लाइव अपडेट
राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और सत्संगियों में टकराव
राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गई पुलिस और सत्संगियों में टकराव हो गया है. सत्संगियों की प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. बड़ी संख्या में अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाही हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए : रवि किशन
बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है, ''रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर किया गया व्यक्तिगत हमला अच्छा नहीं है. मैं उनके (बिधूड़ी) बयान का समर्थन नहीं करता हूं. लेकिन बात यह है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाही हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी यही किया जाना चाहिए. अब आप पूछेंगे, क्यों? मैं कहना चाहूंगा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ, और उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की. उन्होंने टिप्पणी की मेरा परिवार जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक आ रहा था... मुझे यकीन है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे. मैं एक पत्र लिख रहा हूं और इसका मसौदा तैयार किया गया है. उन्होंने दो बार ऐसा किया है... पत्र में ,मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाही हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए...''
यंग जेनरेशन के रूप में निवेशकों के लिए यूपी सबसे बड़ा बाजारः सीएम योगी
उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला प्रदेश है. ये संभावनाएं इंफ्रास्ट्रक्चर में हैं, रोड कनेक्टिविटी में हैं, मेट्रो सेक्टर में हैं, एयर कनेक्टिविटी में हैं, वाटरवेज में हैं और लॉजिस्टिक के क्षेत्र में हैं. उत्तर प्रदेश देश के अंदर इनवेस्टमेंट के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में आगे बढ़ रहा है. इसलिए आज मोटो जीपी में जितने भी इस फील्ड के निवेश करने के उत्सुक स्टेक होल्डर्स, ऑर्गनाइजर और अन्य महानुभाव आए हैं, उन सबको आमंत्रित करता हूं कि वे सभी उत्तर प्रदेश की संभावनाओं का लाभ लें. उत्तर प्रदेश न सिर्फ मोटो जीपी जैसे इवेंट के लिए एक बड़ा मार्केट है, बल्कि यहां पर भारत की सबसे यंग जेनरेशन भी है जो आपके लिए एक अवसर होगा अपने निवेश को आगे बढ़ाने का. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रहे मोटो जीपी भारत में हिस्सा लेने आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस कॉन्क्लेव के अवसर पर कहीं. उन्होंने विश्वास जताया कि निवेशकों द्वारा किए जाने वाले किसी भी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर प्रकार की सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेगी.
मेरठ में पुलिस और शातिर गोकशों के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार
मेरठ में जानी पुलिस और शातिर गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक गोकश के पैर में गोली लग गई. उसका दूसरा साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक ये शातिर गोकश आवारा पशुओं की चोरी करते थे. पुलिस को उनके पास से गोकशी के उपकरण, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है.
पुलिस कर्मियों का एक ही जिले में 3 साल पूरे होने होंगे ट्रांसफर
DGP उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किया गया है कि पुलिस कर्मियों का एक ही जिले में 3 साल पूरे होने पर ट्रांसफर किए जाएंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अमरोहा दौरे पर रहेंगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अमरोहा में रहेंगे. यहां भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. डिडौली में सर्किट हाउस का शिलान्यास करेंगे. साथ ही निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे. फिर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज बूथ स्तर पर सुना जाएगा
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लखनऊ में आज सुबह से 11 बूथ स्तर पर सुना जाएगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बूथ संख्या 239 पर सुनेंगे. महानगर अध्यक्ष आनंद बूथ संख्या 239 पर सुनेंगे. आर्य समाज मंदिर गणेशगंज में बूथ संख्या 239 पर भी सुना जाएगा. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जानकीपुरम में सुनेंगे. जानकीपुरम बूथ संख्या 316 पर सुनेंगे मन की बात सुनी जाएगी. राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा मन की बात कार्यक्रम ऐशबाग बूथ संख्या 12 पर सुनेंगे. प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, एमएलसी राम प्रसाद भी अमीनाबाद की बूथ संख्या 188 पर मन की बात सुनेंगे. एमएलसी मुकेश शर्मा कैंपल रोड के बूथ संख्या 36 पर सुनेंगे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज 11.30 बजे आलमबाग के चंद्रनगर महिला चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे. साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज देवरिया और कुशीनगर दौरे पर रहेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज देवरिया और कुशीनगर दौरे पर रहेंगे. देवरिया के तिरमासाहुन गांव में ABVP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. इसके बाद कुशीगनर के बुद्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय जाएंगे. यहां पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. फिर कसया सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे.