UP News: बरेली में मुहर्रम का तख्त हाईटेंशन तार से टकराया, 7 झुलसे
UP News : लखनऊ में 10वीं मोहर्रम असरे का जुलूस के चलते डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी. जुलूस इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा से होते हुए कर्बला तालकटोरा पर पहुंचकर समाप्त होगा.
एटा में तालाब में डूबकर युवक की मौत
एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव तरगंवा में युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बरेली में मुहर्रम का तख्त हाईटेंशन लाइन से टकराया, 7 झुलसे
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला में शनिवार शाम मुहर्रम का तख्त बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे तख्त में करंट उतर गया. जिसके 7 ताजियेदार झुलस गए हैं. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद तख्त को वहीं रख दिया गया. मुहर्रम की 10 तारीख (आशूरा) को शहर से लेकर देहात तक में तख्त, ताजियों, और अलम का जुलूस निकाला जा रहा था. मगर, इसी बीच शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला की तरफ से आने वाला तख्त फाइक एंक्लेब कालोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे तख्त में करंट उतर आया. जिसके चलते 7 ताजिएदारों को करंट लग गया. इससे अफरा तफरी मच गई. तख्त के साथ चलने वाले पुलिस कर्मियों ने बिजली विभाग को सूचना दी. इसके बाद लाइन की सप्लाई बंद कराई गई. बिजली करंट से झुलसे लोगों को पीलीभीत बाईपास पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है. हरुनगला के तख्त का जुलूस कैंट थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में स्थित कर्बला में जा रहा था. इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि हारुनगला का तख्त का जुलूस उमरिया गांव की कर्बला जा रहा था. तख्त ऊंचा होने के कारण फाइक एंक्लेब कालोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इसलिए जुलूस में शामिल कुछ लोग झुलस गए थे. उनको इलाज के लिए आला हजरत अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज के बाद हालत में सुधार है.
मुरादाबाद में पानी भरे गड्ढे में ताजिया दफनाने गए 3 बच्चे डूबे, 1 की मौत
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में जाफरपुर गांव में ताजिया दफन करने जा रहे 3 बच्चे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए. लोगों ने देखा तो 2 बच्चों को बचा लिया. जबकि 1 की डूबने से मौत हो गई. घटना के चश्मदीद जाफरपुर के ग्राम प्रधान के भाई सनून ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे डींगरपुर गांव के कुछ बच्चे ताजिया लेकर दफन करने के लिए कर्बला पहुंचे थे. बारिश की वजह से कर्बला में पानी भरा है. भीड़ में से 3 बच्चे पानी के अंदर चले गए. वहां खड़े लोगों ने उन्हें टोका लेकिन वे नहीं माने. थोड़ी देर बाद 2 बच्चे बाहर आ गए लेकिन एक पानी से बाहर नहीं आ पाया. उसकी मौत हो गई.
बारिश कम हो या ज्यादा, परेशान न हों किसान, सीएम योगी बोले-हर कदम पर साथ है सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि बरसात कम हो या ज्यादा किसानों चिंतित न हों. सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने शनिवार को अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने के लिये निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में गत वर्ष की तरह इस बार भी बारिश असामान्य है और इसमे निरंतरता नहीं है. ऐसे में किसानों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए.
लखनऊ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में लगी आग, युवक झुलसा
लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत डालीगंज में ताजिया निकालने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा हो गया. हाईटेंशन लाइन में छूने से ताजिया में आग लग गई. इस दौरान ताजिया के साथ चल रहा एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लोग इसे बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसा बता रह हैं. उनका कहना है कि जुलूस के अलर्ट के बावजूद हाईटेंशन लाइन को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई. जिस समय ये हादसा हुआ, पुलिस कर्मी भी जुलूस के साथ चल रहे थे. उनकी मौजूदगी में हादसा हुआ, उन्होंने घटना की जानकारी अफसरों को दी.
यूपी में आठ लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी भाजपा
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है. पार्टी इसके लिए आठ लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विस्तारक तैयार किए जाएंगे. इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. इन कार्यकर्ताओं को नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कड़ी में सबसे पहले जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे. पार्टी इसके जरिए चुनावी रणनीति को धार देना चाहती है.
भाजपा की राष्ट्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को मिली जगह
भाजपा की राष्ट्रीय टीम में उत्तर प्रदेश के कई नेताओं को जगह मिली है. सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं. वहीं सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी और रेखा वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. अरुण सिंह को पुनः राष्ट्रीय महासचिव का जिम्मा सौंपा गया है. विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह रेखा वर्मा पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सांसद सुरेंद्र नागर को राष्ट्रीय मंत्री और राजेश अग्रवाल पुनः कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिव प्रकाश सह संगठन मंत्री बनाया गया है.
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले 6 अगस्त को अहम बैठक, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 7 अगस्त से शुरू होगा. इससे पहले 6 अगस्त को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. 6 अगस्त को शाम 5 बजे लोकभवन में ये बैठक आयोजित की जाएगी. इसके मद्देनजर विधायकों को 5 अगस्त तक लखनऊ पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना विधायकों को सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर जानकारी देंगे.
हरदोई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, मोटरसाइकिलों के टकराने से हुआ हादसा
प्रदेश के हरदोई जनपद में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिलों के आमने सामने की टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ. दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना पाली, शाहाबाद मार्ग बरगदिया गांव की बताई जा रही है.
प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर राजा भैया के पिता समेत 13 लोग नजरबंद, पुलिस का कड़ा पहरा
प्रतापगढ़ में मोहर्रम के मद्देनजर पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह सहित 13 लोगों को नजरबंद किया गया है. बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.ये सभी लोग शनिवार रात तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे. मोहर्रम को लेकर भारी फोर्स तैनात की गई है. भदरी किले पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने बाइक रैली निकालकर गली गली में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता भी किया. दरअसल कुछ वर्षों पहले मोहर्रम पर बंदर की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद उदय प्रताप सिंह ने मोहर्रम पर भंडारा कराने का निर्णय किया. इसके मद्देनजर इस दिन पुलिस खास अलर्ट रहती है. कुंडा के शेखपुर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
लखनऊ में मोहर्रम पर आज बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
यूपी के स्कूल-कॉलेजों में आज मोहर्रम के दिन अवकाश नहीं होगा. सभी स्कूल अन्य दिनों की तरह खुलेंगे. महानिदेश स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके निर्देश जारी किए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम करेंगे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग सभी स्कूलों में होगी. इसके चलते मोहर्रम की छुट्टी को निरस्त किया गया है. वहीं 10वीं मोहर्रम (शिया समुदाय) असरे का जुलूस के चलते शनिवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी. जुलूस नाजिम साहब के इमामबाडा से चौक से प्रारम्भ होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज (लाल माधव) तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा से होते हुए कर्बला तालकटोरा पर पहुंचकर समाप्त होगा. इसके अलावा महानगर व तेलीबाग में ताजिया दफनाये जाएंगे.