UP Breaking News Live: AMU के कार्यवाहक कुलपति की कार्यशैली को लेकर छात्र बाबे सैयद गेट पर धरने पर बैठे
UP Breaking News Live Updates in Hindi: लखनऊ में आज ईद-मिलादुन-नबी पर मदहे सहाबा और जुलुस-ए-मोहम्मदी का बड़े जुलूस निकाले जाएंगे. मदहे सहाबा जुलूस अमीनाबाद से ऐशबाग तक निकाला जाएगा. वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी शाहमीना शाह से चौक तक निकाला जाएगा. बता दें कि 250 से ज्यादा अंजुमने जुलूसों में शामिल होंगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: लखनऊ में आज ईद-मिलादुन-नबी पर मदहे सहाबा और जुलुस-ए-मोहम्मदी का बड़े जुलूस निकाले जाएंगे. मदहे सहाबा जुलूस अमीनाबाद से ऐशबाग तक निकाला जाएगा. वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी शाहमीना शाह से चौक तक निकाला जाएगा. बता दें कि 250 से ज्यादा अंजुमने जुलूसों में शामिल होंगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
AMU कार्यवाहक कुलपति की कार्यशैली को लेकर छात्र बाबे सैयद गेट पर धरने पर बैठे
अलीगढ़ : AMU कार्यवाहक कुलपति की कार्यशैली को लेकर छात्र बाबे सैयद गेट पर धरने पर बैठे. 24 घंटे पहले कार्यवाहक कुलपति को अपॉइंटमेंट संबंधी सिलेक्शन कमिटी कैंसिल करने की मांग की थी. सिलेक्शन कमेटी कैंसिल न करने पर छात्र आक्रोशित हैं. कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज पर छात्रों की मांगों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है. कार्यवाहक कुलपति पर AMU एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए छात्र मांगों को लेकर AMU के बाबे सैयद गेट पर धरना दे रहे हैं.
आगरा के पोईया घाट पर में गणेश विसर्जन के दौरान यमुना के पांच युवक डूबे
आगरा में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यमुना के पोईया घाट पर पांच युवक डूब गए. दो को सकुशल निकल लिया गया है. तीन की तलाश जारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गोताखोर डूबने वालों की तलाश जारी रखे हैं. आगरा के जिला अधिकारी , डीसीपी सिटी फोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करा रहे हैं. घटना स्थल थाना न्यू आगरा क्षेत्र में आता है.
लखनऊ में टेक्नीकल कान्फ्रेंस में आए यूपी के 32 डाक्टर बीमार
लखनऊ में टेक्नीकल कान्फ्रेंस में आए यूपी के 32 डाक्टर बीमार, सीएमओ ने जांच के लिए टीम भेजी. खाना खाने के बाद बीमार होने की बात सामने आए रही है.
बिधूना के महर्षि मार्कंडेय आश्रम में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा तीन युवकों की डूबने से मौत
औरैया की तहसील बिधूना क्षेत्र स्थित महर्षि मार्कंडेय आश्रम में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गए. मूर्ति विसर्जन में तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. महर्षि मार्कंडेय आश्रम के कुंड में 4 युवक डूबे गए थे. 3 युवकों की मौत हो गई. 1 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर, तीन लोगों की मौत
बिजनौर के मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर मे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बिजनौर कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग तीन बजे बिजनौर में मंडावर मार्ग स्थित चौराहे पर हरिद्वार की ओर जा रही कार में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सवार बदायूं निवासी धनपाल (55 वर्ष) और प्रेमपाल (54) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय बहादुर (50) की उपचार के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घायलों बबलू,पुष्पेन्द्र और आमोद को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. कोतवाल चौधरी के अनुसार ट्रक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार सवार बदायूं से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे.
लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा I.N.D.I.A., बलिया में बोले चिराग पासवान
बलिया (भाषा): लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ I.N.D.I.A. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा. पासवान ने बलिया में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित अतिदलित सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी गठबंधन के जिक्र पर दावा किया कि 'इंडिया गठबंधन' आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा. उन्होंने कहा, ''इंडिया गठबंधन ऐसा भानुमती का कुनबा है, जो बनने से पहले ही धराशायी हो जाता है1
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, सर्वे रोकने की मुस्लिम पक्ष की मांग खारिज
उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 100% ओडीएफ प्लस कवरेज हासिल
उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 100% ओडीएफ प्लस कवरेज हासिल किया है. 95,767 गांवों ने ठोस/तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों के साथ खुद को ओडीएफ+ घोषित किया है. पिछले 9 महीनों में 80,000 से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया है. राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के बीच उपलब्धि हासिल हुई: उत्तर प्रदेश में 88 लाख लोगों के जन आंदोलन और श्रमदान में भाग लेने वाला एक जन आंदोलन था यह.
मध्य प्रदेश पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आदिवासी लोगों के साथ भोजन किया
मध्य प्रदेश के दौरे पर गए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को छतरपुर में राजनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आदिवासी लोगों के साथ भोजन किया. इससे पहले उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं.. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं इन राज्यों में असुरक्षित हैं."
भाजपा के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी में महिलाएं असुरक्षित : अखिलेश यादव
उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं.. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं इन राज्यों में असुरक्षित हैं."
ईद मिलादुन्नबी पर लखनऊ में निकाले गए जुलूस, CCTV और ड्रोन से निगरानी
ईद मिलादुन्नबी पर लखनऊ में निकाले गए जुलूस. जुलूस में बड़ी संख्या में उलमा भी शामिल हुए. जुलूस ए मोहम्मदी में सैकड़ों लोग पुराने लखनऊ में निकाले गए दो बड़े जुलूस में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चले. जुलूस में झांकियां बग्गियां आकर्षण का केंद्र रहीं . CCTV और ड्रोन से जुलूस की निगरानी की जा रही है.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हो सकती हैं. जल्दी ही उनके कार्यक्रम की मिनट्स जारी हो सकती हैं. यूपी सरकार ने राष्ट्रपति को दीपोत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया है.
मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव बोले- सपा पहले से ज्यादा तैयार है, जो मजबूत होगा वही जीतेगा
मध्य प्रदेश में सपा प्रमुखअखिलेश यादव बोले- सकारात्मक बातचीत चल रही है. सपा पहले से ज्यादा तैयार है, जो मजबूत होगा वही जीतेगा. ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोग साथ हैं. अभी हमारी तैयारी मजबूत है.
मंत्री राकेश सचान बोले- आईजीपी में 5 से 11 अक्टूबर के बीच लगाया जाएगा खादी एक्सपो मार्ट
सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद मंत्री राकेश सचान बोलें- आईजीपी में 5 से 11 अक्टूबर के बीच खादी एक्सपो मार्ट लगाया जाएगा. खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है. खादी को बढ़ावा देने के प्रयास किया जा रहे हैं. लोगों में खादी के प्रति लगाव बढ़ा है. सपा और बसपा जैसे दल एमपी में कुछ नहीं कर पाएंगे. बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. 2024 में बीजेपी जीत कर फिर सरकार बनाएगी.
यूपी एसटीएफ ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सद्दाम पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है.
सभी तैयारियां हो चुकी हैं, हम मौके पर मौजूद हैं, रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य बल तैनात है- एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह
#WATCH | Lucknow, UP: On Eid Milad-Un-Nabi security arrangements, ADCP Central Manisha Singh says, " All preparations have been done...we are present at the spot...Rapid Action Force, Civil Police, and other outside forces are also deployed" pic.twitter.com/EMO71N08C1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2023
सीएम आवास पर खादी ग्राम उद्योग के अधिकारियों के साथ बैठक जारी
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी के साथ खादी ग्राम उद्योग के अधिकारियों के साथ बैठक जारी है. बैठक में मंत्री राकेश सचान व अन्य अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में गांधी जयंती के मौके पर खादी की बिक्री को लेकर चर्चा हो रही है. बता दें कि पीएम ने खादी के वस्त्रों की खरीद पर जोर दिया था. जिसके बाद यूपी में खादी के वस्त्रों की बिक्री पर विभाग सक्रिय हो गया है.
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के मामले में जिला कोर्ट आज फैसला सुनाएगा
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के मामले में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति पर जिला कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे होने पर आपत्ति जताई थी. परिसर में खुदाई करने और मलबा हटाने का आरोप लगाया था. एएसआई सर्वे मामले में जिला कोर्ट आज दोपहर लगभग 2 बजे के बाद फैसला सुनाएगा.
मुरादाबाद में पैसे के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या
मुरादाबाद में मझोला इलाके के जयंतीपुर पीर में पैसे के लेनदेन में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक मृतक ने व्यक्ति से 20 हजार रुपए उधार लिए थे. मांगने पर दोनों में विवाद हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज लिया गया है.
रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की मौत
रायबरेली में ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया धनी रेलवे क्रासिंग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान कार सवार 1 किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा.
आगरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाराम प्रजापति की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
आगरा में ट्रांस यमुना थाने के राधा नगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाराम प्रजापति की गाड़ी पर हाइड्रोलिक मशीन का पार्ट गिर गया. जिससे वाहन में सवार पूर्व कैबिनेट मंत्री व गनर चोटिल हो गए. घायल पूर्व मंत्री और गनर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सीएसजेएमयू के दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सुबह 11 बजे सीएसजेएमयू में पहुंचेंगी. यहां विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करेंगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का मेरठ-हापुड़ दौरा आज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आज मेरठ-हापुड़ प्रवास पर रहेंगे. यहां कई संगठनात्मक कार्यों में सम्मिलित होंगे.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का एटा दौरा आज
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज एटा में सुबह 10 बजे पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता करेंगे. फिऱ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे.
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का रामपुर आज दौरे पर रहेंगे
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज आज सुबह 10 बजे रामपुर पहुंचेंगे. यहां 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद लालपुर डैम का निरीक्षण कर शिलान्यास करेंगे.
लखनऊ में ईद-मिलादुन-नबी पर आज निकाले जाएंगे 2 बड़े जुलूस
लखनऊ में आज ईद-मिलादुन-नबी पर मदहे सहाबा और जुलुस-ए-मोहम्मदी का बड़े जुलूस निकाले जाएंगे. मदहे सहाबा जुलूस अमीनाबाद से ऐशबाग तक निकाला जाएगा. वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी शाहमीना शाह से चौक तक निकाला जाएगा. बता दें कि 250 से ज्यादा अंजुमने जुलूसों में शामिल होंगी. साथ ही यह जुलूस घोड़े-ऊंट की झांकियां बग्घियां से आकर्षण का केंद्र होंगी. वहीं, सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस की मॉनिटरिंग होगी, मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल होंगे.