23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद , 3 अन्य मामलों 6 को सजा

UP Breaking News Live Updates in Hindi: केजीएमयू के हॉस्टल में एमबीबीएस की छात्रा ने बर्थडे पार्टी अटेंड करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. छात्रा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची चौक थाना की पुलिस हॉस्टल के छात्रों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद, 3 अन्य मामलों 6 को सजा

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को कोर्ट ने 4 अलग- अलग मामलों में 7 आरोपियों को सजा सुनाई है.इसमें नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद की सजा सुनाई.इससे आरोपी फूट फूट कर रोने लगा.बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना, और बलात्कार करने को लेकर नवाबगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 398/2020 के तहत धारा 363/366/376(2)एन, और भारतीय दंड संहिता की धारा 5/6 पाक्सो एक्ट में कार्रवाई की थी.पुलिस ने रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के चाकर गोटिया गांव निवासी दीनदयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा था.इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में मजबूत पैरबी की.इस मामले में आरोपी दीनदयाल को धारा 363 में 07 वर्ष का कठोर कारावास के दंण्ड, और 2,000 रूपये का अर्थदण्ड,धारा-366 में 10 वर्ष का कठोर कारावास का दंण्ड, और 3,000 रूपये का अर्थदण्ड,धारा-376 (2), और 5/6 पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष के कठोर कारावास, और 10,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया.इसके साथ ही अर्थदण्ड अदा न करने पर 5 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी.

इनको भी हुई सजा

शहर के सीबीगंज थाने पर दर्ज मुकदमें में गब्बर उर्फ राजवीर,विनोद उर्फ काले,प्रिवेन्द्र उर्फ प्रधान, और दर्शन सिंह को गुरुवार को 2- 2 वर्ष की सजा सुनाई गई है.इनके खिलाफ धारा 324/34 में मुकदमा दर्ज हुआ था.प्रत्येक आरोपी को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास, और 2,000-2,000 रुपये के अर्थदंड लगाया गया है.अलीगंज थाने में दर्ज अपराध संख्या 140/2000 में धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी किशनपाल उर्फ भूरे को जेल में बिताई गई अवधि, और 5,00 रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया.इसके अलावा नवाबगंज कोतवाली में दर्ज अपराध संख्या 1113/2005 में धारा 4/25 के तहत रामचंद्र के जेल में बिताई गई अवधि, और 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

एसटीएफ ने 11 वर्षों से फरार 25 हज़ार का इनामिया भोला सिंह को गिरफ्तार किया 

एसटीएफ ने 11 वर्षों से फरार 25 हज़ार का इनामिया भोला सिंह को गिरफ्तार किया है. निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आपेरशन चला. HC ने 2012 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. गोली मारकर हत्या करने के आरोप में फरार हुआ था. कैंट क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तारी हुई.

भू माफिया गैंगस्टर कमलेश यादव और दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर : गोरखपुर के एम्स थाना पुलिस ने भू माफिया, गैंगस्टर कमलेश यादव और उसके साथ ही दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. अभी कुछ दिन पहले माफिया सुधीर सिंह की 300 करोड़ की संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क किया था. कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की जब्त की गई संपत्तियों में से 49 करोड़ की संपत्ति कमलेश की पत्नी मीना देवी के नाम से है. 33 करोड़ की संपत्ति दीनानाथ की पत्नी अर्चना के नाम से एक दर्ज है. इसके अलावा कमलेश के नाम से 12 करोड़,दीनानाथ के नाम से 9 करोड़ और राम केवल के नाम से 2 करोड़ की संपत्ति है.

बरेली नगर निगम के सफाई कर्मियों का वेतन न मिलने पर हंगामा, कामकाज किया ठप

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली निजी एजेंसी ने सफाई कर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं दिया है.इससे खफा सफाई कर्मियों ने गुरुवार को कामकाज ठप कर हंगामा किया.यह सफाई कर्मी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने नहीं गए.जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.सफाई कर्मियों ने जल्द वेतन की मांग की.इसके साथ ही वेतन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

उपराष्ट्रपति पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, कर रहे पूजन

उपराष्ट्रपति धनखड़ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. यहां वह बाबा का महारुद्राभिषेक कर रहे हैं. देशभर के संतों का काशी में जुटान है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को जिला कोर्ट से राहत, MP-MLA कोर्ट की सजा को किया रद्द

आगरा के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को जिला कोर्ट से राहत मिल गई है. टोरंट कर्मचारियों से मारपीट के मामले में सजा रद्द कर दी गई है. सांसद कठेरिया को जिला अदालत ने उनको बरी कर दिया. सांसद राम शंकर कठेरिया को MP-MLA कोर्ट ने 2 साल की कैद व 50 हजार जुर्माना लगाया था. सजा पर रोक के लिए जिला न्यायालय में की थी अपील.

पीजीआई के वृन्दावन के पास कार की टक्कर से एक्टिवा सवार मासूम की मौत

पीजीआई के वृन्दावन के पास कार की टक्कर से एक्टिवा सवार मासूम की दर्दनाक मौत, स्कूल छुट्टी के बाद मां के साथ घर जा रहा था मासूम. 10 वर्षीय उत्कर्ष की मौके पर मौत हो गई है. माँ गोल्डी अपने दो बच्चो को स्कूटी से लेकर घर जा रही थी. हादसे में मां और बेटी भी गंभीर रूप से घायल हैं.

छात्रों के प्रोटेस्ट के बाद BHU में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध, नोटिस जारी

वाराणसी में IIT BHU में छात्रों के प्रोटेस्ट के बाद IIT BHU ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कोई भी बाहरी व्यक्ति अब प्रवेश नहीं कर सकेगा. छात्रों को कार्ड, स्टिकर दिखाने पर प्रवेश मिलेगा. छात्रों का प्रोटेस्ट अभी भी जारी.

आईआईटी बीएचयू परिसर में रात में छात्रा से हुई छेड़छाड़, आक्रोशित छात्र धरने पर बैठे

वाराणसी के आईआईटी बीएचयू परिसर में बुधवार की आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई है. छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है. गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया. छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की. छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए.

मुरादाबाद में व्यवसायी का हत्यारों का 24 घंटे के अन्दर हुआ एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली

मुरादाबाद में पीतल व्यापारी की हत्या उनके पड़ोसियों ने बच्चों को लेकर हुए विवाद के चलते की थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों में से 2 को गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ है. पुलिस ने इस हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. सपा नेता कैसर अली कुद्दूसी के भतीजे सऊद राशिद (25) की मंगलवार रात करीब 11:30 बजे रामपुर रोड पर एकता विहार कालोनी में उनके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सऊद राशिद का शव उनके घर के पास ही सड़क किनारे पड़ा मिला था.

अयोध्या में बेटे ने मां-बाप को फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या, पत्नी का पक्ष लेने से था नाराज

अयोध्या के इनायतनगर इलाके के सागर पट्टी पंधिला गांव में पत्नी से नाराज पति ने सोते हुए अपने पिता और मां को फावड़े से काट दिया. 16 साल की बेटी के जागने और शोर मचाने के बाद वो भाग निकला. परिवार के मुताबिक, पूरा विवाद करवाचौथ की पूजा का था. पति घर पर नहीं था. पत्नी के फोन करने के बावजूद पूजा के वक्त तक नहीं आया. पत्नी ने नाराज होकर पूजा कर की. घर वापस आने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था. बीच-बचाव के दौरान, मां और पिता ने पत्नी का साथ दिया. इसलिए वो नाराज होकर उस वक्त तो घर से निकल गया. लेकिन, आधी रात को दोबार घर लौटा और वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमॉर्टम करवा रही है.

सीएम योगी पहुंचे हरदोई, 541 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

सीएम योगी हरदोई के शाहाबाद में पहुंच चुके हैं. यहां 541 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. साथ ही नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी में रहेंगे. यहां 51वें राष्ट्रीय कंपनी सचिव सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद दीनदयाल हस्तकला संकुल के ट्रेड सेंटर एण्ड म्यूज़ियम में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

दिल्ली में भाजपा आज करेगी पिछड़े वर्ग के नेताओं संग चुनावी मंथन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आज यूपी के ओबीसी चेहरों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेगा. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, सुरेंद्र नागर, संगम लाल गुप्ता सहित कुछ ओबीसी सांसद भी बुलाए गए हैं. बैठक की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि इसके लिए गुरुवार को लखनऊ में होने वाले एससी मोर्चा के महासम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी समेत दोनों डिप्‍टी सीएम आज दिल्‍ली में अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे

उत्‍तर प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं को आज दिल्ली बुलाया गया है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ बुधवार से ही दिल्‍ली में मौजूद हैं. डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आज दिल्‍ली पहुंचेंगे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे. इन नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक इस दौरान यूपी मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर चर्चा की जाएगी.

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का श्रावस्ती दौरा आज

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद आज दोपहर 12:30 बजे श्रावस्ती के भिनगा स्थित DPRC भवन पहुंचेंगे. यहां जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे. साथ ही मत्स्य मंत्री मछुआ समुदाय से जनसंपर्क करेंगे.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का वाराणसी दौरा आज

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आज वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. वे दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे.

अखिलेश यादव का सहारनपुर दौरा आज

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज सहारनपुर में पूर्व विधायक माविया अली के आवास पहुंचेंगे. यहां पूर्व विधायक माविया अली के बेटे की दावत-ए-वालिमा में शामिल होंगे. इसके बाद अखिलेश यादव सरसावा से देवबंद जाएंगे.

लखनऊ में आज से होगा दस दिवसीय माटी कला मेला-2023 का आयोजन

लखनऊ में आज से होने वाले दस दिवसीय माटी कला मेला-2023 का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे. बता दें कि 2 से 11 नवम्बर 2023 तक चलने वाले माटीकला मेला का आयोजन यूपी माटी कला बोर्ड की ओर से हो रहा है.

केजीएमयू में MBBS की छात्रा ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती

केजीएमयू के हॉस्टल में एमबीबीएस की छात्रा ने बर्थडे पार्टी अटेंड करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. छात्रा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची चौक थाना की पुलिस हॉस्टल के छात्रों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें