18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाकर बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर

UP Breaking News Live Updates in Hindi: पश्चिमी यूपी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उससे आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस को बुलंदशहर, गाजियाबाद के फर्जी कागजात मिले हैं.वहीं शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के आधार भी फर्जीवाड़ा करके बनाए जाने की जानकारी मिली है. आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाकर बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर

कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाकर बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर. हाई कोर्ट ने बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने की दी इजाजत. मंदिर के खाते में जमा 262 करोड़ का सरकार नहीं करेगी प्रयोग.

केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में आग लगी, दमकलों ने मोर्चा संभाला 

हजरतगंज स्थित केनरा बैंक में आग लग गई है. दकमल की गाड़ियां उसे बुझाने में लगी हुई हैं. आग में कितना नुकसान हुआ है. किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है. केनरा बैंक में लगी भीषण आग के कारण बैंक के कर्मचारियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हजरतगंज थाना क्षेत्र के लीला सिनेमा के पीछे स्थित है यह बैंक.

हलाल सर्टि फाइड प्रोडक्ट पर योगी सरकार की सख्ती , FSDA की टीम ने सहारा मॉल में छापा मारा

हलाल सर्टि फाइड प्रोडक्ट पर योगी सरकार की सख्ती हो गई है. FSDA की टीम ने सहारा मॉल में छापा मारा. जांच टीम हलाल प्रोडक्ट चेक करने पहुंची.खाद्य समाग्री , कोल्ड ड्रिंक्स अन्य आइटम चेक किए गए. मीट ड्राई फ्रुट् कोल्ड ड्रिंक सहित नॉन फूड आइटम चेक किए गए. हज़रतगंज थाने में आठ कंपनियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. सरकार की सख्ती के बाद FSDA ने यूपी में हलाल सर्टिफाईड प्रोडक्ट पर बैन लगाया है.

भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने कहा कि, उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए सभी दल से मांगा समर्थन

रायबरेली पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और मुझे इसका अध्यक्ष नियुक्त किय है. समिति के सदस्य एक राष्ट्र, एक चुनाव परंपरा को फिर से लागू करने के संबंध मेंजनता के साथ मिलकर सरकार को सुझाव देंगे.. मैंने सभी राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत राजनीतिक दलों से भी संवाद किया है और उनके सुझाव मांगे हैं. हर राजनीतिक दल ने कभी न कभी इसका समर्थन किया है. हम अनुरोध कर रहे हैं सभी दल उनके रचनात्मक समर्थन के लिए हैं क्योंकि यह देश के लिए फायदेमंद है. यह राष्ट्रीय हित का मामला है..."

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा में कई पदाधिकारी बदले, हारी हुई सीटों को लेकर मंथन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कई अहम फैसले किए गए. इसके अन्तर्गत कई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. हारी हुई सीटों को लेकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

माफिया अशरफ अहमद के साले सद्दाम का बनेगा बी वारंट, बरेली जेल में है बंद

प्रयागराज में 50 करोड़ की वक्फ संपत्ति पर कब्जा कर बेचने में दर्ज मुकदमे में माफिया अशरफ के साले सद्दाम का बी वारंट बनवाया जाएगा. पूरामुफ्ती पुलिस जल्द ही इसके लिए कोर्ट में अर्जी देगी. बी वारंट बनवाकर उसे कोर्ट में तलब कराया जाएगा और फिर मुकदमे में रिमांड की अर्जी दी जाएगी. इस बीच मामले में मुख्य आरोपी मुतवल्ली असियम व उसकी पत्नी जिन्नत घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

माफिया बृजेश सिंह चंदौली में 7 लोगों की हत्या के मामले में बरी

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में 37 साल पहले एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह के मामले में निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए उसे बरी कर दिया है. हाईकोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह समेत नौ आरोपियों को इस मामले में आरोप मुक्त करते हुए सजा दिए जाने से इनकार किया.

हलाल सर्टिफिकेट मामले में यूपी सरकार के बैन की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हलाल सर्टिफिकेट को बैन किए जाने और हलाल सर्टिफिकेट लिखे खाद्य एवं अन्य सामग्रियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश के संबंध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत भेजी है. उन्होंने कहा है कि यह आदेश प्रथमदृष्टया विधि सम्मत नहीं दिखता है. खाद्य पदार्थ, औषधि, चिकित्सा सामग्री, प्रसाधन आदि से जुड़े किसी भी कानून में ऐसा लिखा नहीं दिखता है कि कोई कंपनी उन कानून में अपनी ओर से कोई और सर्टिफिकेट या मापन नहीं लिख सकता है. लेकिन, इसका यह अर्थ नहीं है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार से हलाल सर्टिफिकेट लिखता है तो वह गैरकानूनी माना जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

लखनऊ में रिमांड पर लिए गए आईएस के संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी, कई सुराग मिले

लखनऊ में रिमांड पर लिए गए आईएस के संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी है. आतंकी वजीहुद्दीन के टेलीग्राम चैनल के जरिये अहम जानकारी मिली है. टेलीग्राम चैनल से जुड़े छात्रों की एटीएस को जानकारी मिली है. वजीहुद्दीन ने गिरफ्तारी से पहले टेलीग्राम चैनल डिलीट किया गया. गिरफ्तार साथी अब्दुल्ला और माज बिन तारिक से भी पूछताछ की गई है. कहा जा रहा है कि छह घंटे की पूछताछ में एटीएस को कई अहम सुराग मिले हैं. एटीएस ने अलग-अलग तीनों आतंकियों से पूछताछ की है. तमाम जानकारियों की वजीहुद्दीन से एटीएस पुष्टि करा रही है. एटीएस की पूछताछ में अन्य सात नामों का खुलासा होने की बात सामने आई है.

लखनऊ के आईटीआई अलीगंज में 21 नवंबर को रोजगार मेला

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 15 कम्पनियां शामिल होंगी. इस रोजगार मेले में आयुसीमा 18 से 50 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआईए डिप्लोमा एवं स्नातक किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते हैं. वेतन 10000 से 23837 रुपए प्रतिमाह होगा. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं कम्पनी की ओर से दी जाएगी. रोजगार मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं. कुल 2300 पदों पर चयन किया जाएगा.

आगरा के शमशाबाद में खूनी संघर्ष, महिला सहित छह लोग जख्मी

पश्चिमी यूपी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उससे आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस को बुलंदशहर और गाजियाबाद के फर्जी कागजात मिले हैं. वहीं शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के आधार भी फर्जीवाड़ा करके बनाए जाने की जानकारी मिली है. आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद जमकर लाठी-डंडे चले और विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें