UP Breaking News : बेटे की मौत पर घुट घुट कर निकली ट्रक चालक की जान, जीएसटी अफसर पर दर्ज हुआ मुकदमा
UP Breaking News Live Updates in Hindi: ज्ञानवापी विवाद मामले में ASI सर्वे आदेश और सिविल वाद की वैधता पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच में होगी.
लुधियाना में फैक्ट्री में करंट लगने से बेटे की मौत के 16 घंटे बाद कानपुर में पिता की भी सदमे से जान चली गई. पिता बलवीर सिंह स्क्रैप लदा ट्रक को लेकर कानपुर आए थे. शुक्रवार चेकिंग के दौरान दस्तावेज पूरे नहीं दिखा सके तो अफसरों ने ट्रक नहीं छोड़ा.बलवीर बेटे की मौत होने की बात कह अफसरों से गिड़गिड़ाए और छोड़ने की मिन्नतें की. लेकिन, जीएसटी अफसरों का दिल नहीं पसीजा. नतीजा यह हुआ कि बलवीर को हार्ड अटैक पड़ा और मौत हो गई. जानकारी पर बड़े बेटे गोविंद अपने मामा संग पोस्टमार्टम पहुंचे और से लेकर लुधियाना रवाना हो गए परिजनों की तहरीर पर जीएसटी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा चाक-चौबंद की गईसुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और उनके ऑफिस की सुरक्षा बढा दी गई है. सोमवार को कुछ संदिग्ध लोग राजभर के कार्यालय में दिखे थे. संदिग्ध लोग पिस्टल लेकर ओम प्रकाश राजभर के कार्यालय पहुंचे थे. जिसके बाद राजभर की सिक्योरिटी में लगे पुलिस जवान आने वालों की जांच कर जाने दे रहे हैं.
बरेली : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जोगी नवादा बवाल में एकतरफा कार्रवाई पर नाराजगी जताई.उन्होंने आरोप लगाया कि एक पक्ष पर कार्रवाई की गई है.यह गलत है.आईएमसी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा.इसके साथ ही निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बिरयानी शॉप के मालिक को चूहे की मौत में पकड़ने पर जांचबिरयानी शॉप के मालिक जैनलुद्दीन को पहले चूहे की मौत में पकड़ने, फिर CRPC-151 झगड़े में गिरफ्तारी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कमिश्नर ने जांच बैठा दी है. DCP जांच करेंगे कि इस तरह की कार्रवाई जैसा ‘अपरिपक्व फैसला’ लेने वाले कौन पुलिसकर्मी थे? कल इस मुद्दे पर नोएडा पुलिस की खूब किरकिरी हुई है.
लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल का समय बदलाभीषण गर्मी के मद्देनजर लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी किया है. कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 12.30 तक खुलेंगे.
ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर अंजुमन इंतेज़ामिया ने अनुच्छेद 227 के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कीज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आज, अंजुमन इंतेज़ामिया ने अनुच्छेद 227 के तहत इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें हमने एक कैविएट दायर की थी और आज इसकी प्रति प्राप्त हुई है, लेकिन हमें यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले की सुनवाई कब होगी… और, एक बार फिर 1991 के मुकदमे में फैसला सुरक्षित रखा गया है और इस पर फैसला 28 अगस्त को सुनाया जाएगा.”
ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगीज्ञानवापी में ASI सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. वहीं, सोमवार को हिंदू पक्ष ने भी इस मामले में कैविएट दाखिल की थी. नए और पुराने मामलों को क्लब कर जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच सुनवाई किया. बेंच ने कल की तारीख दी है. ASI सर्वे पर हाईकोर्ट में कल दोबारा सुनवाई करेगा.
अयोध्या सड़क हादसे में सिपाही की मौत, कांवड़ यात्रा मार्ग पर गस्त की लगी थी ड्युटीअयोध्या में कोतवाली के बूथ नंबर 4 पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर गस्त कर रहे सिपाही की ट्रैक्टर और ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सिपाही पंकज प्रताप यादव के ऊपर पलटा गया था.
ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष ने कैविएट याचिका दाखिल कीवाराणसी के ज्ञानवापी सर्वे मामले में हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष ने पहले सुने जाने की अपील की है. साथ ही हिंदू पक्ष आज दोपहर 1 बजे बैठक भी करेगा. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने को कहा था.
कौशाम्बी में बाइक सवार को बचाने में स्कूली बस पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायलकौशाम्बी में महेवाघाट इलाके के बैरागीपुर के पास बाइक सवार को बचाने में स्कूली बस पलटी गई. हादसे में आधा दर्जन बच्चों को चोटें आई है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बस एमपी कान्वेंट स्कूल टिकरा जा रही थी, इसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे.
गाजियाबाद में टायर की दुकान के गोदाम में लगी आग, दमकल की टीम मौके परगाजियाबाद में मेरठ रोड स्थित टायर की दुकान के गोदाम में आग लग गई. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम कर रही है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
मऊ में किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंपमऊ के सराय लखंसी क्षेत्र के पखईपुर गांव में खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके हडकंप मच गया. वहीं एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक किसान की पुरानी रंजिश में हत्या की गई है. पहले भी इस परिवार के 3 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. वहीं किसान के नाराज लोग असलहा लेकर पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर असलहा लेकर बैठे हुए हैं. पुलिस ने परिवार वालों को समझा कर हंगामा शांत करवाया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी रवाना हो चुकी हैं.
लखनऊ में सीतापुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंफर ने कंटेनर में मारी टक्कर, एक की मौतलखनऊ में सीतापुर हाईवे पर भैसामउ क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार डंफर ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक है. सड़क हादसा से सीतापुर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
यूपी में आज से शुरू होगी एमबीबीएस और बीडीएस काउंसिलिंगयूपी में आज से एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसिलिंग शुरू होगी. प्रदेश के निजी कॉलेजों की सीटें बढ़कर 5,250 की गई है. दाखिले के लिए होने वाली काउंसिलिंग में पंजीयन 25 जुलाई से शुरू है.
समाजवादी पार्टी 9 अगस्त से साइकिल यात्रा निकालेगीसमाजवादी पार्टी 9 अगस्त से साइकिल यात्रा निकालेगी. यह साइकिल यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी. लगभग दो दर्जन जिलों को कवर करेगी. इस यात्रा का अगुवाई युवा नेता अभिषेक यादव यात्रा करेंगे. साथ ही कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
ज्ञानवापी मामले में ASI सर्वे आदेश और सिविल वाद की वैधता पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगीवाराणसी के ज्ञानवापी विवाद मामले में ASI सर्वे आदेश और सिविल वाद की वैधता पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच में दोपहर 12 बजे से होगी. सिविल वाद की वैधता को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. गौरतलब है कि वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दिया था. इस मामले में स्वयंभू आदिविशेश्वर नाथ मंदिर को हिंदुओं के तरफ से पक्षकार बनाया गया है.