UP Breaking News Live: पीएम मोदी 18 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से करेंगे काशी भ्रमण

UP Breaking News Live Updates in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 9:38 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी 18 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से करेंगे काशी भ्रमण

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को हेलीकॉप्टल से काशी भ्रमण करेंगे. सोमवार होने के कारण सड़क मार्ग से पीएम के मूवमेंट से बचा जा रहा है. रविवार को नमो घाट से कार्यक्रम खत्म् होने के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिये बरेगा गेस्ट हाउस पहुंच गये थे.

पीएम मोदीने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा से लाखों लोग जुड़े

पीएम मोदी ने कहा कि काशी तमिल संगम शुरू होने के बाद से ही इस यात्रा में दिनों दिन लाखों लोग जुड़ते जा रहे हैं. विभिन्न मतों के धर्मगुरु स्टूडेंट तमाम कलाकार साहित्यकार शिल्पकार प्रोफेशनल्स कितने ही क्षेत्र के लोगों को इस संगम से आपसी संवाद और संपर्क का एक प्रभावी मंच मिला है. मुझे खुशी है संगम को सफल बनाने के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी मद्रास भी साथ आए हैं. आईटी मद्रास ने बनारस के हजारों स्टूडेंट्स को साइंस और मैथ में ऑनलाइन सपोर्ट देने के लिए विद्या शक्ति इनीशिएटिव शुरू किया है. एक वर्ष के भीतर हुए अनेक कार्य इस बात के प्रमाण हैं कि काशी और तमिलनाडु के रिश्ते भावनात्मक भी है और रचनात्मक भी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी, संबोधन शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन कन्याकुमारी से वाराणसी तक चलेगी. इस मौके पर पीएम ने तमिल ग्रंथों के ब्रेल लिपि में अनुवादित संस्करण का विमोचन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आप इतनी बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करके काशी आए हैं, काशी में आप सब अतिथि से ज्यादा मेरे परिवार के सदस्य के तौर पर हैं. मैं आप सभी का काशी तमिल संगम में स्वागत करता हूं. मेरे परिवारजनों तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना. तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है मदुरई मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के आना. इसलिए तमिलनाडु और काशी वासियों के बीच हृदय में जो प्रेम है जो संबंध है वह अलग भी है और आद्वितीय भी है. मुझे विश्वास है काशी के लोग आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ रहे होंगे. आप जब यहां से जाएंगे तब बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद के साथ-साथ काशी का स्वाद काशी की संस्कृति और काशी की स्मृतियां भी ले जाएंगे. आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से टेक्नोलॉजी का नया प्रयोग भी हुआ है. यह एक नई शुरुआत हुई है और उम्मीद है कि इससे आप तक मेरे बात पहुंचाना और आसान हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् 2.0 का उद्घाटन किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन किया. वह यहां कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम 2.0 में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अलावा इनोवेशन, ट्रेड, नॉलेज एक्सचेंज, एडुटेक एवं नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे.

काशी तमिल संगमम् को संबोधित कर रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने काशी तमिल संगमम् में पहुंचे लोगों का वड़क्कम काशी वड़क्कम तमिलनाडु, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया. उन्होंने कहा काशी तमिल संगमम् मुरुगुनी महिना शुरू होता है. आज इस पवित्र घाट में काशी की नगरी में तमिल काशी संगमम् के दूसरे संकरण की शुरुआत हो रही है. 2022 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अमृत काल में हमारे संकल्प पूरे देश की एकता और संयुक्त के प्रयास से पूरा होगा. आज इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण शुरू हो रहा है.

काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में सिड श्रीराम के गायन का लुत्फ उठा रहे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी काशी तमिल संगमम् के उद्घाटन कार्यक्रम में सिड श्रीराम के गायत का लुत्फ उठा रहे हैं. नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में वह कन्याकुमारी से वाराणसी की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में पीएम मोदी का सीएम योगी ने किया स्वागत

काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी को सीएम योगी ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. पंडितों ने संस्कृत में श्लोक पढ़कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मंच पर मौजूद. फाइन आर्ट के छात्रों ने शंखनाद व रिचा पाठ किया. गायक सिड श्रीराम ने गीत प्रस्तुत किया.

काशी तमिल संगमम् में शामिल होने जा रहे पीएम मोदी, नमो घाट पर है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम 2.0 में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अलावा इनोवेशन, ट्रेड, नॉलेज एक्सचेंज, एडुटेक एवं नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे.

पीएम मोदी बोले-विकसित भारत यात्रा को सफल करें

मैं देश का प्रधानमंत्री हूं. मैं विकसित भारत यात्रा में शामिल हुआ इसका मुझे गर्व है. जिसको योजनाओं का लाभ मिला है उसे आत्मविश्वास के साथ इसे बताना चाहिए. विकसित भारत यात्रा बहुत बड़ा सपना और संकल्प है. अपने ही प्रयासों से इस संकल्प को सिद्ध करना है. इसलिये इस यात्रा को सफल करें, देशवासियों के मन में विश्वास पैदा करें.

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू, कहा-एक सेवक के रूप में काशी आया

पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना गरीबी अमीरी का भेद खत्म हो गया. पक्का घर मिलते ही जिंदगी आत्म विश्वास से भर गयी. दूर से मकान देखने से पता नहीं चलता है. जब लाभार्थी के मुंह से सुनते हैं तब पता चलता है कि जीवन धन्य हो गया. जब लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलती है तो उसको लगता है कि यही समय है हम भी कुछ करें. जब 140 करोड़ लोगों को लगता है कि हम भी कुछ करें, तब देश आगे बढ़ जाता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की शपथ ली, लाभार्थियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने सबसे सीधे सवाल किये. लाभार्थियों ने भी पीएम मोदी को योजनाओं से होने वाले फायदों की जानकारी दी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पहुंचे थे. इसके बाद पीएम का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हुए. पूरे रास्ते में उनका फूलों की वर्षा और ढोल नगाड़े बजते रहे. प्रधानमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की शपथ ली, सीएम योगी व लाभार्थी भी मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया. विकसित भारत संकल्प यात्रा में नंदघर में बच्चों से मुलाकात की. यहां उन्होंने विकसित भारत की शपथ ली, सीएम योगी व लाभार्थियों के साथ विकसित भारत बनाने की शपथ ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी वाराणसी का प्रेजेंटेशन देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के बा स्मार्ट सिटी वाराणसी का प्रेजेंटेशन देखा. उन्होंने अधिकारियों से स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. नई काशी का मॉडल उन्होंने देखा. गौरतलब है कि पीएम काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. इस दौरान काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में बच्चों से की बात, बच्चाें ने ताली बजाकर किया स्वागत

अपने वाराणसी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नन्हें मुन्ने बच्चों से बात की. उन्हें रोचक सवाल पूछे. बच्चों ने भी उन्हें पूछे गये प्रश्नाें का जवाब दिया. इससे पहले रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस के लिये पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिये रोका गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से कर रहे बात

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम वहां लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के दौरान PM मोदी के क़ाफ़िले ने एंबुलेंस को रास्ता दिया. आज वह काशी-तमिल संगमम द्वितीय का करेंगे उद्घाटन. इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, DCM केशव मौर्य, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी वाराणसी में मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गये हैं. बाबतपुर हवाई अड्डे पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम वहां लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं.

महिलाओं को अब लोकसभा-विधानसभा में एक  तिहाई प्रतिनिधित्व

तीन दशक तक प्रयास हुआ कि महिलाओं को न्याय दिया जाए, पर कोई यह कार्य संभव नहीं कर पाया. आपके प्रांत के सांसद, देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री ने यह कार्य सर्वसम्मति से करके दिखाया. देश की 50% आबादी को अब लोकसभा और विधानसभाओ में एक तिहाई प्रतिनिधित्व मिलेगा. यह बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम है, सामाजिक न्याय का प्रतीक है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ में अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तभी शासन व्यवस्था ठीक रहेगी. स्वास्थ्य पर सबसे अधिक आघात भ्रष्टाचार से पड़ता है. भ्रष्टाचार बीमारी बढ़ाता है. लेकिन अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है. इस समय भ्रष्टाचारियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई हो रही है. भ्रष्टाचार करने वाला चाहे जितना बड़ा हो कानून सबके लिए बराबर है.

अलीगढ़ में पंजाब एंड सिंध बैंक और कास्मेटिक शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मौके पर

अलीगढ़ के रेलवे रोड में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक और कॉस्मेटिक शोरूम में सुबह भीषण आग लग गई. हादसे से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को दी. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग बुझने से पहले बैंक और शोरूम पूरी तरह से खाक हो गए. जिसके बाद लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के वजह आग लगना बताया जा रहा है. फिलहाल अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

अयोध्या के दशरथ महल मंदिर में चल रही है राम विवाह उत्सव की तैयारी

अयोध्या में राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि अटल जी ने लंबे समय तक लखनऊ व देश का नेतृत्व किया. यहां की यादों में आज भी वो बसे हुए हैं.

प्रदेश में दो आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, अंकित मित्तल को मिली चुनार की जिम्मेदारी

यूपी में शनिवार रात की दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसमें गोंडा एसपी को बदला गया है. इसके अलावा लखनऊ के पुलिस उपायुक्त का ट्रांसफर किया गया. इसमें एसपी गोंडा अंकित मित्तल को आरटीसी चुनार, मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि लखनऊ के पुलिस उपायुक्त विनीत जायसवाल को गोंडा का एसपी बनाया गया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे लखनऊ, राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने किया स्वागत

वाराणसी में DY CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- संसद मामले में राजनीतिकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि संसद मामले में राजनीतिकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण है. विपक्ष को इससे नुकसान ही होगा. विपक्ष हमेशा से ही राजनीतिकरण करते आया है. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह सभी राम भक्तों के लिए गर्व का क्षण है.

सीएम योगी ने पीएसी स्थापना दिवस सभी अधिकारियों को दी बधाई

लखनऊ में सीएम योगी 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के तरफ ले आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी ने पीएसी स्थापना दिवस सभी अधिकारियों को ह्रदय से बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएसी अपना बेहतर योगदार दे रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं. पीएसी के जवान बहादुरी के साथ काम कर रहे हैं.

लखनऊ में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

लखनऊ के मोहनलालगंज में दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में ट्रकों में फंसे दोनों चालकों को निकाला गया है. एक ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, नमो घाट से काशी तमिल संगमम का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सड़कों को सजाया गया है. बनारस की सड़कें झालरों की रोशनी से जगमगा रही हैं. वहीं फुलवरिया फोरलेन भी झालरों की रोशनी से जगमगा रहा है. पीएम मोदी 'काशी तमिल संगमम' 2 के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. साथ ही करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा फुलवरिया फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर काशीवासियों में उत्साह है.

पीएसी स्थापना दिवस पर लखनऊ में होगा कार्यक्रम का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल

लखनऊ में पीएसी स्थापना दिवस पर आज 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी शामिल होंगे. साथ ही डीजीपी और एडीजी पीएसी भी शामिल होंगे. बता दें कि 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में सुबह 9.00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version