UP Breaking News Live: फिरोजाबाद के नसीरपुर में मकान गिरने से चार बच्चे दबे, दो की मौत

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगे, यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण शिविर19 और 20 अक्टूबर को होगा. बूथ स्तर पर 4 हजार पदाधिकारी प्रशिक्षण में बुलाए गए हैं. पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में यह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 10:06 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगे, यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण शिविर19 और 20 अक्टूबर को होगा. बूथ स्तर पर 4 हजार पदाधिकारी प्रशिक्षण में बुलाए गए हैं. पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में यह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

फिरोजाबाद के नसीरपुर में मकान गिरने से चार बच्चे दबे, दो की मौत

फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर में एक मकान गिर गया. इसके मलबा में चार बच्चे दब गए. दो बच्चों की मौत हो गई. दो की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. यह हादसा गांव नगला चंदा में हुआ है.

वाराणसी में रसियन महिला पर्यटक द्वारा हंगामा, पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया

वाराणसी में रसियन महिला पर्यटक द्वारा हंगामा का मामला सामने आया है. इस विदेशी महिला ने विश्वनाथ मंदिर के बाहर हंगामा काटा. VIP एंट्री गेट के पास हंगामा करने वाली यह महिला पर्यटक नशे के हालत में बताई जा रही है. वह कुछ देर बाद खुद अचेत होकर गिर गई. पुलिस के जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. महिला 4 दिनों से वाराणसी में थी. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लखनऊ में एडीजे के पद पर तैनात आशुतोष कुमार सिंह के मामले में एफआईआर, आरोपी की तलाश जारी

लखनऊ में एडीजे के पद पर तैनात आशुतोष कुमार सिंह ने 18 अक्टूबर को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि 17 अक्टूबर की शाम को वह अपने निजी वाहन से अपने आवास से जा रहे थे. उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इसके बाद दूसरी गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने गाली-गलौज और मारपीट की. डीसीपी लखनऊ अपर्णा आर कौशिक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. दूसरी गाड़ी का पता लगाया जा रहा है.सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकी में युवक और युवती का शव पेड़ पर लटका मिला

बाराबंकी में युवक और युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है. सफदरगंज थाना क्षेत्र के केसरीपुर इलाके में अलग - अलग स्थानों पर शव मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीओ जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई ने पूछताछ शुरू

सीओ जियाउल हक हत्याकांड में सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज शुक्ला से पूछताछ शुरू की. केस से जुड़ लेागों से पूछताछ कर रही है सीबीआई. दो मार्च 2013 को सीओ जिलयाउल पिपरी थाना क्षेत्र में सीओ की हत्या कर दी गई थी.

ओपी राजभर का बयान, आजम खान ने सपा की सरकार में बनवाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र 

ओपी राजभर ने सपा नेता आजम खान को फर्जी प्रमाण पत्र मामले मे सजा होने के दूसरे दिन बड़ा बयान दिया है. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि प्रमाण पत्र सपा की सरकार में बना था.

मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते :अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि "...पूर्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने बैठक बुलाई थी, जिसमें हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी रिपोर्ट दिखाई... रात 1 बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को उन्होंने जगाया और आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे लेकिन जब सीटें घोषित की गईं तो समाजवादी पार्टी शून्य रही..अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते... समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा..."

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बंद रहेंगे गाजियाबाद के स्कूल

पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को गाजियाबाद दौरा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी की गई है. इस संबंध में डीआइओ ने पत्र जारी कर दिया है. साथ ही ऑनलाइन कक्षा संचालित करने का आदेश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया

बेटियों को 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' में अगले सत्र से ₹25,000 दिए जाएंगे : सीएम

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ बहाली को लेकर धरना जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी रहा. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों से खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

अलीगढ़ में सीएम योगी बोले- बिना भेदभाव के योजनाओं का मिल रहा लाभ

अलीगढ़ में सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी की अनेक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. बैंकों में जनधन खाते खोले गए हैं.

झांसी में विधायक पुत्र पर इंस्पेक्टर को गाली देने के मामले मुकदमा दर्ज

झांसी में ककरबई थाना में सेगरौठा विधायक के बेटे राहुल राजपूत समेत 5 लोगों पर इंस्पेक्टर को गाली देने के मामले मुकदमा दर्ज किया गया है.

नोएडा में यथार्थ हॉस्पिटल पर IT की छापेमारी, टैक्स चोरी के आरोप में हो रही कार्रवाई

नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आरोप है कि यथार्थ ग्रुप ने टैक्स चोरी की है. इस मामले में सुबह 5 बजे से यथार्थ ग्रुप के सभी हॉस्पिटल और मालिक के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है.

प्रयागराज में कमरे में मिला छात्र का शव, प्रतियोगी परीक्षा की करता था तैयारी

प्रयागराज के अल्लापुर में प्रतियोगी छात्र का शव कमरे में मिला है. छात्र का शरीर काफी फूला था. आशंका जताई जा रही है कि 3 से 4 दिन पहले छात्र की मौत हो चुकी थी. बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जॉर्जटाउन इंस्पेक्टर के मुताबिक गाजीपुर जिले के रेवतीपुर निवासी सुभाष चंद्र राय का बेटा अभिषेक कुमार राय अल्लापुर में पानी की टंकी के पास किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. वह कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था. उसका चयन लेखपाल परीक्षा में हो गया था. दोपहर में उसका दोस्त ललित कमरे पर मिलने पहुंचा. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे से बदूबू आ रही थी. उसने धक्का देकर दरवाजा खोला तो वह खुल गया. अंदर देखा तो अभिषेक अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था.

सीएम योगी ने ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल जी से की मुलाकात

पूर्व आईएएस सुरेश चंद्र गुप्ता समेत 4 के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर

यूपी सरकार के उपक्रम श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड में फर्जीवाड़ा मामले में पूर्व आईएएस सुरेश चंद्र गुप्ता समेत 4 के खिलाफ विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है. श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के GM एपी पंवार ने फुल एंड फाइनल सेटलमेंट करके साल 2010 में वीआरएस ले लिया था. जिसके बाद पूर्व एमडी गुप्ता ने पंवार को फिर से ज्वाइन करा लिया था. शासन ने विजिलेंस जांच कराई तब इस बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इस मामले में पूर्व आईएएस सुरेश चंद्र गुप्ता, पंवार समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. वहीं, तत्कालीन ज्वाइंट एमडी देवी सिंह राजपूत और अकाउंट मैनेजर राकेश गुप्ता पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.

कानपुर देहात में डबल मर्डर से फैली सनसनी, प्रेम-प्रसंग और संपति के लालच में वारदात को दिया अंजाम

कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा अमरौधा में प्रेम-प्रसंग और संपति के लालच में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया. परिवार के 3 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक की हालत नाजुक है, जिसका हैलट में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने घेराबंदी कर दो को हिरासत में लिया है.

संभल के बैंक में गाजियाबाद सीबीआई टीम का छापेमारी, छापे की सूचना पर मचा हड़कंप

संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर गाजियाबाद सीबीआई टीम ने छापेमारी की. छापे की सूचना पर हड़कंप मचा गया. सीबीआई टीम देर रात तक बैंक में छानबीन करती रही. साथ ही बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी से भी पूछताछ की. फिलहाल जिले के अधिकारी आधिकारिक पुष्टि करने को नहीं तैयार हैं.

सपा नेता आज़म खां को रामपुर से दूसरी जेल में किया जाएगा शिफ्ट, दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई थी गिरफ्तारी

सपा नेता आज़म खां को रामपुर से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई थी. रामपुर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से निर्देश आने पर आजम एंड फैमली को दूसरी जेल भेजा जाएगा. अभी तक शासन से कोई आदेश नहीं आया है. वहीं, जेल अधीक्षक ने बताया कि आज़म फैमली को रात में खाने के लिए दाल रोटी भेजा गया था. जेल में आजम की फैमली आम कैदियों की तरह है. वहीं आजम खां भी रामपुर की जेल में नहीं रहना चाहते हैं. उनके वकील ने कल कोर्ट में पत्र दिया था. उस पत्र पर आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के संत की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

अयोध्या में हनुमानगढ़ी हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर की सीढ़ी के बगल आश्रम में साधु राम सहारे दास का शव देखकर सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया. मृतक संत हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्‌टी के साकेतवासी संत दुर्बल दास के शिष्य थे. साधु के गले पर गहरा घाव है. माना गया है कि उनकी गर्दन काटकर हत्या की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्वामित्व का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस CCTV के जरिए कातिल का सुराग तलाश रही है. अयोध्या के आईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

सीएम योगी आज हाथरस व अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे, नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम योगी आज हाथरस में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. बता दें कि पीसी बागला डिग्री कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही सीएम योगी 489 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम योगी शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी पहुंचेंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अखिलेश यादव का शाहजहांपुर दौरा आज, यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर दौरे पर रहेंगे, यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण शिविर19 और 20 अक्टूबर को होगा. बूथ स्तर पर 4 हजार पदाधिकारी प्रशिक्षण में बुलाए गए हैं. पूर्व MLC जयेश प्रसाद के आवास परिसर में यह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version