लाइव अपडेट
आगरा में बीमारी से परेशान व्यापारी ने तरीका गगूल में सर्च किया फिर गला रेतकर दे दी जान
आगरा. पुलिस ने आगरा के चावल व्यापारी की मौत का खुलासा कर दिया है. अभी तक की पुलिस जांच में मामला आत्महत्या का निकला है.व्यापारी ने दुकान से चाकू खरीद कर खुद ही अपना गला रेत लिया था. व्यापारी काफी दिनों से बीमार चल रहा था. गला कैसे रेतना है यह जानकारी उसने गूगल पर सर्च की. इसके बाद अपने हाथों से अपनी जान दे दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो व्यापारी एक दुकान से चाकू खरीदता हुआ नजर आया था. डीसीपी वेस्ट सनम कुमार के निर्देशन में एत्मादपुर पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया.
वकीलों से हुए समझौता के तहत सरकार ने हापुड़ के एएसपी को हटाया
सरकार ने हापुड़ के एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र को हटा दिया है. उनको बरेलर में एएसपी ग्रामीण के पद पर भेजा गया है. वहीं बरेली में इसी पद पर तैनात राजकुमार को मिश्र की जगह हापुड़ का एएसपी बनाया है. हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद उनकी प्रदेशव्यापी हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
भाजपा ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की
यूपी भाजपा ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को ये लिस्ट जारी की. इसमें 19 जिलाध्यक्षों को बदला गया है. मथुरा, फिरोजाबाद अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मैनपुरी, बरेली महानगर, बरेली जिला, बदायूं, शाहजहांपुर महानगर, शाहजहांपुर जिला और पीलीभीत समेत 19 जिलाअध्यक्ष बदले गए हैं.
वाराणसी महानगर का जिलाअध्यक्ष विद्यासागर राय को, वाराणसी जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और पीलीभीत की जिम्मेदारी संजीव प्रताप सिंह को दी गई है.
नोएडा में आम्रपाली बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 की मौत, दहशत का माहौल
नोएडा की बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन इमारत में यह लिफ्ट गिरी है. मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर अफसोस जताया है.
मिर्जापुर कैश वैन लूट और हत्याकांड मामले में हुई कार्रवाई
मिर्जापुर में हुए कैश वैन लूट और हत्याकांड मामले में एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी हटा कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. वहीं SHO, चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है.
गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से रोडवेज की बस नीचे गिरी, 20 यात्री घायल
गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से रोडवेज की बस नीचे गिर गई. जिसमें सवार 18 से 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल और सर्वोदय में भर्ती कराए गया है. जानकारी के मुताबिक बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी.
लखनऊ में अभियंता दिवस समारोह पर भारत रत्न विश्वेश्वरैया की नई प्रतिमा का होगा अनावरण
लखनऊ में आज भारत रत्न विश्वेश्वरैया की 163वें जन्मदिवस पर नई प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में लगे प्रतिमा का लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद अनावरण करेंगे. साथ में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और ब्रजेश सिंह मौजूद रहेंगे.
सीएम आवास पर होगा डेविस कप विश्व ग्रुप-2 ड्रा समारोह का आयोजन
लखनऊ में सीएम आवास पर डेविस कप विश्व ग्रुप-2 ड्रा समारोह का आयोजन होगा. सीएम योगी ड्रा समारोह के आयोजन में शामिल होंगे. मिनी स्टेडियम में मोरक्को के साथ टेनिस मैच होना है. यह मुकाबला शनिवार और रविवार को खेला जाएगा.
कौशांबी में बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या, ट्रिपल मर्डर की वारदात से लोगों में आक्रोश
कौशांबी के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ट्रिपल मर्डर की वारदात से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने एक दर्जन घरों में आग लगा दी. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं हुईं हैं. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
#WATCH | Kaushambi, UP: A triple murder took place over a land dispute in Kaushambi. All the victims were from the same family. Enraged people set fire to many houses.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023
Superintendent of Police at Kaushambi, Brijesh Srivastava says, "...The names of four people have come out as… pic.twitter.com/uV91hInDu0
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज स्ट्रीट वेंडर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज फूड सेफ्टी हाइजीन को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. लखनऊ में दोपहर 12.30 बजे होटल टेकरीज इन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एक दिवसीय दौरे पर अमेठी रहेंगे
स्वास्थ्य राज्य मंत्री एक दिवसीय दौरे पर अमेठी के तिलोई विधानसभा में रहेंगे. साथ ही प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा भी मौजूद रहेंगे. यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और जिला रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे
यूपी में वकीलों की हड़ताल ख़त्म होने के बाद अब काम पर लौटेंगे
उत्तर प्रदेश में वकीलों की हड़ताल ख़त्म हो गई है. सभी वकील अब अपने काम पर लौटेंगे. सरकार ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के लिए कमेटी का गठन किया. हापुड़ के ASP और सीओ का ट्रांसफर होगा, इंस्पेक्टर सस्पेंड होंगे. डीएम और एसपी का ट्रांसफर नहीं होगा. साथ ही सरकार आंदोलन के दौरान वकीलों पर लगे मुकदमे वापस लेगी.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर जन्मदिन आज
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पार्टी कार्यालय पर आज जन्मदिन मनाया जाएगा
सपा नेता आज़म खां के घर आज तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
सपा नेता आज़म खां के घर में आज तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आजम खां के घर पर मुंबई के इंजीनियर समेत आयकर विभाग की टीम 49 घंटों से मौजूद है. भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर जौहर विश्वविद्यालय की संपत्ति को लेकर जांच हो रही है.
सीएम योगी आज इंडियन स्टील एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम योगी आज इंडियन स्टील एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. लखनऊ के ताज होटल में सुबह 10.15 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इटावा में पुलिस से बदमाशों की हुई मुठभेड़, एक घायल
#WATCH: Uttar Pradesh | One miscreant injured in an encounter with Police in Etawah
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023
Satya Pal Singh ASP, Rural says, "During police checking in the Basrehar police station area, a suspect was stopped but he tried to escape and fired at the police. In retaliatory firing, he got… pic.twitter.com/WSK1MsmGDl
कानपुर में एलएलबी के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र पनकी रोड पर एलएलबी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक छात्र जॉब ना मिलने की वजह से परेशान रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ में रहेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ में रहेंगे. शाम 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से कालिदास मार्ग पर स्थित अपने आवास पर जाएंगे. 16 सितंबर को शहर में बन रहे पुल का अवलोकन करेंगे. साथ ही गोमती नगर स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लेंगे.