UP Breaking News Live: सिक्किम के मुख्यमंत्री ने सीएम योगी से अयोध्या में मांगा जमीन का टुकड़ा

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां सुबह 10.30 बजे गोरखनाथ विवि चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे. फिर दोपहर 3.00 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में फाइव स्टार होटल मैरियट कोर्टयार्ड का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी 4.00 बजे रामगढ़ताल झील के किनारे क्रूज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 9:14 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां सुबह 10.30 बजे गोरखनाथ विवि चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे. फिर दोपहर 3.00 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में फाइव स्टार होटल मैरियट कोर्टयार्ड का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी 4.00 बजे रामगढ़ताल झील के किनारे क्रूज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने  सीएम योगी से अयोध्या में मांगा जमीन का टुकड़ा

वाराणसी में शुक्रवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए वह कहते हैं, ".यह मेरी वाराणसी यात्रा है. उत्तर प्रदेश बहुत बदल गया है...यहां हर दिन लाखों पर्यटक आते हैं. अगर पर्यटक यहां नियमित रूप से आते हैं, तो इसका मतलब है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठीक है." राज्य अच्छा है. 2014 के बाद, जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने, तो पूर्वोत्तर एक विकास मंच बन गया. एक परिवर्तन हुआ है. मैंने सीएम से हमें (अयोध्या में) जमीन का एक छोटा सा भूखंड आवंटित करने का अनुरोध किया है और हम पर्यटन की दृष्टि से वहां एक गेस्ट हाउस बनाएंगे.'

यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी

यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी. 21 फरवरी तक दो पालियो में यह परीक्षाएं होंगी. परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में फैसला लिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि 1 लाख 19 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. परीक्षा फॉर्म भरना अभी भी जारी है. अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता मिलेगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए मदरसा परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों से लैस किए जाएंगे.

Isis मॉड्यूल के साथ जुड़कर नौजवानों को बरगलाने वाले दो इनामी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अख्तर और अब्दुल समद मलिक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवक isis module पर काम कर रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंकी प्रोपेगेंडा को फैलाने, नौजवानों को जेहाद के लिए तैयार करने, राष्ट्र विरोधी कंटेंट डाउनलोड करने और फैलाना के साथ-साथ आतंकी अबू बकर अल बगदादी के वीडियो दिखाकर मुजाहिद बनाने के एजेंडा पर काम कर रहे थे.

कोयला व्यवसायी के भाई को धमकाने मामले में मुख्तार अंसारी को 5 साल 6 माह की सजा

कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकाने मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है. कोर्ट ने 5 साल 6 माह की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

सहारनपुर में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में नौवीं की छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने एक महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि गुरुवार की सुबह वह बाजार से कुछ सामान लेने गई थी, इस दौरान उनकी बेटी (14) घर पर अकेली थी. तभी अमन (22) नाम का युवक घर में घुस आया और बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने संसद में कूदे युवकों का किया समर्थन, कह दी ये बात

स्वामी प्रसाद मौर्य ने संसद में कूदे युवकों को समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को बेरोजगारी, भुखमरी से जोड़े. पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास नहीं है. युवकों का अपराध करने का कोई इरादा नहीं था. उनके आंदोलन करने का तरीका गलत था. लेकिन बैलेट पेपर में सपा आगे, EVM में पीछे कैसे हुई, यह BJP की जीत नहीं उनके तिकड़म की जीत है.

सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का किया उद्घाटन

बलरामपुर में रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़ खाई में पलटी, दो की मौत,18 घायल

बलरामपुर में नेशनल हाइवे तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास सुबह करीब 5.30 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई. दुर्घटना में पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई. वहीं चालक संतोष कुमार सैनी व परिचालक मऊ निवासी सूरज व नेपाली यात्री समेत 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है. चालक संतोष की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी में होने वाली जनसभा टली, प्रशासन पर मनमानी का आरोप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी के रोहनियां में 24 दिसंबर को होने वाली रैली टल गई है. रैली की तमाम तैयारियों के बीच बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने यह जगह नहीं मिलने के कारण रैली को टालने की बात कही है. प्रशासन पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की वाराणसी में होने वाली रैली को लेकर कॉलेज के प्रबंधक को धमकी दी गई. डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार की लोकप्रियता से घबराई है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि जनसभा के लिए नई जगह खोजी जा रही है, हम जनता के बीच में जाकर अपनी बात को रखेंगे. अगली रैली नए वर्ष 2024 के जनवरी महीने में होगी.

सीएम योगी बोले- हम सभी सरदार वल्लभभाई पटेल को एक महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जानते हैं.

सीएम योगी ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

यूपी में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के आज से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश सरकार ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मौत की संख्या में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर यानि आज से 31 तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' आयोजित करने जा रही है. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जागरूकता के साथ-साथ औचक जांच, चालकों व परिचालकों की काउंसिलिंग और चालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा. 15 दिसंबर से शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह लखनऊ में 1090 चौराहे से करेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज आगरा और बाराबंकी प्रवास पर रहेंगे

यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज आगरा और बाराबंकी के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, यहां फाइव स्टार होटल व क्रूज का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. सीएम योगी का शहर में कुछ इस तरह से कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सीएम योगी सुबह 10.30 बजे गोरखनाथ विवि चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे. फिर दोपहर 3.00 बजे रामगढ़ताल क्षेत्र में पहुंचेंगे, यहां फाइव स्टार होटल मैरियट कोर्टयार्ड का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी 4.00 बजे रामगढ़ताल झील के किनारे पहुंचेंगे. यहां पर क्रूज का उद्घाटन करेंगे.

Exit mobile version