लाइव अपडेट
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं, देखिए वीडियो
#WATCH | Uttar Pradesh: Preparations underway ahead of PM Narendra Modi's visit to Varanasi tomorrow.
— ANI (@ANI) December 16, 2023
On his 2-day visit to Varanasi, PM Modi will launch and inagurate 37 projects worth more than Rs 19,000 crore for Varanasi and Purvanchal. He will also launch Kashi Tamil… pic.twitter.com/IyYbFassMn
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर आ रहे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं. वह 11:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से पीएंडटी ग्राउंड राजाजीपुरम लखनऊ पहुंचकर सांसद स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ करेंगे.
राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए अक्षय - अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेता आमंत्रित
अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए कई अभिनेताओं को आमंत्रित किए जाने पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं, "यह अच्छी बात है, कलाकारों को आना चाहिए. अक्षय कुमार, "प्राण प्रतिष्ठा' के लिए ट्रस्ट की ओर से अमिताभ बच्चन और कई अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी भी आ रहे हैं, जो भी कलाकार आ रहे हैं उनका अयोध्या में स्वागत किया जाएगा..."
स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है: मनसुख मांडविया
एसजीपीजीआई, लखनऊ के 28वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सभी चिकित्सकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करना चाहिए. वे मरीज का उपचार नहीं सेवा करें. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज ही स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण कर सकता है और स्वस्थ्य राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के लोगो में धन्वंतरि का फोटो लगाने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया ने कहा कि धन्वंतरि जी भारत के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रतीक हैं और सभी को अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए.उन्होंने कहा कि लोगो में बदलाव लाकर गुलामी की मानसिकता को खत्म करना है.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, नमो घाट से काशी तमिल संगमम का करेंगे शुभारंभ
काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. वह काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. वाराणसी दौरे के पहले दिन पीएम मोदी रविवार शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम 2.0 में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे लखनऊ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया स्वागत
आईएएस विशाल कुमार बनाए गए सीडीओ मिर्जापुर
आईएएस विशाल कुमार को सीडीओ मिर्जापुर बनाया गया है. वही श्रीलक्ष्मी ACEO नोएडा के पद पर भेजी गईं.
छत्तीसगढ़ में माइंस विस्फोट में शहीद बीएसएफ जवान अखिलेश राय का पार्थिव शरीर पहुंचा गाजीपुर
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माइंस विस्फोट में गाजीपुर के शेरपुर खुर्द गांव निवासी बीएसएफ जवान अखिलेश राय शहीद हो गए थे. आज शहीद अखिलेश राय का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव शेरपुर खुर्द के लिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ लाया गया.
नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के हत्यारोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली
नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों के हमले में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलंदशहर में मारपीट का बदला लेने के लिए दो भाइयों पर किया हमला, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर के खुर्जा सिटी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि बीच बचाव करने में आया दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाई जनता दर्शन, फरियादियों की सुनी फरियाद
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath holds 'janta darshan' at Gorakhnath Temple premises in Gorakhpur pic.twitter.com/zVarL02bJ3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2023
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हमने सभी तैयारियां कर ली हैं- आईजी अयोध्या जोन प्रवीण कुमार
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आईजी अयोध्या जोन प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. हम सतर्क हैं और नए टेक्नोलॉजी की मदद भी ले रहे हैं. हम यहां आने वाले लोगों को पहले से ही रूट डायवर्जन योजनाओं के बारे में सूचित करेंगे ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो. हमने यहां कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ahead of the 'Pran Pratishtha' of Ram Mandir on January 22, 2024, Praveen Kumar, IG Ayodhya Zone says, "We have made all the arrangements. We are alert and are also taking the help of technology. We will inform the public about the diversion plans in… pic.twitter.com/VrflFFExmy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2023
यूपी में राजस्व और चकबंदी के मामलों के निपटारे की होगी गहन समीक्षा, सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न राजस्व/चकबंदी न्यायालयों में लम्बित एवं पूराने मामलों को तुरंत और समयबद्ध निस्तारण के लिए समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप राज्य स्तरीय अधिकारी 15 से 25 दिसंबर तक दस दिवसीय विशेष अभियान के तहत प्रदेश के सभी मंडलों में जाकर समीक्षा करेंगे.
सुलतानपुर जेल में 2 बंदियों की मौत मामले में डीजी जेल ने अयोध्या डीआईजी से मांगी आख्या
सुलतानपुर जिला जेल में 22 जून को दो विचाराधीन बंदियों करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास की संदिग्ध मौत के मामले में डीजी जेल ने डीआईजी कारागार अयोध्या रेंज से रिपोर्ट मांगी है. सीजेएम सपना त्रिपाठी की न्यायिक जांच में सामने आए तथ्यों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है. डीआईजी को निर्देश दिए गए हैं कि वह रिपोर्ट में दिए गए तथ्यों को जुटाने के साथ उनका परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट दें.
यूपी में बनेंगे 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी प्रमुख हाइवे और एक्सप्रेस वे पर नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. अगले दो साल में प्रदेश में 2000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कई बड़ी कंपनियों के साथ इंडस्ट्री विभाग की बातचीत चल रही है. इस सेक्टर में टाटा पावर, इंडियन ऑइल, अडाणी पावर जैसी कंपनियां निवेश करेंगी.
आईएएस आलोक कुमार बने प्रमुख सचिव खेलकूद
सीएम योगी आज लखनऊ में 67वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में 67वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे. इस खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के किशोर-किशोरियां शामिल होंगे. बता दें कि 20 दिसंबर तक जीजीएस कॉलेज में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
पीएम मोदी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे
लखनऊ के ऐशबाग मैदान में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे. बता दें कि शाम 4 बजे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे.
सीएम योगी आज गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर लगाएंगे जनता दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है. सीएम योगी आज गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर जनता दर्शन लगाएंगे.
अखिलेश यादव से आज पसमांदा समाज का डेलीगेशन करेगा मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेगा पसमांदा समाज का डेलीगेशन सुबह 11:30 बजे मुलाकात करेगा. पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय दल मुलाकात करेगी. ये लोग पसमांदा समाज की समस्याओं से अवगत कराएंगे.