लाइव अपडेट
लखनऊ में गोदरेज शोरूम में लगी आग, फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
लखनऊ के हजरतगंज स्थित गोदरेज शोरूम में आग लग गई. धुंआ उठते देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वही एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि धुआं उठने की वजह से बिल्डिंग के दूसरे ऑफिस में भी धुंआ भर गया था. फायर टीम ने आग बुझाने के बाद धुंए को बाहर निकाला.
कानपुर में कार वर्कशॉप में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक, फायर ब्रिगेड मौके पर
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित KIA कार शोरूम के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई. आग स्टोर रूम में लगी और देखते ही देखते पूरा वर्कशॉप अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से करीब 15 से अधिक गाड़ियां खाक हो गई. वहीं, तेज धामाकों के साथ तेल के ड्रम व गाड़ियों के टायर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire breaks out at a car showroom in Kanpur pic.twitter.com/YBBEasGqMc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2023
सीएम योगी गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होकर शोभायात्रा में हुए शामिल
सीएम योगी गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होकर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल हुए. आज योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं, दंडाधिकारी की भूमिका में हैं. विजयदशमी पर गोरक्षपीठ में संतों की अदालत लगती है. यह शोभा यात्रा गोरक्षनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर पहुंच चुका है. यहां गोरक्षपीठाधीश्वर ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की,. इसके बाद सूर्य बिहार स्थित रामलीला मैदान पहुंचे, जहां श्री राम का तिलक करने के बाद श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती की.
अयोध्या में एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत, गोवा से पहुंची टीम
अयोध्या अब धर्म नगरी के बाद पर्यटक नगरी के रूप अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. इसी कड़ी में सरयू में एडवेंचर स्पोर्ट्स की मंगलवार से शुरुआत हुई. इसमें दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट, एक पैरा मोटर का पर्यटक आनंद ले सकेंगे. इस सेवा का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. इसके संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम पहुंची है.
अंबेडकरनगर में दुर्गा पूजा पंडाल के सामने नाचने के दौरान युवक की गिरकर मौत
अंबेडकर नगर में दुर्गा पूजा पंडाल के सामने डांस करने के दौरान एक युवक अचानक नीचे गिर गया .उसे उठाने के प्रयास हुए, लेकिन वह नहीं उठा. आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव की है. मृतक युवक का नाम 34 वर्षीय मुलायम राजभर बताया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक हृदय गति रुक जाने से उसकी मौत हुई है.
पीएम का पद देश में अभी खाली नहीं, लखनऊ में बोले- सांसद दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि भाजपा का चेहरा कमल का फूल है. चुनावी राज्यों में भाजपा सरकार बन रही है और विपक्ष के गठबंधन इंडिया की हार होगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिससे-जिससे गठबंधन किया, वह चुनाव में हारा. इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है. प्रधानमंत्री का पद देश में अभी खाली नहीं है. 2024 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.
बस्ती में देवी जागरण के दौरान महिला ने माइक छीनकर लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
बस्ती में देवी जागरण के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी गांव में मुस्लिम महिला ने माइक छीनकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने सड़क जाम करते हुए कार्रवाई की मांग की.
विजयदशमी पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने की पूजा अर्चना
गोरखपुर में मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही अनुष्ठान का आयोजन नाथपंथ की एक विशिष्ट पूजा के साथ हो रहा है. गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित सभी देवी देवताओं, देव विग्रह की विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ गौशाला जाकर गोपूजन किया और गायों और बछड़ों को गुड और बिस्किट खिलाया. गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सुबह 9:00 बजे से ही विधि विधान पूर्वक श्रीनाथजी की पूजा अर्चना की. इस विशिष्ट पूजा की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में शक्तिपीठ से हुई जहां नवरात्रि प्रतिपदा से अनुष्ठान चल रहे थे. शक्तिपीठ में सीएम योगी मंदिर के अन्य साधु संतों के साथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यगढ़ और वेदपाठी छात्रों की वैदिक मंत्र कर के बीच श्रीनाथजी के मुख्यमंत्री पहुंचे और विधि विधान पूर्वक उनकी पूजा की और आरती उतारी.
Tweet
गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान नाथ संप्रदाय के साधु संध मौजूद रहे. कुछ देर बाद गोरखनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विभिन्न मार्गों से होकर निकलेंगे.
अमेठी में नाबालिग बच्चों ने अपने दोस्त की हत्या कर शव जंगल में फेंका
अमेठी जनपद में नाबालिग बच्चों ने अपने दोस्त की किसी बात को लेकर हत्या कर दी. घटना जगदीशपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव की है, जहां सभी लोग साथ घूमने गए थे, इसी दौरान मामूली विवाद के बाद नाबालिग दोस्तों ने अपने साथी की हत्या कर दी और जंगल में झाड़ियों के बीच शव को फेंक दिया. खोजबीन के बाद जंगल में खून से लथपथ शव मिला.
सीएम योगी ने विजयादशमी की दी बधाई, बताया धर्म व न्याय की विजय का महापर्व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा, यतो धर्मस्ततो जयः! धर्म व न्याय की विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं! यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है.
अयोध्या राम मंदिर चौबीस घंटे बिजली से रहेगा जगमग, ट्रस्ट ने किए इंतजाम
श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति रहेगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इसकी व्यवस्था की जा रही है. बिजली कनेक्शन के अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत जनरेटर और सौर ऊर्जा का प्लांट भी लगवाया जा रहा है ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से 1200 किलोवाट का बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन के अनुसार पावर कॉरपोरेशन की ओर से श्री राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर एस्टीमेट भेजा गया था. इसके अनुसार तीर्थ क्षेत्र की ओर से भुगतान कर दिया गया है.