UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए
UP Breaking News Live Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ वाराणसी में जी20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ वाराणसी में जी20 कार्यक्रम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/IKw0JvZy0d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
अलीगढ़ : आने वाले दिनों में अलीगढ़ की साफ सफाई तंग नालों की तली झाड़ सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था चाक चौबंद होने जा रही है. 15वें वित्त आयोग के तहत जनहित प्रस्ताव व सफ़ाई उपकरणों को क्रय करने के लिये महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी स्वीकृति की मोहर लगा दी है. शनिवार को महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों और क्रय किए जाने वाले उपकरणों के लिए गठित समिति की बैठक जवाहर भवन महापौर कार्यालय में हुई.सफाई व्यवस्था व नाला सफ़ाई को प्रभावी बनाए जाने के लिए सफाई उपकरण और 9000 एलईडी लाइट क्रय करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया. तालाबों की सफाई के लिये 01 ऐम्फिबीयन पोकलेन मशीन खरीद की जाएगी.
बरेली के शिव भक्तों का बिजनौर में पलटा ट्रक, एक कांवड़िए की मौत,14 श्रद्धालु घायल, घर में मचा कोहरामउत्तर प्रदेश के बरेली की देहात कोतवाली थाना क्षेत्र नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव निवासी करीब 30 शिव भक्त (कांवड़िए) मिनी ट्रक (आयसर) से उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा नदी के घाट (हर की पैड़ी) से गुरुवार शाम जल लेने गए थे.मगर, शुक्रवार को बिजनौर की कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे (खंती) में पलट (गिर) गया.इसमें कांवड़िए महेश पाल (40 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.मगर, यह खबर नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव में पहुंचने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.मृतक कांवड़िए के परिजनों के साथ ही गांव से बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बिजनौर के रवाना हो गए हैं.हादसे के बाद बिजनौर की देहात कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
अलीगढ़ में जीजा के घर में हुई पत्नी की मौत, 13 दिन बाद पति ने कब्र से निकलवाया शव, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राजअलीगढ़ में मौत के 13 दिन बाद कब्र खोदकर महिला का शव निकाला गया है. पति ने महिला के जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल स्थित कब्रिस्तान में 15 अगस्त को दफनाई गई एक महिला रेहाना की लाश को उसके पति शमशुद्दीन की शिकायत पर मौत के 13 दिन बाद डीएम के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकाला गया है. डीएम के आदेश पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला की लाश को कब्र खोदकर बाहर निकलते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक महिला के पति शमशुद्दीन ने अपनी पत्नी रेहाना के जीजा गुड्डू और उसकी बड़ी बहन के साथ रह रही थी. शमशुद्दीन ने पत्नी रेहाना बेगम की उसके जीजा गुड्डू पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पत्नी की मौत 14 तारीख को हुई. वहीं पति को इसकी सूचना 18 अगस्त को दी गई. जिसके बाद पति शमशुद्दीन जिलाधिकारी से शव के पोस्टमार्टम के लिए प्रयास में जुटा रहा.
अलीगढ़ में अवैध संबंध छुपाने को चाची ने प्रेमी की मदद से मासूम भतीजी की कर दी हत्याअलीगढ़ – अलीगढ़ में प्रेमी के साथ अवैध संबंधों को छुपाने के उद्देश्य से मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई . घटना में आरोपी चाची और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.वाकया थाना अतरौली इलाके के चंदोला सुजानपुर की है. थाना अतरौली इलाके में हुई इस घटना के खुलासे के लिए डॉग स्कॉट , फॉरेन्सिंक टीम, क्राइम टीम व स्वॉट-सर्विलांस की संयुक्त टीम जुट गई. बच्ची के गायब होने के चन्द घंटो में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए बच्ची के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार प्रेमी के साथ अवैध संबंधों को छिपाने के उद्देश्य से घटना की गई. चन्द घंटो में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. वहीं पूछताछ कर अपराधियों तक पुलिस जा पहुंची.
डॉक्टरों की निगरानी में अभी रहेंगे अमरमणि-मधुमणि त्रिपाठीअमरमणि-मधुमणि त्रिपाठी के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने अभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही रखने का निर्णय लिया है. त्रिपाठी दम्पति के इलाज में कुछ नई दवाईयां एड की गईं हैं. दवाइयों के असर का परीक्षण करने के बाद ही निर्णय लेंगे बीआरडी कॉलेज के डॉक्टर. मधुमणि त्रिपाठी को है साईक्रेटिकल प्रॉब्लम जबकि अमरमणि को न्यूरो,ऑर्थो और स्पाइनल की बीमारी है. पूर्व विधायक और त्रिपाठी दम्पति के पुत्र अमनमणि त्रिपाठी ने बयान जारी किया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों की राय पर ही लेंगे आगे का निर्णय. सीएम योगी से हमारे पारिवारिक रिश्ते,अभी हम सिर्फ परिवार के बारे में सोच रहे हैं,संविधान ने जो हमे अधिकार दिया उसी वजह से मेरे माता पिता की रिहाई हुई है.
मुजफ्फरनगर बच्चे की पिटाई मामले पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी#WATCH | UP: "A teacher plays an important role in the society…The UP government does not do any partiality on the basis of section, religion, caste or creed. The motive of the government is to take the state forward…This incident is saddening…Such incidents will not be… pic.twitter.com/kq4a6bioCB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023
#WATCH | Lucknow: On a child seen in the viral video being beaten by his classmates at the instigation of their teacher, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "In every situation, we will maintain law and order in the state. The matter has been taken seriously and an FIR… pic.twitter.com/WNOSLGYNOJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023
रक्षाबंधन पर महिलाओं को नगरीय परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.
मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने संभाली कमानसीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश किया है. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से फ़ोन पर बात की.
मदुरई हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर
यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया
कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)
1.1070 (टोल फ्री)
2.9454441081
3.9454441075
मदुरई ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त कियासीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि मदुरई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
तमिलनाडु के मदुरै में दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2023
इस दुर्घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के परिजन को ₹02 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।…
#WATCH | "…I am delighted that we are meeting in Varanasi which is my parliamentary constituency…Kashi is not just the world's oldest living city not far from here is Saranath where Lord Buddha delivered his first sermon…It is indeed the spiritual & cultural capital of… pic.twitter.com/qgML6VesvS
— ANI (@ANI) August 26, 2023
#WATCH | Raebareli, UP | Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya says "…When India was not a Hindu Rashtra till date, then it cannot be a Hindu Rashtra now, because our Indian constitution is based on secular ideology. We consider brotherhood among Hindus, Muslims, Sikhs and… pic.twitter.com/OaV8cPOumo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2023
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और यूपी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज वाराणसी में रहेंगे. यहां जी-20 के बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जी-20 कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमान काशी से रूबरू होंगे और बुद्धिजीविता से प्रभावित होंगे.