UP Breaking News Live: बरेली में लापता युवक की गोली मारकर हत्या,
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे. यहां दोपहर 3.45 पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी 4 बजे श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में पूजा करेंगे. फिर 4.30 बजे ब्रजरज उत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे. यहां दोपहर 3.45 पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी 4 बजे श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में पूजा करेंगे. फिर 4.30 बजे ब्रजरज उत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
बरेली में लापता युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली देहात के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ( 24 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी.इससे इलाके में हड़कंप मच गया.परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार रात खाना खाने के बाद लापता हो गया था.उसकी बहन हेमवती ने बताया कि परिवार वाले उसके भाई को देर रात तक तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला.गुरुवार शाम उन्हें नदी के पास खून से लतपथ शव जमीन पर पड़े होने की सूचना मिली.परिवार वाले मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त धर्मेंद्र की.इसके बाद पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है
आगरा के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने आतंकी हमले में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री तथा आगरा जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकी हमले में आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और शाहिद को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि यह एक ह्रदयस्पर्शी क्षण है. शहीद कैप्टन के शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी पूर्ण संवेदना व सहानुभूति व्यक्त करता हूं. साथ ही शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के अद्भुत पराक्रम की शौर्यगाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बनेगी. देश व प्रदेश शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. बता दें, कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए, जिसमें आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी है. शुभम गुप्ता वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था. कैप्टन शुभम की पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड, ऊधमपुर में हुई थी. वह 09 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे. कैप्टन शुभम गुप्ता ताजनगरी फेज वन प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के बेटे हैं. शुभम गुप्ता की शहादत से परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई. प्रदेश के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने उनकी शहादत पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस हृदयविदारक क्षण को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है.
कानपुर में बिल्होर के पास ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूद का बचायी जान
कानपुर में बिल्होर के पास ट्रेन में आग लगने की सूचना है. यात्रियों ने ट्रेन से कूद का अपनी जान जान बचायी. हादसे के कारणों का पता नहीं लगा है.
UP Breaking News Live: सीतापुर में पत्थर लदे ट्रक से कार की टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
सीतापुर में पत्थर लदे ट्रक से कार भिड़ गइ. इस हादसे में एक ही परिवार को चार लोगों की मौत होने की सूचना है.
अमरोहा पहुंचे बॉलर मोहम्मद शमी बोले- 40 से 50 रन और होते तो हम मैच जीत लेते
भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर मोहम्मद शमी अपने गाँव अमरोहा पहुँच गये हैं. उनसे मिलने उनको देखने फ़ैन्स जमावड़ा का लगा है. शमी ने PM मोदी और CM योगी की तारीफ की है. शमी नाम से स्टेडियम बनाने को लेकर CM योगी का धन्यवाद दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर मोहम्मद शमी का कहना है कि 40 से 50 रन और होते तो हम मैच जीत लेते.
बेटे को न्याय दिलाने के लिए एंबुलेंस से एक महिला पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची
बेटे को न्याय दिलाने के लिए एंबुलेंस से एक महिला पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची. इससे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया है.
लखनऊ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप
लखनऊ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप. लामार्टिनियर के पोलो ग्राउंड पर अचानक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो गई. उस समय स्कूल ग्राउंड पर खेल दिवस का कार्यक्रम चल रहा था .हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से झंडे, शामियाने उखड़ गए.अफरा तफरी का माहौल मच गया. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है.
प्रयागराज में 'एकादशी' और 'तुलसी विवाह' के अवसर पर भक्तों ने की गंगा में स्नान और आरती
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भक्तों ने 'एकादशी' और 'तुलसी विवाह' के अवसर पर गंगा में स्नान किया और गंगा आरती की। pic.twitter.com/2aZW15WNV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
सीएम योगी से बेल्जियम के राजदूत डिडियर वेंडरहासेल्ट ने की मुलाकात
Had a productive meeting with H.E. Mr Didier Vanderhasselt, Ambassador of Belgium to India.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2023
Our discussions were focused on deepening the ties between Belgium and Uttar Pradesh, exploring avenues for collaboration, and harnessing the immense potential for mutual growth. pic.twitter.com/fPAtsnjqfQ
पुलिस झंडा दिवस पर सीएम योगी को पुलिस महानिदेशक ने "पुलिस कलर (झंडा)" लगाया
आज 'पुलिस झंडा दिवस' के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. श्री विजय कुमार जी ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया। pic.twitter.com/i3NS6GmsxZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2023
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है.
कानपुर देहात में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में भाई-बहन समेत चार की मौत
कानपुर देहात में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जिसमें भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए. जिसमें से एक बच्ची को हैलेट रेफर कर दिया गया है. सभी कार सवार एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे. इसी दौरान कार चालक को झपकी आने के कारण स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
माफिया अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम उर्फ मंत्री गिरफ्तार
माफिया अतीक अहमद का चचेरा भाई असलम उर्फ मंत्री को प्रयागराज पुलिस की ऑक्टोपस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. असलम पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था. असलम पर पूर्व में रंगदारी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक की प्रॉपर्टी से जुड़ा काम काज को असलम ही देखता था. प्रयागराज पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया है.
लखऩऊ में सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव 23 व 24 नवंबर को होगा
लखऩऊ में सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव 23 व 24 नवंबर को होगा. इस दौरान रोडवेज वर्कशॉप से रजिस्ट्रार आवास तक मार्ग बंद रहेगा. मुख्य चुनाव अधिकारी ने पत्र जारी किया है.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज हाथरस दौरे पर रहेंगे
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज हाथरस में 133वें वार्षिक कंस वध एवं श्रीकृष्ण-बलराम आगमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वे यहां दोपहर 12.30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आएंगे.
लखनऊ नगर निगम में आज सदन की होगी विशेष बैठक
लखनऊ नगर निगम में आज सदन की विशेष बैठक होगी. बैठक में पुनरीक्षित बजट 2023-24 पर चर्चा होगी. साथ ही शहर की साफ सफाई पर भी चर्चा होगी. हर ज़ोन की जिम्मेदारी अलग कंपनी को देने का दावा था. कई बार टेंडर निकाला गया. लेकिन कोई बड़ी कंपनी नहीं आई.
एनआईए ने शुरू की पूर्वांचल नक्सली नेटवर्क की जांच
एनआईए ने पूर्वांचल नक्सली नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है. बलिया में पांच नक्सली पकड़े गए थे. वाराणसी में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, चंदौली, आजमगढ़ में नक्सली नेटवर्क फैला हुआ है. एनआईए ने पांचों नक्सलियों पर केस दर्ज कर डीआईजी के नेतृत्व में जांच शुरू की है.
लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आज मनाया जाएगा झंडा दिवस
लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में आज झंडा दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान DGP विजय कुमार, स्पेशल DG प्रशांत कुमार समेत पुलिस विभाग के सभी सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. डीजीपी ऑफिस सिग्नेचर बिल्डिंग में सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम होगा.
आईएसआई जासूसों को फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार वसीउल्लाह का कस्टडी रिमांड मंजूर
लखनऊ में आईएसआई जासूसों को फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार वसीउल्लाह को पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है. एटीएस के अनुरोध पर लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी वसीउल्लाह को विशेष अदालत ने 23 से 27 नवंबर तक की रिमांड मंजूर की है. वहीं एटीएस ने लखनऊ में वजीहुद्दीन समेत पांच संदिग्ध आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई. सभी को अलीगढ़ व संभल ले जाकर छापे मारे गए हैं. छापेमारी के दौरान आतंकियों के लैपटॉप, मोबाइल जैसे सुबूत जुटाने की कोशिश की गई. साथ ही पांचों आतंकियों के करीबियों के बारे में भी पूछताछ जारी है.
अयोध्या में AQI पहुंचा 200 के पार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई संस्थाओं को भेजा नोटिस
अयोध्या में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंचा चुका है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई संस्थाओं को नोटिस भेजकर प्रदूषित वायु को रोकने के उपाय की बात कही है.
इटावा में मंडी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
#WATCH | Fire broke out at a Mandi in UP's Etawah (22/11) pic.twitter.com/KDyryMOFWl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 22, 2023
पीएम मोदी का मथुरा दौरा आज, ब्रजरज उत्सव सहित कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे. यहां दोपहर 3.45 पर पहुंचेंगे. पीएम मोदी 4 बजे श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में पूजा करेंगे. फिर 4.30 बजे ब्रजरज उत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे. पीएम मोदी शाम 7.45 बजे मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.