UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए

UP Breaking News Live Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2023 5:29 AM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ वाराणसी में जी20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.

अलीगढ़ में नौ हजार एलईडी लाइट से जगमगायेगा शहर, 15वें वित्त आयोग से मिला फंड

अलीगढ़ : आने वाले दिनों में अलीगढ़ की साफ सफाई तंग नालों की तली झाड़ सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था चाक चौबंद होने जा रही है. 15वें वित्त आयोग के तहत जनहित प्रस्ताव व सफ़ाई उपकरणों को क्रय करने के लिये महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी स्वीकृति की मोहर लगा दी है. शनिवार को महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों और क्रय किए जाने वाले उपकरणों के लिए गठित समिति की बैठक जवाहर भवन महापौर कार्यालय में हुई.सफाई व्यवस्था व नाला सफ़ाई को प्रभावी बनाए जाने के लिए सफाई उपकरण और 9000 एलईडी लाइट क्रय करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया. तालाबों की सफाई के लिये 01 ऐम्फिबीयन पोकलेन मशीन खरीद की जाएगी.

बरेली के शिव भक्तों का बिजनौर में पलटा ट्रक, एक कांवड़िए की मौत,14 श्रद्धालु घायल, घर में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बरेली की देहात कोतवाली थाना क्षेत्र नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव निवासी करीब 30 शिव भक्त (कांवड़िए) मिनी ट्रक (आयसर) से उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा नदी के घाट (हर की पैड़ी) से गुरुवार शाम जल लेने गए थे.मगर, शुक्रवार को बिजनौर की कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे (खंती) में पलट (गिर) गया.इसमें कांवड़िए महेश पाल (40 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.मगर, यह खबर नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव में पहुंचने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.मृतक कांवड़िए के परिजनों के साथ ही गांव से बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बिजनौर के रवाना हो गए हैं.हादसे के बाद बिजनौर की देहात कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

अलीगढ़ में जीजा के घर में हुई पत्नी की मौत, 13 दिन बाद पति ने कब्र से निकलवाया शव, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

अलीगढ़ में मौत के 13 दिन बाद कब्र खोदकर महिला का शव निकाला गया है. पति ने महिला के जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल स्थित कब्रिस्तान में 15 अगस्त को दफनाई गई एक महिला रेहाना की लाश को उसके पति शमशुद्दीन की शिकायत पर मौत के 13 दिन बाद डीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकाला गया है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला की लाश को कब्र खोदकर बाहर निकलते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक महिला के पति शमशुद्दीन ने अपनी पत्नी रेहाना के जीजा गुड्डू और उसकी बड़ी बहन के साथ रह रही थी. शमशुद्दीन ने पत्नी रेहाना बेगम की उसके जीजा गुड्डू पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पत्नी की मौत 14 तारीख को हुई. वहीं पति को इसकी सूचना 18 अगस्त को दी गई. जिसके बाद पति शमशुद्दीन जिलाधिकारी से शव के पोस्टमार्टम के लिए प्रयास में जुटा रहा.

अलीगढ़ में अवैध संबंध छुपाने को चाची ने प्रेमी की मदद से मासूम भतीजी की कर दी हत्या

अलीगढ़ – अलीगढ़ में प्रेमी के साथ अवैध संबंधों को छुपाने के उद्देश्य से मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई . घटना में आरोपी चाची और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.वाकया थाना अतरौली इलाके के चंदोला सुजानपुर की है. थाना अतरौली इलाके में हुई इस घटना के खुलासे के लिए डॉग स्कॉट , फॉरेन्सिंक टीम, क्राइम टीम व स्वॉट-सर्विलांस की संयुक्त टीम जुट गई. बच्ची के गायब होने के चन्द घंटो में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए बच्ची के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार प्रेमी के साथ अवैध संबंधों को छिपाने के उद्देश्य से घटना की गई. चन्द घंटो में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. वहीं पूछताछ कर अपराधियों तक पुलिस जा पहुंची.

डॉक्टरों की निगरानी में अभी रहेंगे अमरमणि-मधुमणि त्रिपाठी

अमरमणि-मधुमणि त्रिपाठी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने अभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही रखने का निर्णय लिया है. त्रिपाठी दम्पति के इलाज में कुछ नई दवाईयां एड की गईं हैं. दवाइयों के असर का परीक्षण करने के बाद ही निर्णय लेंगे बीआरडी कॉलेज के डॉक्टर. मधुमणि त्रिपाठी को है साईक्रेटिकल प्रॉब्लम जबकि अमरमणि को न्यूरो,ऑर्थो और स्पाइनल की बीमारी है. पूर्व विधायक और त्रिपाठी दम्पति के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी ने बयान जारी किया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों की राय पर ही लेंगे आगे का निर्णय. सीएम योगी से हमारे पारिवारिक रिश्ते,अभी हम सिर्फ परिवार के बारे में सोच रहे हैं,संविधान ने जो हमे अधिकार दिया उसी वजह से मेरे माता पिता की रिहाई हुई है.

मुजफ्फरनगर बच्चे की पिटाई मामले पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी हम हर हाल में राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखेंगे. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को नगरीय परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमान

सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश किया है. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से फ़ोन पर बात की.

मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया

कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)

1.1070 (टोल फ्री)

2.9454441081

3.9454441075

मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त किया

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.

मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है- पीएम मोदी भारत हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता, हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर आधारित है- स्वामी प्रसाद मौर्य केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल व जयवीर सिंह आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और यूपी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज वाराणसी में रहेंगे. यहां जी-20 के बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमान काशी से रूबरू होंगे और बुद्धिजीविता से प्रभावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version