UP Breaking News : अलीगढ़- लोन का ब्याज बढ़ने पर सगे बेटों ने पिता की कर दी हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार
अलीगढ़ में बैंक लोन और कर्ज के रुपए को लेकर हुई कहासुनी में चौकीदार पिता की हत्या कर दी गई. वहीं मिर्जापुर में विंध्याचल थाने के मिर्जापुर प्रयागराज हाइवे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 4 व्यक्ति की हालत गम्भीर है.
अलीगढ़ : अलीगढ़ में दो सप्ताह पहले हुए चौकीदार के मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है . हत्यारे चौकीदार के दोनों सगे बेटे ही निकले. घटना को लेकर बेटे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी बेटे टूट गए. पुलिस के अनुसार बैंक लोन और कर्ज के रुपए को लेकर हुई कहासुनी में चौकीदार पिता की हत्या कर दी गई और शव को अमरूद के बाग में फेंक दिया गया. घटना थाना बरला क्षेत्र के नौशा इलाके की है. दोनों आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पीएम मोदी के खिलाफ केजरीवाल के बयान अपरिपक्व : पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघलयूपी के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने नोयडा में बयान जारी की यमुना जल स्तर में वृद्धि पर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों से बचाव किया है. सिंघल ने कहा है कि दिल्ली की हालत बेहद चिंताजनक है.अरविंद केजरीवाल को राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र से मदद नहीं मांगनी चाहिए. पीएम मोदी के खिलाफ उनके बयान अपरिपक्व हैं.केजरीवाल को तकनीक और जल प्रबंधन का कोई ज्ञान नहीं है. उन्हें दिल्ली को बचाने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं को लागू करने के बारे में सोचना चाहिए. जल संकट जैसी स्थितियों से बचने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.
यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को अलीगढ़ आ रही है . इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली निर्माणाधीन परियोजना राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, कुष्ठ रोगियों को पोषण किट वितरण के साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. वही राज्यपाल कुछ चुनिंदा राजकीय डिग्री कॉलेज, वित्त पोषित महाविद्यालय एवं तकनीकी कालेजों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ भी वार्ता करेंगी. उनके आगमन से पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.
खेत की मेड़ पर दौड़ने वाले गुलवीर सिंह ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदकअलीगढ़ – एक तरफ रिंकू सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर अलीगढ़ का सम्मान बढ़ाया है, वहीं अलीगढ़ के ही एथलीट गुलवीर सिंह ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और शहर दोनों का नाम रोशन किया है. गुरबीर सिंह ने 62 वी इंटर स्टेट चैंपियनशिप में दस हजार मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जगह बनाई थी. वही कांस्य पदक जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया है. गुलवीर किसान के पुत्र है और खेत की मेड़ों पर दौड़ कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बैंकाक में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया.
आगरा में ताज घूमने आए एक पर्यटक के साथ मारपीटआगरा में ताज घूमने आए एक पर्यटक के साथ मारपीट होने की सूचना है. उसे बुरी तरह पीटा गया. हेलमेट, लाठी–डंडे, लात–घूंसे मारे गए. इस पर्यटक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था.
एकेटीयू के बीटेक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से 11 सितंबर तक चलेगीएकेटीयू के बीटेक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से 11 सितंबर तक चलेगी. पहले 4 राउंड की काउंसलिंग के लिए 24 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना और डॉक्यूमेंट अपलोड होगा. वेरीफिकेशन 25 जुलाई से 6 अगस्त के बीच किया जाएगा.
लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बने पंकज सिंहपुलिस मुख्यालय ने उन्नाव के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह का तबादला लखनऊ कर दिया है. उनको सहायक पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
लखनऊ में ₹ 3,300 करोड़ से अधिक के निवेश की योजनाओं का शिलान्यासजनपद लखनऊ में ₹3,300 करोड़ से अधिक के निवेश से 02 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद.
भारतीय प्रेमी सचिन और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर से पूछताछ कर रही एटीएसएटीएस पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के बयानों की दोबारा जांच करेगी. एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस टीम ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
भाजपा में अभी कई और नेता शामिल होंगे : डिप्टी सीएम पाठकयूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने कहा है कि यूपी के लखनऊ में सपा विधायक दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह ओबीसी मोर्चा के बड़े नेता हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने से हमें फायदा होगा. आने वाले दिनों में कई और लोग पार्टी में शामिल होंगे.
वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबा कांवड़ियावाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर गंगा स्नान के दौरान कांवड़िया डूब गया. जानकारी के मुताबिक कावड़िया प्रयागराज से काशी पहुंचा था. कांवड़िया को ढूंढने में जुटी NDRF की टीम.
लखनऊ बॉक्सिंग असोसिएशन की वार्षिक सभा में कार्यकारिणी गठित, IAS अभिषेक प्रकाश बने मुख्य संरक्षकलखनऊ बॉक्सिंग असोसिएशन नवगठित कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक अभिषेक प्रकाश और संरक्षक आरडी द्विवेदी और मनीष सिंह होंगे. एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा और उपचेयरमैन ईशेंद्र पांडेय होंगे. अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, सचिव सहदेव सिंह और कोषाध्यक्ष विशाल राज को पुन: चुना गया है.
बागपत में रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात युवक का शवबागपत के गाधी के जंगल में रेलवे ट्रेक पर 36 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में होंगे शामिलसमाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान आज भाजपा में शामिल होंगे. प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इसके पहले उन्होंने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा था. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे. दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे.
गोंडा में खेत की मेंढ बांध रहे युवक से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलगोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे दत्ता गांव में खेत की मेंढ बांध रहे युवक से आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, पीड़ित ने धानेपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने तहरीर बदलवा दी है.
आगरा में गैस सिलेंडर की पाइप फटने से घर में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेडआगरा में खैरागढ़ कस्बे के नगला उदईया मार्ग पर गैस सिलेंडर की पाइप फटने से घर में आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से झुलसा. घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल कर्मी और पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया.
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बोले- विपक्षी गठबंधन के पास नेता और मुद्दा नहींविपक्षी गठबंधन के पास नेता और मुद्दा नहीं,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 17, 2023
2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी!
गाजियाबाद में कोर्ट के आदेश पर लोनी बॉर्डर थाने में 35 पुलिसकर्मियों सहित 3 अन्य लोगों पर FIR दर्ज हुई है. जुलाई 2022 में फर्जी केस में सिद्ध बाबा मंदिर मोनू धाम के महंत सोनू और उनकी पत्नी दीपा को फर्जी केस में जेल भेजने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद 40 दिन बाद FIR दर्ज हुई है. जेल से छूटने के बाद महंत ने कोर्ट में गुहार लगाई थी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 12 बजे बेंगलुरु के लिए होंगे रवानासपा प्रमुख अखिलेश यादव आज 12 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. वहां मल्लिकार्जुन खड़गे की डिनर पार्टी में शिरकत करेंगे. विपक्ष के सभी नेताओं की बेंगलुरु में बैठक होगी. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे डिनर देंगे. वहीं RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे.
कुशीनगर में ट्रक ने दारोगा की बाइक को मारी टक्कर, हालत गंभीरकुशीनगर के पडरौना कोतवाली के बंधु छपरा में ट्रक ने दारोगा की बाइक को टक्कर मार दी. दारोगा की हालत गंभीर है, उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायल दरोगा की पहचान आनंद सिंह के रूप में हुई है. वे पडरौना कोतवाली में तैनात है.
बलिया में युवक के आत्महत्या मामले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगीबलिया में युवक के आत्महत्या मामले में नौकरी के नाम लोगों से 8 लाख रुपये लिए थे. नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से ठगी किया था. SP ने विजयीपुर जाकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सोनभद्र में कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरणसोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बांसी पेट्रोल पंप के पास से कार सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है. वहीं 20 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का सुराग नहीं लग पाया है.
बुलंदशहर में खुर्जा नगर के छोटी होली पदम सिंह गेट के पास सर्राफा व्यवसायी ने अपने पिता की रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने व्यवसायी के शव अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक मृतक खुर्जा में ही सर्राफा की दुकान चलाता था. उधर परिजनों ने घर की धुलाई कर सबूत मिटा दिए हैं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.
कुशीनगर में छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, अपरहण का मुकदमा दर्जकुशीनगर में 10वीं की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा कोचिंग के लिए सुबह घर से निकली थी, काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची. वहीं, एक पुलिया के पास छात्रा की साइकिल खड़ी मिली है. पडरौना कोतवाली पुलिस ने अपरहण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
लखनऊ में वाणिज्य कर विभाग ने तीन कंपनियों के ऑफिस में की छापेमारीलखनऊ में वाणिज्य कर विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने 3 कंपनियों पर छापेमारी की है. छापेमारी में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है. यह कार्रवाई आरसी इंफ्रा डिजिटल साल्यूशन, लड्डू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और मुंबई फिल्म इंस्टीट्यूट कंपनियों के कार्यालाय में की गई है. करोड़ों की जीएसटी चोरी और गिरोह का भी खुलासा हुआ है. गिरोह ने 48 फर्जी ई-वे बिलों के जरिए लेनदेन किया था. 122 करोड़ रुपये का फर्जी लेनदेन का मामला सामने आया है. गिरोह फर्जी चालान के जरिए करोड़ों का चूना लगा रहा था. ठिकानों से टैक्स चोरी संबंधी सैकड़ों दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर के विरोध में उतरा गौ रक्षा दल, अगले 72 घंटों में पाकिस्तान भेजने की उठाई मांगग्रेटर नोएडा में गौ रक्षा दल सीमा हैदर के विरोध में उतरा है. अगले 72 घंटों में सीमा हैदर के पाकिस्तान भेजने की मांग की है. गौ रक्षा दल के ष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा है कि सीमा हैदर जासूस हो सकती है, क्योंकि उसका भाई पाकिस्तानी आर्मी में है. उन्होंने सीमा हैदर से देश की सुरक्षा को खतरा बताया है. साथ ही गृह मंत्रालय और यूपी सरकार से सीमा हैदर को पाकिस्तान भिजवाने की अपील की है.
मेरठ में निर्माणाधीन रैपिड रेल का स्लैब गिरा, 8 मजदूर दबे, 3 की हालत गंभीरमेरठ घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित शॉप्रिक्स मॉल के पास निर्माणाधीन रैपिड रेल का एक स्लैब गिर गया. जिसमें 8 मजदूर दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायल मजदूरों को स्लैब के नीचे से निकाला जा रहा है. इसमें से तीन की हालत गंभीर है.
लखनऊ में आज गृह मंत्री की अध्यक्षता में होगी वर्चुअल मीटिंग, CM योगी भी होंगे शामिललखनऊ में आज गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग होगी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. यह वर्चुअल मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और मानव तस्करी को रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों पर चर्चा होगी.
बांदा में शराबी ने कांवड़ियों के साथ की बदसलूकी, FIR दर्जबांदा में शराबी द्वारा कांवड़ियों के साथ बदसलूकी करने की मामला सामने आया है. नाराज कांवड़ियों ने बांदा-चित्रकूट मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, सदर विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा बातचीत कर सभी को शांत कराया गया. एसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
हापुड़ में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तारहापुड़ के ग़ढ़ कोतवाली क्षेत्र के नयागांव में भाइयों का रिश्ता कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
जौनपुर में नहर में बहता युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटीजौनपुर में मछलीशहर के भीखारीपुर में नहर में बहता युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- विपक्ष के पास नहीं है कोई एजेंडा, वे हताश और निराश हैं#WATCH | UP: BJP leader Sidharth Nath Singh says, "The opposition is left with no agenda as they are getting desperate and frustrated. The public will win or opposition unity will win, this will be decided in 2024. When opportunistic people are sitting in the opposition, they… pic.twitter.com/xZbmrwdPZ3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath temple, on the second Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/8YXrqtkgFz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2023
मिर्जापुर में विंध्याचल थाने के मिर्जापुर प्रयागराज हाइवे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 4 व्यक्ति की हालत गम्भीर है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर सवार धान रोपाई कर घर वापस आ रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है.