UP News: टैगोर का नाम लेकर अखिलेश ने भाजपा को दी नसीहत, बोले- लोग किसी भी साजिश में न फंसें
UP News Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मानवतावाद का धर्म राष्ट्रवाद से बड़ा है. रविन्द्र नाथ टैगोर का उदाहरण देते हुए कहा टैगोर कि भी कहा करते थे कि राष्ट्रवाद को मानवता पर हावी नहीं होने देना चाहिए. संसाधनों में सभी की न्यायपूर्ण भागीदारी और मानवता को ध्यान में रखकर ही समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की मांग कर रही है. इसलिए पिछड़े वर्ग के लोग भाजपा की किसी भी साजिश में न फंसे. उन्होंने कहा कि विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया को पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) ही सहारा देंगे। इंडिया से एनडीए के नेता घबरा गए हैं.
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आगरा पहुंचे, कैंट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षणरेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आगरा पहुंच गए हैं. रेल मंत्री ग्वालियर से दिल्ली जा रहे थे. अचानक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. रेल मंत्री ने कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया. रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की. रेल मंत्री ने यात्रियों से हाल-चाल पूछा.
अभिनेता रजनीकांत से लखनऊ आने के उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बहुत बढ़िया”. उनसे अयोध्या में राम मंदिर के उनके दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका दौरा बेहद शानदार रहा. राज्य के कई राजनीतिक नेताओं के साथ अपनी बैठकों के बारे में उन्होंने(रजनीकांत) ने कहा, ”यह अच्छा था.”
बलिया में बाइक सवार प्रिंसीपल को बस ने रौंदा, दर्दनाक हादसे की CCTV फुटेज वायरलबलिया में बाइक सवार प्रिंसीपल को बस ने रौंदा, दर्दनाक हादसे की CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.
बरेली की डेलापीर मंडी में मध्य प्रदेश के ड्राइवर की मौत, ट्रक का तिरपाल बांधते समय हुआ हादसाबरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की डेलापीर मंडी में मध्य प्रदेश के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.वह ट्रक का तिरपाल बांध रहा था.इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गिरकर ड्राइवर की मौत हो गई.ट्रक ड्राइवर महाराष्ट्र से बरेली अनार लेकर आया था.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी.वह लोग बरेली को रवाना हो गए हैं.
नोयडा में विधायक पंकज सिंह के कार्यालय का ‘घेराव’ करने पहुंचे भारतीय किसान परिषद कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़पउत्तर प्रदेश के नोएडा में भारतीय किसान परिषद और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. किसान अपनी मांगों को लेकर विधायक पंकज सिंह के कार्यालय का ‘घेराव’ करने पहुंचे थे. पुलिस ने घेराव से रोक रही थी.
UP Breaking News Live: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला पुलिस के हवालेलखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय OBC महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील बनकर आये शख्स ने जुता फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व CM कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलिगृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने फेंका जुता, कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटालखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय OBC महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील बनकर आये शख्स ने जुता फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी.
ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रहे बच्चे 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसेग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक इको विलेज वन हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट करीब 15 मिनट तक फंसी रही. जिस समय लिफ्ट अटकी थी, उस समय एक महिला अपने दो बच्चों के साथ 14वें फ्लोर से नीचे जा रही थी. जैसे ही लिफ्ट 12वें फ्लोर पर आई, अचानक लिफ्ट अटक गई. करीब 15 मिनट बाद लिफ्ट में फंसे 3 लोगों को बाहर निकल गया.
भदोही में महिला से मुख्य आरक्षी की अश्लील बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी निलंबितउत्तर प्रदेश में भदोही जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का एक महिला से कथित अश्लील बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी. मुख्य आरक्षी द्वारा पुलिस की वर्दी में एक महिला से अश्लील हरकत करने संबंधी डेढ़ मिनट का वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार देर रात बताया कि शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी श्याम सुंदर यादव का एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत एवं हरकत करने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. कात्यायन के मुताबिक, उक्त वीडियो लगभग एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है और यह रविवार को कई सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो गया. कात्यायन ने बताया उक्त वीडियो की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बलिया में बलात्कार के बाद किशोरी गर्भवती, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तारबलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने और पीड़िता के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्म वीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी के साथ उसके रिश्ते के भाई और पड़ोसी दिलीप (20) ने कुछ माह पूर्व बलात्कार किया था. किशोरी जब चार माह की गर्भवती हो गई तो इसकी जानकारी परिजनों को हुई. एसएचओ ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर रविवार को दिलीप के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
फर्रुखाबाद में गंगा नदी में डूबकर कांवरिया की मौतफर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी में कांवरिया अपने साथियों के साथ गंगा में जल भरने आया था. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से कांवरिया नदी में डूब गया. वहीं उसके साथी गायब हो गए. गोताखोरों की मदद से कांवरिया को गंगा नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव जिला अस्पताल लोहिया मोर्चरी में भेजा.
सुपरस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से की मुलाकातसुपरस्टार रजनीकांत ने लखनऊ में राजा भैया से मुलाकात की. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पहले रविवार को सुबह रजनीकांत ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद अयोध्या में रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर के निर्माण कार्य को देखा था.
लखनऊ जू के पूर्व निदेशक डॉ. राम लखन सिंह का निधनलखनऊ जू के पूर्व निदेशक डॉ. राम लखन सिंह का निधन हो गया है. डॉ. राम लखनऊ जू के अब तक के सबसे चर्चित निदेशक रहे हैं, इनको मुलायम सिंह यादव की सरकार में फर्जी केस में फंसाया गया था, वर्ष 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दोषी मानते हुए 10 लाख रुपए का मुआवजा देने के लिए सपा सरकार को आदेश दिया था. जिसके बाद उन्हें मुआवजा मिल भी गया था. इनको एक खूंखार शेरनी को मारने पर राज्यपाल की ओर से इस शेरनी के शव को लेप लगाकर इनको गिफ्ट के तौर पर दे दिया गया था, जो आज भी इनके घर में रखी हुई है.
सीएम योगी बोले- RBI-नीति आयोग की रिपोर्ट बताते हैं कि यूपी सबसे ज्यादा निवेश वाला राज्य#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "UP has the largest population in the country…Six years ago nobody wanted to come to UP…But, in the last week, you must have seen the reports of RBI and Niti Ayog. These reports tell that UP has become a state with the… pic.twitter.com/sffMaO9wuS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2023
मुरादाबाद में गुलाबबाड़ी पुल के पास रामगंगा नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूब गए. बच्चों के डूबने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां उन्हें रामगंगा किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिली. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मूंढापांडे में कैंप कर रहे पीएसी के गोताखोर भी मौके पर आ गए. PAC के 10 गोताखोरों की टीम को बच्चों की तलाश में रामगंगा में उतारा गया. करीब 3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी बच्चों का सुराग नहीं लगा है. डूबने वालों में रितिक (11) मनोज (13 ) दुर्गेश (10) शामिल हैं.
नोएडा में सड़क पर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाते समय हुआ हादसा, 1 की मौतनोएडा सेक्टर 24 में सड़क पर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाते समय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. वही नोएडा पुलिस कहा कहना है कि कार्रवाई की जा रही है.
समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय महासम्मेलन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा, अखिलेश यादव होंगे शामिललखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय महासम्मेलन सुबह 11 बजे से होगा. कार्यक्रम में महापुरुषों के विचार एवं वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल होंगे.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दारा सिंह पर स्याही फेंकने वाली घटना पर दी प्रतिक्रियाअपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है। ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होना है. कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न दिग्गज नेता शामिल होंगे.