटे

बांदा में गिरवां थाना के बांसी देवरार गांव के पास बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर 2 लाख नगद और लाखों के गहने लूट लिए. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए 5 टीमों को लगाया गया है.

लखनऊ में NSG कमांडो और यूपी पुलिस का ऑपरेशन 'गांडीव-वी' जारी

लखनऊ में NSG कमांडो और यूपी पुलिस का ऑपरेशन 'गांडीव-वी' जारी है. आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद NSG और यूपी पुलिस की संयुक्त मॉकड्रिल सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये जारी है. आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए सुबह 7 बजे से जारी संयुक्त मॉकड्रिल 9 बजे तक चलेगा. ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस-NSG ब्रीफिंग करेंगे.

आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए आज भी होगा मॉकड्रिल

लखनऊ लोकभवन में सुरक्षा परखने के लिए मॉकड्रिल हो रही है. एक के बाद कई धमाके करके मॉकड्रिल शुरू की गई. मॉकड्रिल में NSG, पुलिस, फायर सर्विसेज के जवान शामिल हैं. लोकभवन के अंदर धमाका कर सुरक्षा परखी जा रही है. लोकभवन के आसपास का इलाका कवर करके ऑपरेशन हो रहा है. वहीं, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मॉकड्रिल 2 दिन पुलिस, NSG कमांडों की मॉकड्रिल होगी. आज और कल पुलिस और NSG की मॉकड्रिल होगी. काउंटर टेरर को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की गई. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर मॉकड्रिल हो रहा है. मॉकड्रिल को लेकर अफवाह न फैलाए.

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सम्भव पोर्टल पर दर्ज शिकायत के समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सम्भव पोर्टल पर दर्ज शिकायत के समाधान के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही 3 SDO पर लापरवाही और दुर्व्यवहार के आरोप में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एक मीटर रीडर की सेवाए समाप्त करने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग की दुर्व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिलिंग व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता से पटरी पर लाए. गलत बिल पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

आज़म खां पर हो रही आईटी कार्रवाई पर सपा सांसद बर्क बोले-इंसानियत से जीने नहीं दे रहे

आज़म खां पर हो रही आईटी कार्रवाई पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले-इंसानियत से इंसान जीने नहीं दे रहा है. आजम खान के साथ ज्यादती और जुल्म हो रहा है. मेरा आज़म खान से गहरा नाता है. आवाज उठाने के लिए हर समय तैयार हूं.

Exit mobile version