अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिए जाने वाले खाने में लापरवाही सामने आई है. खाने में कीड़े देखने को मिले हैं. जिससे मरीजों और तीमारदारों में भारी आक्रोश है. हालांकि इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की मार्केट से खरीदे सोयाबीन में कीड़े मौजूद थे. जिसे हटाकर मरीजों को नया भोजन दिया गया. वही, मेडिकल प्रशासन ने पूरी घटना को लेकर जांच कमेटी बैठा दी है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
मथुरा. मथुरा पुलिस ने जिले के दौलतपुर गांव में एक अवैध रूप से संचालित की जा रही हथियार की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां से पुलिस ने छापा मार कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है और कई सारे अवैध शास्त्र बरामद किए हैं. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार थाना गोवर्धन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौलतपुर गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर छापा मारने के लिए पहुंची. पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां पर एक आरोपी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से हथियार बनाने के औजार दो तमंचा और दो पौनिया बरामद हुए हैं.
चन्द्रयान 3 की चांद पर सफलता पूर्वक लैंडिंग हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लाइव प्रसारण देखा. चांद पर जैसे ही चंद्रयान की लैंडिंग हुई सीएम खुशी के मारे कुर्सी से उठ खड़े हुए और देश की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. सीएम ने कहा कि , चंद्रयान -3 के सफलतम लैंडिंग नए भारत के सामर्थ्य और शक्ति का जोरदार प्रदर्शन है.प्रधानमंत्री के विजनरी नेतृत्व और मार्गदर्शन ने इसरो के वैज्ञानिको ने वह कर दिखाया जो अबतक किसी ने नहीं किया था. चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में जो दुनिया के लिए असंभव था,उसपर उतरकर एक असंभव कार्य करके दिखाया है. आज की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिको को हृदय से बधाई,देश प्रदेश वासियो को हृदय से शुभकामनाएं, जयहिंद.
मऊ की घोसी विधान सभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
जालौन में शासन के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने वाहनों में लिखे स्लोगनों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों के स्टीकर हटवाए हैं जिला मुख्यालय उरई से अभियान की शुरुआत की गई है.
जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के छात्र नेता रहे सतीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जानकारी दी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ए एस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े मामले में वायस सैंपल देने के निचली अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है. साथ ही कोर्ट ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है.
दरअसल आजम खान के खिलाफ 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस मामले में निचली अदालत ने आजम खान को वॉयस सैम्पल देने का आदेश दिया था.
लखनऊ बसपा कार्यालय पर बैठक जारी, मायावती प्रदेश लेवल की तैयारी का समीक्षा कर रहीं है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक चल रहा है. बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. मायावती के भतीजे आकाश आनंद बैठक में मौजूद हैं. जिलाध्यक्षों के साथ बामसेफ पदाधिकारी, पूर्व एमपी, पूर्व एमएलसी भी बैठक में मौजूद हैं. बैठक में संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन पर चर्चा हो रही है.
#WATCH | Lucknow: On Chandrayaan-3 mission, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "I want to give my best wishes & pray that Chandrayaan-3 makes a soft landing on the moon. The entire country is waiting. Under PM Modi's leadership India has progressed rapidly in every… pic.twitter.com/3jMsxmpGJ9
— ANI (@ANI) August 23, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh: Students in Moradabad paint their faces & display posters for the successful landing of Chandrayaan-3. pic.twitter.com/e7NM3wbQ1t
— ANI (@ANI) August 23, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh | BSP leaders and office bearers begin arriving at the party office in Lucknow for a meeting called by the party's chief Mayawati. Discussions on preparations for the upcoming Lok Sabha elections are likely to be taken up in the meeting. pic.twitter.com/W8WZl0Fo1F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2023
मथुरा में दो जगह हुई घटनाओं में 5 किशोर डूब गए. हादसे में 2 किशोरों की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक की गोताखोर तलाश कर रहे हैं. जबकि 2 किशोर को सकुशल बचा लिया गया. दरअसल, थाना बरसाना के भरना खुर्द में सूर्य कुंड में गांव के 3 किशोर अर्जुन, मनीष गुर्जर और उनका एक दोस्त नहाने गए थे. मंगलवार दोपहर तीनों डूबने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक बचाने के लिए दौड़े, तब तक अर्जुन और मनीष गहरे पानी में चले गए, जबकि उनके एक दोस्त को सकुशल बचा लिया गया. अर्जुन और मनीष के शव बरामद हुए हैं.
वहीं, कोतवाली इलाके में होली गेट के नजदीक अंता पाड़ा के रहने वाले 14 साल के बिट्टू और विशाल दूध लेने के लिए निकले थे. मंगलवार शाम बिट्टू और विशाल यमुना की तरफ चले गए और नहाने लगे. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. नाविक किशोरों को डूबता देख उनको बचाने के लिए यमुना में कूद गए. नाविकों ने विशाल को तो बचा लिया, लेकिन बिट्टू का कुछ भी पता नहीं चला. गोताखोर और रिवर पुलिस 5 घंटे तक बिट्टू को तलाशती रही, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा.
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में एक महिला ने कार को सोसाइटी के अंदर ले जाते समय तीन लोगों पर चढ़ा दिया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में एक महिला ने फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी में जाते समय गेट के सामने मौजूद तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जब भीड़ जुटी तो महिला और उसकी बेटी लोगों से बहस करने लगे और जमकर हंगामा किया. कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज के साथ ही महिला और उसकी बेटी का वीडियो सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला काले रंग की होंडा सिटी कार लेकर फर्स्ट एवेन्यू के गेट में घुसने की कोशिश करती है. अचानक उसकी गाड़ी बगल में बैठे गार्डों की तरफ मुड़ जाती है. बताया जा रहा है कि महिला कार सीख रही है. इस घटना में दो गार्ड और एक महिला घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची सिक्योरिटी की टीम और अन्य लोगों से महिला और उसकी बेटी ने जमकर बहसबाजी की और बवाल किया.
जानकारी के अनुसार घटना बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में स्थित फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी की है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर की होंडा सिटी कार सोसाइटी के गेट पर आती है और गार्ड रूम की तरफ मुड़ जाती है. इस गाड़ी की चपेट में आने से गेट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड, एक डिलीवरी बॉय विजय और विपुल, मोटर का कर्मचारी उमेश घायल हो गए. महिला और उसकी बेटी ने वहां मौजूद लोगों को कहा कि आप ही इनको अस्पताल ले जाओ और जो करना हो करें. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
नोएडा के सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय करंट लगने से कामगार की मौत हो गई. इस मामले में मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-49 पर सूचना मिली कि रामायण शाह निवासी ग्राम बड़का बड़वत बाजार थाना भुपरिल जिला बेतिया बिहार उम्र क़रीब 28 वर्ष बरौला में निर्माणाधीन कार के शोरूम में रखी मशीन को ऑपरेट करते समय मशीन के बटन में करंट लगने से घायल हो गये. जिनको तुरंत ही उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित पक्ष से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में बैठक बुलाई है. दिल्ली के बाद अब प्रदेश लेवल की तैयारी की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. जिलाध्यक्षों के साथ बामसेफ पदाधिकारी भी बुलाए गए हैं. पूर्व एमपी, पूर्व एमएलसी भी आज की बैठक में आएंगे. बैठक में संगठन विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन पर चर्चा होगी. मायावती लगातार मंडलवार संगठन विस्तार की समीक्षा कर रहीं हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP leader Mohsin Raza prayed for the success of #Chandrayaan3 at Hazrat Shah Meena Shah Dargah in Lucknow yesterday pic.twitter.com/VP3XorPqod
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2023
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के खिलाफ 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का मामले अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. उच्चतम न्यायालय में वायस सैंपल देने के निचली अदालत के निर्देश के खिलाफ आजम खान ने याचिका दाखिला की है. जबकि सपा नेता के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. सपा नेता आजम खान की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में सुनवाई होने वाली है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट मामले में जल्द सुनवाई करे.
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की स्थानीय अदालत ने पुलिस पर जानलेवा हमले के 20 साल पुराने मामले की सुनवाई करते हुए 36 आरोपियों को दोषी ठहराया है. अदालत सभी दोषियों को 24 अगस्त को सजा सुनाएगी. डीजीसी राजीव शर्मा और एडीजीसी परविंद्र कुमार ने बताया कि 14 फरवरी 2003 को महमूद नगर में जाकिर सभासद और उस्मान प्रधान पक्ष के बीच झगड़े में साजिद की मौत हो गई थी.
इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. तत्कालीन एसपी सिटी, सीओ सिटी, सिविल लाइन थाना प्रभारी बलजीत सिंह और एसआई रामदास घायल हुए थे. एसओ ने 62 लोगों को नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सीबीसीआईडी ने मामले की जांच कर 50 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. ट्रायल के दौरान कई आरोपियों की मौत हो गई. अदालत में हाजिर नहीं होने पर कुछ आरोपियों की पत्रावली अलग कर दी गई.
उन्होंने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 7 शक्ति सिंह ने की. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की सुनवाई करने के बाद मंगलवार को 36 आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा 307 के अलावा धारा 332, 353 और 149 आईपीसी में दोष सिद्ध किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चंद्रयान-3 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। pic.twitter.com/cDa8SQOWk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने 2 दिवसीय दौरा पर अमेठी में रहेंगी. केंद्रीय मंत्री 24-25 अगस्त को अमेठी में रहेंगी. स्मृति ईरानी 24 अगस्त को सिंहपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. बहादुरपुर और भावलपुर गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनेंगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 25 अगस्त को औद्योगिक इकाइयों (एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट कंपनी) का लोकार्पण करेंगी
सीएम योगी आज कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस चयन बोर्ड से खिलाड़ी कोटे पर भर्ती आरक्षियों को लखनऊ के लोकभवन में सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.