UP News: वाराणसी में चंद्रयान-3 के नाम हुई दशाश्वमेध, अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती

UP News Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2023 3:51 AM
वाराणसी में चंद्रयान-3 के नाम हुई दशाश्वमेध,अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती

वाराणसी में चंद्रयान-3 के नाम हुई दशाश्वमेध,अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती. चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना की गई. 1100 दीपों से गंगा तट पर लिखा गया चंद्रयान-3.

सविता समाज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में, सविता सेन महासभा ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
Up news: वाराणसी में चंद्रयान-3 के नाम हुई दशाश्वमेध, अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती 3

आगरा. नाई समाज पर एक धर्मगुरु गुरु शरण शर्मा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आगरा में सविता सेन महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप आरोपी धर्मगुरु पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के विधर्मी लोग देश में आपसी सामंजस्य के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ हिंदू राष्ट्र बनाने की बात हो रही है. वही ऊंची जाति के लोग छोटी जाति के लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर अपनी मानसिकता दर्शा रहे हैं. सविता सेन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मथुरिया सविता सेन महासभा के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि दूसरी जाति के लोग नाई समाज को घृणा की दृष्टि से देखते हैं. यहां एक तरफ देश को सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की जाती है. वहीं दूसरी तरफ समाज को जाति के आधार पर बांटने का भी कुछ लोग काम कर रहे हैं. अगर छोटी जाति को बड़ी जाति वाले इसी तरह से घृणा की दृष्टि से देखेंगे तो कैसे यह देश हिंदू राष्ट्र बन पाएगा. गुरु शरण शर्मा जैसे विधर्मी जो धर्म का चोला ओढ़ कर छोटी जातियों के बारे में कुछ भी अनर्गल और अभद्र टिप्पणी करते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके लिए हमने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया है. अगर जिला प्रशासन ने ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो हम उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

बरेली में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान से खफा दुकानदारों ने बंद की दुकानें

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को नगर निगम के अतिक्रमण अभियान से दुकानदार खफा हो गए.उन्होंने अयूब खां चौराहा से रामपुर गार्डन को जाने वाले रोड की दुकानों को बंद कर हंगामा किया.इसके साथ ही नारेबाजी की.यह सूचना कोतवाली पुलिस को मिली.पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाया. इसके बाद रास्ता खुला, तब वाहनों का संचालन शुरू हो सका. नगर निगम की टीम मंगलवार को अयूब खां चौराहा से हिंद टाकीज के पीछे से जाने वाले रामपुर गार्डन रोड पर अतिक्रमण अभियान शुरू किया था.मगर, अभियान कुछ दूर तक चला.इसके बाद दुकानदारों ने विरोध कर दिया.दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम इस रोड से अतिक्रमण हटवा रहा है, लेकिन इस रोड पर सभी कार की दुकान हैं

अलीगढ़:  टप्पल के किसानों को मिल रही है 3 घंटे बिजली, नाराज ग्रामीणों ने बिजली घर पर जड़ा ताला

अलीगढ़ : बिजली की कटौती से परेशान ग्रामीणों ने टप्पल बिजली घर पर ताला लगा दिया. ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के 50 गांव में 24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली आ रही है. जिससे किसान सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. वही, टप्पल क्षेत्र के गांव में 1972 में खींची गई लाइन के बाद तार नहीं बदले गए. जर्जर तार से आए दिन हादसे होते हैं. वही बिजली की समस्या भी बनी रहती है. मंगलवार को ग्रामीणों ने टप्पल बिजलीघर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे बिजली अधिकारी का कहना है कि जितनी सप्लाई मिल पा रही है. उतनी किसानों को दी जा रही है. वहीं बिजली अधिकारी किसानों को आश्वासन देने में जुटे रहे.

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती 23 अगस्त को पार्टी की बैठक करेंगी.

उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती 23 अगस्त को पार्टी की बैठक करेंगी.

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्य से विरक्त रहे कर्मचारी

आगरा. आगरा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ द्वारा शिक्षकों की अनेक मांग और समस्याओं के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. करीब 3 से 4 घंटे तक चले इस धरने प्रदर्शन के बाद महासंघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा. और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

इस्लामिक सेंटर मदरसे में नमाज के बाद चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना

लखनऊ ईदगाह के इमाम विद्वान खालिद रशीद फिरंगी महली कहते हैं, “बच्चों ने इस्लामिक सेंटर मदरसे में नमाज अदा की और चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना की… वे यहां विज्ञान का अध्ययन भी करते हैं इसलिए उनके मन में इसके बारे में बहुत जिज्ञासा है। मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।” इसरो के सभी वैज्ञानिकों और अधिकारियों को बधाई। अगर कल चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग सफल होती है, तो भारत ऐसा करने वाला पहला देश होगा…”

अखिलेश यादव पर टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर की मांग, अयोध्या में दिया ज्ञापन 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राजूदास के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सपाइयों ने अयोध्या में ज्ञापन दिया. राजूदास पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गई है. समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद , जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव , विधायक अभय सिंह , पूर्व विधायक आनंदसेन यादव , बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज गब्बर ने ज्ञापन दिया.

यूपी सरकार ने मलियाना नरसंहार मामले में आरोपियों को बरी करने के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट चुनौती दी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मई 1987 के मेरठ के मलियाना नरसंहार मामले में सभी 39 आरोपियों को साक्ष्‍य के अभाव में बरी करने के स्थानीय अदालत के आदेश को चुनौती दी है. अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) सचिन मोहन ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ने अपर जिला न्यायाधीश लखविंदर सिंह सूद की अदालत के 31 मार्च, 2023 के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर की है, जिसमें मेरठ के मलियाना नरसंहार मामले में सभी 39 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था.

सचिन मोहन ने मंगलवार को बताया कि मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी. उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश के निर्णय से सरकार और हम लोग संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उप्र सरकार ने उच्‍च न्‍यायालय में अपील की है. 1987 में मेरठ के मलियाना गांव में 72 मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी और उनके घर जला दिए गए थे. 36 साल के इंतजार और 900 सुनवाई के बाद 31 मार्च 2023 को अदालत ने अपना फैसला सुनाया और सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया.

गोरखपुर में सीएम योगी बोलें- जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें अधिकारी

सीएम योगी ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनें, और उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी ने मंगलवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में लोगों की समस्‍याएं सुनने के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिया.

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में मुख्‍यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए. योगी ने कहा कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए, तथा जिन्हें बीमारियों के इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उन्हें दी जाने वाली राशि के आकलन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए. साथ ही उन्होंने हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी निर्देश भी दिए.

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. सबके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराएगी. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निपटाने के निर्देश दिए.

हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर 15 सितंबर को होगा उपचुनाव मैं देश के नागरिकों और मिशन में शामिल सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रयागराज के श्री मठ बाघंबरी गद्दी में हवन का आयोजन वाराणसी के कामाख्या मंदिर में चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए हवन का आयोजन बरेली में मध्य प्रदेश के ड्राइवर की मौत, ट्रक का तिरपाल बांधते समय हुआ हादसा

बरेली की डेलापीर मंडी में मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के नेपरी थाना क्षेत्र के नेपरी केतारस निवासी ट्रक ड्राइवर भोला (26 वर्ष) महाराष्ट्र से अनार लेकर आया था. वह ट्रक के ऊपर खड़े होकर तिरपाल बॉध रहा था. इस दौरान भोला का पैर फिसल गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक ड्राइवर के साथी हेल्पर बबलू ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इससे परिवार में कोहराम मच गया. भोला भाइयों में सबसे छोटा है. मृतक के परिजन बरेली को रवाना हो गए हैं. इज्जतनगर थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर भोला महाराष्ट्र से अनार लेकर बरेली सब्जी मंडी आया था. अनार सब्जी मंडी में आढ़ती के यहां उतारकर तिरपाल बांध रहा था. मगर, इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गया. उसकी इलाज को ले जाते समय मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन घायल

मुरादाबाद के लाकड़ी फाजलपुर में सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है. घायल पुलिस के जवान और बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ करंडा थाना इलाके में दर्ज गैंगस्टर के मामले में बहस पूरी हो गई है. अदालत में फैसला के लिए आज की तिथि तय की गई है.

गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या

सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया. गोरखपुर में देर रात से हो रही बरसात में भी फरियादी अपनी समस्या को लेकर योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी समस्या सुनी और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले के निस्तारण के आदेश दिए.

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज मथुरा आएंगे, पदाधिकारियों को आगामी चुनौतियों से निपटने का गुरु मंत्र देंगे

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर आज मथुरा आएंगे. प्रवास के दौरान सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे. संघ प्रमुख पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के करीब 55 संघ पदाधिकारी शामिल होंगे. वृंदावन के प्रमुख संतों, धर्माचार्यो व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होगी. मोहन भागवत बैठक के दौरान प्रांतीय प्रचारकों के साथ ही बृज क्षेत्र के प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे. क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों की तीन महीने की दायित्व प्रगति की रिपोर्ट सौंपेंगे. इसकी समीक्षा की जाएगी और प्रभावी कार्यशैली के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. साल 2025 में संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी साल के आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी.

यूपी में पहली बार कल शाम को खुलेंगे स्कूल, बच्चों को दिखाया जाएगा चंद्रयान-3 का लाइव टेलीकास्ट

यूपी में बुधवार की शाम को एक घंटे के लिए सभी स्कूल खुलेंगे. महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि बच्चों को चंद्रयान-3 मिशन का लाइव कवरेज दिखाया जाए. आदेश के मुताबिक, 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है. इस दौरान शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा. इसी का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का भी प्रसारण होगा.

Up news: वाराणसी में चंद्रयान-3 के नाम हुई दशाश्वमेध, अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती 4
बीजेपी का वोटर चेतना अभियान के लिए कार्यशाला आज, भूपेन्द्र चौधरी देंगे प्रशिक्षण

लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मंगलवार यानि की आज 1 बजे से वोटर चेतना अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी अभियान में प्रशिक्षण देंगे. इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. अभियान के माध्यम से मतदाताओं के बीच जनजागरण करेंगे.

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक आज, अखिलेश यादव होंगे शामिल

लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की आज बैठक होगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यह बैठक बोगी. सपा कार्यालय के बाहर अल्पसंख्यक सभा ने बोर्ड लगाकर 1 दिन के लिए मुलायम नगर नाम रखा है.

Next Article

Exit mobile version