Loading election data...

PM Modi Varanasi Visit Live: मोदी वाराणसी यात्रा लाइव: प्रधानमंत्री संसद सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ.

By Sandeep kumar | September 23, 2023 7:24 PM

मुख्य बातें

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ.

लाइव अपडेट

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे

पीएम मोदी बनारस के अटल आवासीय विद्यालय पहुंच गए हैं. यहां वह विद्यालय के मॉडल का अवलोकन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ हैं. पीएम मोदी ने 16 अटल आवासी विद्यालयों का लोकार्पण किया. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है. नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इसबार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है. इस कानून से देश के महिला विकास के लिए रास्ते खुलेंगे, लोक सभा और विधान विधान में महिलाओं की उपलब्धि बढ़ेगी. मैं इसके लिए देश भर की मताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बधाई देता हूं".

पीएम मोदी ने कहा, वह माताओं- बहनों से आशीर्वाद लेने बनारस आए

पीएम मोदी ने कहा है कि कुछ लोगों को महिलाओं को वंदन करने से भी ऐतराज है. माताओं को वंदन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. महिलाओं को अवसर देने से विकास बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि वह माताओं- बहनों से आशीर्वाद लेने आए हैं.

वाराणसी में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 दशकों से ये कानून लटका हुआ था. लेकिन आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे."

महिला आरक्षण बिल पर 5000 मातृशक्तियों से करेंगे संवाद

गंजारी में जनसभा के बाद अब पीएम मोदी संपूर्णानंद पहुंच रहे हैं, यहां महिला आरक्षण बिल पर 5000 मातृशक्तियों से संवाद करेंगे. काशी क्षेत्र के तमाम जिलों से महिलाएं आमंत्रित की गई हैं. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम काशी की महिला वोटर्स से सीधे कनेक्ट करेंगे. मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

भारत ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में रचा इतिहास- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है. इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं.

वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास पर क्रिकेट दिग्गजों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी

ये स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा. इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है.

क्रिकेट मैचों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा. खेल को लेकर समाज की सोच बदली है. आज जो खेलेगा वही खिलेगा. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी. तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा. ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है.

'महादेव' की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं 'महादेव' को समर्पित होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बटन दबाकर शिलान्यास किया. इसके बाद वीडियो के जरिए स्टेडियम के बारे में बताया गया. इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी. स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमे लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी.

PM Modi Varanasi Visit Live: पीएम मोदी का वाराणसी में हुआ भव्य स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम, खुली जीप से काशी के लोगों के बीच पहुंचे.

सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

वाराणसी में सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई पदाधिकारियों व क्रिकेटरों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जलाभिषेक किया.

लखनऊ में संघ प्रमुख मोहन भागवत आज अवध प्रांत के प्रचारकों और कार्यकारिणी के साथ करेंगे बैठक

संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ में आज अवध प्रांत के प्रचारकों और कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संघ के सांस्कृतिक विस्तार और सेवा प्रकल्पों को लेकर मंथन करेंगे. साथ ही अवध प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. 2025 में शताब्दी समारोह के दृष्टिगत संघ की योजना. प्रदेश के सभी गांवों तक अपनी पहुंच बनाने की योजना. सामाजिक समरसता कार्यक्रमों से दलितों पर फोकस होगा. दलित बस्तियों में समरसता भोज के कार्यक्रम किए जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद गांव स्तर पर शौर्य यात्राएं निकालेगा. राम मंदिर दर्शन के लिए लोगों से अपील की जाएगी.

कौशांबी में अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल से टकराया, हादसे में 2 की मौत

कौशांबी में सैनी कोतवाली के गुलामीपुर के पास अनियंत्रित डीसीएम बिजली पोल से टकरा गया. हादसे में चालक और क्लीनर की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शामली दौरा आज

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सुबह 10:30 बजे से दोपहर दो बजे तक शामली में रहेंगे. यहां जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र देंगे.

सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को राधा अष्टमी की दी बधाई

पीएम मोदी का काशी दौरा आज, क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही देंगे 1565 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी आज वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के दिग्गज आएंगे. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी आ रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, शिलान्यास समारोह के बाद क्रिकेट के दिग्गज श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version