UP Breaking News Live: नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई का भंडाफोड़

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में रहेंगे. देव दीपावली पर 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा. इस बार देव दीपावली पर 70 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन हो रहा है. देव दीपावली में होगी गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 4:09 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में रहेंगे. देव दीपावली पर 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा. इस बार देव दीपावली पर 70 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन हो रहा है. देव दीपावली में होगी गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज समेत कई हॉस्टलों के PG में स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई का भंडाफोड़

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज समेत कई हॉस्टलों के PG में स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने अनित सोम, अक्षय, राजन सिंह, दर्शन, आदित्य, सतेंद्र श्रीवास्तव, सागर बजाज, अपूर्व सक्सेना, नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. सागर, अपूर्व, आदित्य व दर्शन एमिटी के छात्र हैं.

फर्रुखाबाद में बदमाश ने शिक्षक को मारी गोली

फर्रुखाबाद में कादरी गेट थाना क्षेत्र के पॉश कालोनी में घर के अंदर कुत्ते को खाना खिला रहे शिक्षक के अचानक गोली लग गई. गोली शिक्षक के दाएं हाथ से रगड़ती हुई निकल गई. कई घंटों तक भयभीत शिक्षक घर से बाहर नहीं निकला. भाई सहित अन्य परिजनों के आने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की. सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं.

नियमों में बदलाव होते रहते हैं लेकिन विधानसभा की सुरक्षा के लिए बदलाव होने चाहिए- मनोज पांडेय

मेरठ में बेसमेंट की खुदाई में गिरा मिट्टी का टीला, 2 की मौत

मेरठ में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. ये दो मजदूर रायबरेली के महराजगंज से मेरठ कमाने गए थे. दोनों श्रमिकों की मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. मेरठ में निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला गिरने से 3 मजदूर दब गए. इसमें रैबार के महराजगंज के रहने वाले दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई. मृतक दोनों श्रमिक एक दूसरे के संबंधी हैं. बीते बुधवार को ही दोनों एक साथ बिल्डर मुकुल के फोन पर बुलाने के बाद घर से दिल्ली जाने की बात कह कर गए थे.

सीएम योगी बोलें- सभी को गुरु नानक देव की प्रकाश पर्व की बधाई, ये साधना का पर्व है

भाजपा ने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है, हम प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा जीत रहे हैं- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

हापुड़ में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बस्ती में ट्रेन की चपेट में आने से 5 साल के मासूम समेत 3 की मौत, सभी लोग रहने वाले थे झारखंड के

बस्ती में ट्रेन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच साल के मासूम की भी मौत हुई है. हादसा टिनिच गौर रेलवे स्टेशन के पास का है. तीन शवों की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी जा पहुंचे. मृतकों की पहचान झारखंड के रांची के पलिया गांव निवासी मुन्नी लाल (45), सुनील (30) और पिंटू (5) के रूप में हुई है. मुन्नी लाल और सुनील ईंट भट्ठे में काम करते थे. पिंटू मुन्नी लाल का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो रविवार की रात गौर से बस्ती की तरफ डाउन मालगाड़ी जा रही थी. कैथोलिया गांव के सामने 584/14 संख्या पोल के पास ट्रैक पार करते समय तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की ठोकर लगने से तीनों की मौत हो गई.

काशी में आज होगा भव्य देव दीपावली का आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में रहेंगे. देव दीपावली पर 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा. इस बार देव दीपावली पर 70 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन हो रहा है. देव दीपावली में होगी गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो का भी आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version