सीतापुर जिला प्रशासन ने शहर के पॉश इलाके में एक मिशनरी स्कूल द्वारा कथित तौर पर पिछले 117 वर्षों से कब्जा की गई नजूल भूमि (सरकारी भूमि) को खाली करा लिया है. जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक भूखंड पर वर्ष 1906 में ‘माबेल जोन्स जूनियर हाई स्कूल हॉस्टल होम’ नामक संस्था के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था.इस संस्था को 1872 में पंजीकृत दिखाया गया था. उन्होंने बताया कि जांच में यह संस्था फर्जी बैनामे के जरिये राजस्व अभिलेखों में दर्ज पाई गई. इस पर प्रशासन ने बुधवार को 15 एकड़ नजूल जमीन को अपने कब्जे में ले लिया.इस जमीन की कीमत 650-800 करोड़ रुपये आंकी गई है। जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेकर सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की बरेली नगर निगम के अधिशासी अभियंता (एक्सीईन) दिलीप कुमार शुक्ला पर शासन की गाज गिर गई है.उन्हें गुरुवार को सस्पेंड किया गया है.एक्सीईन डीके शुक्ला पर वाराणसी में तैनाती के दौरान भुगतान न होने से संबंधित आर्बिटेशन वाद दाखिल किया गया था.इस जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.नगर निगम वाराणसी में दिलीप कुमार शुक्ला की तैनाती के दौरान निर्माण विभाग से संबंधित भुगतान न होने पर कई फर्म, और ठेकेदारों ने 2018 में आर्बिटेशन वाद दाखिल किए.इस मामले में 26 अप्रैल को की गई जांच में तत्कालीन अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार शुक्ला दोषी पाए गए.उन्होंने न तो अपने कार्यों को गंभीरता से लिया और न ही उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन किया.शासन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अजय राय की नियुक्ति से पहले बृजलाल खाबरी को उनके पद से हटा दिया गया. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा इलाके में मदरसा गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम में स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में तिरंगे का अपमान का मामला सामने आया है. आरोप है कि मेज पर तिरंगा झंडा बिछाकर नाश्ता किया गया. मदरसे में अतिथियों के लिए मेज पर तिरंगा बिछा दिया गया था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने 4 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के काफिले को उनकी विधानसभा आंवला में ग्रामीणों ने रोड पर आवारा पशुओं को इकट्ठा कर रोका. ग्रामीणों का आरोप फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, आवारा पशु,लेकिन संबंधित विभागों ने गौशाला नहीं भेजा. पशुपालन मंत्री के सामने दर्द न सुनने की शिकायत. करीब पौन घंटे बाद कैबिनेट मंत्री के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा हुआ शांत. इसके बाद पशुपालन मंत्री का काफिला पॉली क्लिनिक के उद्घघाटन को हुए रवाना.
मऊ की घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह नामांकन कराने पहुंचे तो गेट पर अंदर जाने को लेकर पुलिस से हुई झड़प और कहासुनी हो गई. सुधाकर सिंह के बेटे और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन गलत रवैया अपना रहा है इसका जवाब घोसी की जनता देगी.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में अदालत के बाहर समझौता संभव नहीं है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि 23 सीपीसी के आदेश में स्पष्ट प्रावधान है कि जब तक सभी पक्ष सहमत नहीं हो जाते, तब तक कोई समझौता नहीं हो सकता. जो मुद्दे समाज और देश से जुड़े हों, उन पर कोई एक व्यक्ति या पार्टी अकेला समझौता नहीं कर सकता.कोई भी समझौता करें, भले ही वे ऐसा करना चाहें .
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली के नागीपुर अखोला गांव में चारा लेने गए युवक की पिटाई के बाद गोली मार दी गई. फायरिंग के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घायल युवक को सीएचसी से बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है.
सीएम योगी ने अपने लखनऊ सरकारी आवास पर 220 लोगों की जनसमस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री योगी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के प्रति अधिकारी संवेदनशील रहें. जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डॉक्टरों का पलायन रोकने के लिए योगी सरकार की पहल. अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं. लखनऊ के कल्याण सिंह कैंसर संस्थान से इस योजना की शुरुआत होगी. निजी प्रैक्टिस की चाहत रखने वाले डॉक्टरों को शर्तो के आधार पर छूट मिलेगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग कार्य योजना तैयार कर रहा है.
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज भी सर्वे करेगी. एएसआई की टीम सर्वे के लिए परिसर पहुंच गई है. स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे बंद था. टीम ने पूरे दिन परिसर में फोटो व वीडियोग्राफी कराई. साथ ही अलग अलग मशीनों से निर्माणों की जांच की है. इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन जारी रखा.
#WATCH | Mathura-Vrindavan Municipality has registered an FIR in this case (death of five people in Vrindavan after a dilapidated house collapsed on them) in Mathura Police station. A notice has also been served to almost 60 dilapidated houses (for repairing them) and a survey of… https://t.co/YDYQmXXuyj pic.twitter.com/KjSWBSlEsk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2023
बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे के किनारे बसे कई गांवों में दहशत का माहौल है. सरयू नदी खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर जाने पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. SDM गुलाब चंद्र ने कटरिया तटबंध का निरीक्षण किया है. विसुंदासपुर में प्रधान और ग्रामीणों से बात कर अलर्ट किया गया है.
भाजपा के मेयर- जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रशिक्षण कार्यशाला आज, लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति. आज शाम 5 बजे से पारा में राज स्टेट लॉन में प्रशिक्षण होगा. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद होंगे.