लाइव अपडेट
बरेली में तेज हवा से टूटी शहामतगंज ओवरब्रिज की रेलिंग
बरेली में तेज हवा से टूटी शहामतगंज ओवरब्रिज की रेलिंग, शहर में सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.जिसके चलते तेज हवा के कारण ओवरब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई.इससे वाहनों का आवागमन कुछ देर को प्रभावित हो गया.
बारिश के कारण श्रीलंका-आस्ट्रेलिया का मैच बाधित
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहा श्रीलंका-आस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है।
बरेली एसएसपी ने गूगल मीट मीटिंग में इंस्पेक्टर सुभाषनगर को किया लाईन हाजिर, जानें क्यों
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर अभियान को लेकर गूगल मीट पर मीटिंग ले रहे थे.मगर,शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी को महिला अपराध निरोधी अभियान की जानकारी नहीं थी.जिसके चलते एसएसपी ने गूगल मीट के दौरान ही इंस्पेक्टर सुभाषनगर को लाइन हाजिर कर दिया.यह अभियान 12 से 27 अक्तूबर तक चल रहा है.एसएसपी की अचानक कार्रवाई के बाद जिले भर के इंस्पेक्टरों में हड़कंप मच गया है.हालांकि, अभी सुभाषनगर में किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है.
बब्लू श्रीवास्तव कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश
अपराधी बब्लू श्रीवास्तव को पुलिस कौशांबी जिला जेल से प्रयागराज कोर्ट ले गई है. बब्लू श्रीवास्तव को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया.
सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एफआईआर दर्ज
सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लखनऊ के चिनहट थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा से बक्शी के तालाब से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव, लखनऊ की पूर्वी सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. रमेश श्रीवास्तव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावे का इस्तेमाल कर जमीन का बैनामा कराया गया है. इन सभी लोगों पर अयोध्या हाईवे पर बेशकीमती जमीन पर फर्जीवाड़े का आरोप है. फर्जीवाड़े में मदद करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
मथुरा के कोसीकलां में घर में मिले मां-बेटे के शव, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में मां और बेटे का शव सोमवार को घर में मिला. 14 वर्षीय किशोर का शव पानी की टंकी में मिला, जबकि उसकी मां का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी
फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के थाना कादरी गेट क्षेत्रान्तर्गत होटल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सोमवार को शुरू कर दी गई. कई मजदूरों के जरिए होटल को तोड़ा जा रहा है. इस होटल को लेकर दो साल से केस चल रहा था. अनुपम दुबे आगरा जेल में बंद है. अनुपम दुबे पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
बृजभूषण शरण सिंह सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह सोमवार को कोर्ट में पेश हुए. वह कई प्रमुख महिला पहलवानों की ओर से दायर शिकायतों के आधार पर दायर यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं.
देवरिया कांड के पीड़ित का अखिलेश यादव से मिलने से इनकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के देवरिया दौरे के बीच मामले में पीड़ित देवेश ने कहा है कि हम अखिलेश यादव से नहीं मिलेंगे क्योंकि इन्हें की सरकार में हमारी जमीन कब्जा हुई थी और प्रेमचंद यादव के लोगों को राइफल मिली थी.
ब्रजेश पाठक बोले- सत्ता की भूख रखने वालों का समूह है विपक्ष का गठबंधन
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, कोई समझौता नहीं होगा. यह उन लोगों का एक समूह है जिन्हें सत्ता की भूख है. वहीं उन्होंने अपना एक्स (पूर्व में ट्विटर) बायो बदलते हुए लिखा, 'हर कोई जानता है कि हम जनता के लिए काम करते हैं और (सपा प्रमुख) अखिलेश यादव ने जो कहा है और मैं उसे स्वीकार करता हूं. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दें.
स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- हिंदू महासभा के कारण हुआ देश का बंटवारा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय संविधान कहता है कि आस्था, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता.अगर कोई हिंदू हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो क्यों जीतेगा' उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं. हिंदू महासभा ने बहुत पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी, जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान बने. भारत और पाकिस्तान जिन्ना के कारण विभाजित नहीं हुए थे, वे हिंदू महासभा के कारण विभाजित हुए थे.
निठारी कांड: हाईकोर्ट ने गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट की सुनाई गई फांसी की सजा की रद्द
यूपी में निठारी कांड में बड़ी खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को कई मामलों में सजा मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही उनकी फांसी की सजा को रद्द कर दिया है. गाजियाबाद की सीबीआई र्को ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी.
संजय निषाद बोले- अखिलेश यादव को पिछड़ों के हक की चिंता नहीं, करते हैं जाति की राजनीति
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ जाति की राजनीति करते हैं. बाकी पिछड़ों के हक की उन्हें चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि देवरिया घटना को लेकर दु:ख है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न्याय करेंगे.
सीएम योगी गोरखपुर में आज करेंगे डेयरी प्लांट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस प्लांट में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भीटी रावत के पास ज्ञान डेयरी का प्लांट लगा है. इस प्लांट में दूध व दूध से बने अन्य प्रोडक्ट बनेंगे. अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले प्लांट में करीब 300 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट उपलब्ध होगा.
मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
मथुरा में रविवार की देर शाम पुलिस और शातिर चेन स्नेचर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. चौमुहां कस्बा में तीन दिन पहले अलग-अलग इलाकों में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार की शाम पता चला कि बदमाश क्षेत्र में हैं. पुलिस ने धौरेरा के जंगल में घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी पहचान आगरा जिले के किरावली थाना क्षेत्र के मिडापुर गांव निवासी गोपाल गोस्वामी के रूप में हुई है. इसके साथ ही एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. इसकी पहचान मनीष के रूप में हुई. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। अभी तक की जानकारी के हिसाब से आरोपी पर 15 मुकदमे दर्ज हैं.
अपहरण कांड में माफिया बबलू श्रीवास्तव की आज प्रयागराज अदालत में पेशी
प्रयागराज के चर्चित व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आरोपी माफिया बबलू श्रीवास्तव की सोमवार को अदालत में पेशी है. उसे रविवार को बरेली पुलिस की कस्टडी में प्रयागराज भेजा गया. माफिया ने जेल अधीक्षक और अपने अधिवक्ता के जरिये कहा था कि बरेली से प्रयागराज का सफर बहुत लंबा है. ऐसे में उसकी जान को खतरा हो सकता है. उसने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिये सुनवाई करने की गुजारिश की थी. लेकिन, वादी पक्ष ने उसे कोर्ट में ही बुलाने की मांग की.