UP Breaking News Live: लखनऊ के सब्जी विक्रेता ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा 3 वर्ल्ड क्लॉक

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचेंगे. यहां वे अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देहरादून रवाना होंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Sanjay Singh | December 25, 2023 8:20 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचेंगे. यहां वे अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देहरादून रवाना होंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

कन्नौज में पुलिस की पूर्व प्रधान के बीच हुई मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया गांव के पूर्व प्रधान मुन्ना लाल यादव की कुर्की करने गई पुलिस की मुठभेड़ हो गई. दबंग पूर्व प्रधान ने छत से फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से सिपाही सचिन राठी घायल हो गया. पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया है. अपराधी घर से छिपकर रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा था. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

सपा जिलाध्यक्ष राम मंगल यादव के साथ स्कूटी पर सवार राजेंद्र पांडेय की भी मौत, केजीएमयू में चल रहा था इलाज

सपा जिलाध्यक्ष राम मंगल यादव की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिलाध्यक्ष के साथ स्कूटी पर एक और साथी जिला सचिव राजेंद्र पांडेय भी बैठे थे. इस सड़क हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें आनन-फानन में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सपा जिलाध्यक्ष की मौत हो गई है. जबकि राजेंद्र पांडेय का इलाज चल रहा था. उनकी भी आज सोमवार को मौत हो गई.

माफिया मुख्तार के करीबी बिल्डर को मिली हाईकोर्ट से राहत, FI टावर के अवैध फ्लैट की ध्वस्तीकरण पर रोक

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने लखनऊ स्थित FI टावर के सातवें और आठवें फ्लोर के 24 फ्लैट को LDA द्वारा दिए गए ध्वस्तीकरण के नोटिस पर मामले के निस्तारण तक रोक लगा दी है. जस्टिस राजन राय और जस्टिस जसप्रीत सिंह की डबल बेंच ने फ्लैट में रहने वाले परिवारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. बता दें कि कल लखनऊ विकास प्राधिकरण ने FI टावर की पार्किंग में बनी दुकानों को ध्वस्त किया था, एफआई हॉस्पिटल को भी सील किया था. FI टावर और FI हॉस्पिटल मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद का है. फिलहाल लखनऊ पुलिस को सिराज अहमद की तलाश है.

लखनऊ के एक सब्जी विक्रेता ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा 3 वर्ल्ड क्लॉक

कानपुर में शहीद करण सिंह यादव को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने पहली आगरा-मथुरा हेलिकॉप्टर सेवा सेवा का किया उद्घाटन

कौशांबी में खेत से मिट्टी निकालने का विरोध करने पर किसान को मारी गोली, घायल का इलाज जारी

कौशांबी में सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत से जेसीबी से मिट्टी निकालने का विरोध करना एक किसान को भारी पड़ गया. जेसीबी मालिकों ने किसान को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोटिया गांव निवासी दो भाई सुग्गीलाल व रामलाल रविवार रात अपने गांव के ही रामबाबू (52) के खेत से चोरी से जेसीबी द्वारा मिट्टी खोद रहे थे. इसकी जानकारी होने पर रामबाबू मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए खुदाई बंद करा दी. पुलिस के मुताबिक इस पर रामलाल ने रामबाबू को तमंचे से गोली मार दी. रामबाबू के परिजनों के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग गए. श्रीवास्तव ने बताया कि घायल किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायल रामबाबू की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाइयों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है.

विख्यात कवि कुमार विश्वास पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला का करेंगे दर्शन

विख्यात कवि कुमार विश्वास अयोध्या पहुंचे हैं. यहां सरयू नदी में स्नान करने के बाद हनुमानगढ़ी का पूजन करेंगे. फिर रामलला का करेंगे. इस दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है. यह मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ. हम हो कहीं के भी लेकिन मूल निवासी अयोध्या के हैं. कुमार विश्वास ने राम मंदिर पर कहा कि 500 वर्षों की तपस्या पूर्ण हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है की ऐसा समय देखना पड़ा. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर राजनीति का विषय बना. राम लला का स्थान पारस्परिक सहमति से सभी को छोड़ देना चाहिए था. वहीं कुमार विश्वास ने मथुरा काशी अयोध्या के लिए कहा कि यह तीन जगह जहां तीन देवता निवास करते हैं उसे छोड़ दी जाए. भगवान का हूं आभारी कि जिन्होंने इस काम के लिए हम लोगों का चुनाव किया है ताकि हम राम लला के द्वार की दो ईट सीधी रख सकें. विपक्ष के रामलला के प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर कहा कि राजनीतिक उत्तर नहीं दूंगा. प्राण प्रतिष्ठा सौभाग्य का क्षण है. मुझ जैसे व्यक्ति के सफलतम क्षणों में है. जैसे वह लोग सौभाग्यशाली थे जिन्होंने आजादी देखी. पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में है जमीन आसमान का अंतर है. अयोध्या विकास की प्रक्रिया में शामिल है. पहले अयोध्या को देखकर मन में कष्ट होता था. मैंने रामलला का विवादित ढांचे में दर्शन किया और टेंट में दर्शन किया था. जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था तब भी दर्शन किया था अब भी दर्शन कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा.

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है- रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया'

अयोध्या के कारसेवक पुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मुलाकात की. इस दौरान रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है. हम लोग अपने जीवन काल में प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित रहकर दर्शन कर पाएंगे यह हमारा है सौभाग्य है. मंदिर के निर्माण के संबंध में और प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कैसे आना है इस विषय में चंपत राय जी से वार्ता हुई है. रामलला का दर्शन मिल जाए यही सौभाग्य है.

समाजवादी पार्टी ने दुद्धि विधानसभा उपचुनाव में विजय सिंह गोंड को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म हो गई. अखिलेश यादव के निर्देश पर दुद्धि विधानसभा उपचुनाव में विजय सिंह गोंड को सपा प्रत्याशी बनाया गया है.

चित्रकूट में राकेश टिकैत बोले- देश आंदोलन से बचेगा चुनाव से नहीं

राकेश टिकैत का चित्रकूट स्थित पटेल चौराहे पर भारी संख्या में किसानो ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि देश आंदोलन से बचेगा चुनाव से नहीं. सरकारों को कॉरपेट कंपनियां चला रही हैं. सरकार देश में यूरोपियन और यूएसए कल्चर लाना चाहती है. बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड को राज्य बनाना जरूरी है. बता दें कि राकेश टिकैत समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए बांदा जा रहे थे. बांदा में किसान यूनियन की मंडलीय समीक्षा बैठक होनी है.

सीएम योगी ने आगरा के बटेश्वर में अटलजी की प्रतिमा का किया अनावरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा जिले में अपने पैतृक गांव बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया.

सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

सीतापुर जनपद के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई. क्षेत्र के लहरपुर-बिसवां मार्ग पर गांव रूढ़ा भवनाथपुर के निकट एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए तीन युवक जा रहे थे. पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान क्षेत्र के गांव खानपुर सादात निवासी आजाद (18), रियाजुद्दीन (25) और सुहेल (19) के रूप में हुई.

पुंछ में शहीद करण सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले के शहीद कानपुर के करण सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव भाऊपुर पहुंचे. शहीद का शव पहुंचने पर लोग भावुक हो उठे. सेना के अधिकारी पूरे सम्मान के साथ शहीद का शव लेकर गांव में पहुंचे. इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी हुई है. लोग दूर दूर से सैनिक को अंतिम सलमान देने के लिए पहुंचे हैं. गांव में करण सिंह की शहादत को हर कोई नमन कर रहा है.

सीएम योगी अटल जयंती पर कार्यक्रम के लिए आगरा पहुंचे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे हैं. यहां वे अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं.

लखनऊ में एफआई टॉवर के अवैध निर्माण पर चल रहा एलडीए का हथौड़ा

लखनऊ में एफआई टॉवर पर सोमवार को दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर बिल्डर शोएब इकबाल की एफआई बिल्डिंग पर हथौड़ा चलाया जा रहा है. इसके 7वें और 8वें और 9वें तल पर ध्वस्तीकरण शुरू हो गई है. एलडीए के वीसी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि छह मंजिल की अनुमति पर यहां नौ मंजिल दी गई. अब अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है.

हापुड़ में हाईवे पर कोहरे के कारण कई वाहन टकराए

हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र में कोहरे के कारण हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हाईवे पर करीब आधा छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी है.

यूपी में कोरोना के पांच नए मरीज मिले

यूपी में कोविड 19 के पांच नए मरीज मिले हैं. इनमें तीन गोरखपुर और दो गौतमबुद्धनगर में मिले हैं. यह सब अलग-अलग परिवार से हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी परिवार वालों के जांच के निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रदेश भर में कोरोना को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सर्दी जुकाम बुखार के गंभीर मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है.

अखिलेश यादव बोले- भाजपा राज में लोग देश छोड़कर जाने को मजबूर

एक चिंतनीय प्रश्न ये है कि भाजपा के राज में लोग देश छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हो रहे हैं. अभी अवैधानिक रूप से अमेरिका जाने के रास्ते में, जो 303 भारतीय फ्रांस में पकड़े गए हैं, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात के हैं. अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है तो फिर वहां के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं. ऐसी खबरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुकसान होता है, एक तो ये कि देश में रोजगार नहीं है और दूसरा ये कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीजा नहीं देना चाहते. इन दोनों नकारात्मक हालातों के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है.

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने सुशासन दिवस पर अटलजी के कार्यों को याद किया.

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर दिखाई देगी राम मंदिर की झलक, दूसरे चरण का काम जल्द होगा शुरू

अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नया रेलवे स्टेशन राम मंदिर के मुखौटे और अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व जैसा बाहर से दिखे. इसमें यात्रियों के लिए कई सुविधाएं मुहैयाा कराई गई है. इसकी संचलन क्षमता 50-60 हजार लोगों की है. प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही दूसरे चरण का काम शुरू होगा.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का लगाया जाएगा पहला भोग

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली आरती करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को विशेष भोग की तैयारी है. ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का पहला भोग लगाया जाएगा. ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 कुंतल चावल अयोध्या भेजा जा रहा है. अब तक का सबसे बड़ी चावल की खेप अयोध्या पहुंचेगी. जनकपुर से भी वस्त्र, फल और मेवा अयोध्या भेजे जा रहे हैं. 5 जनवरी को नेपाल से 1100 थाली से सजे उपहार पहुंचेंगे.

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कहा कि भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे. सभी को 'सुशासन दिवस' की शुभकामनाएं.

सीएम योगी आज बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचेंगे. यहां वे अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से हेलीकॉप्टर से बटेश्वर के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देहरादून रवाना होंगे.

Exit mobile version