Loading election data...

UP Breaking News Live: मेरठ में वंदे भारत ट्रेन से रेहड़ा टकराया, महिला व दो बेटियों की मौत

UP Breaking News Live Updates in Hindi: लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है. इकाना में 600 पुलिसकर्मी अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. ड्रोन-सीसीटीवी से पुलिस निगरानी करेगी. स्टेडियम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2023 9:28 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है. इकाना में 600 पुलिसकर्मी अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. ड्रोन-सीसीटीवी से पुलिस निगरानी करेगी. स्टेडियम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

मेरठ में वंदे भारत ट्रेन से रेहड़ा टकराया, महिला व दो बेटियों की मौत

मेरठ के कंकर खेड़ा में कासिमपुर फाटक पर एक रेहड़ा का पिछला हिस्सा वंदे भारत ट्रेन से टकरा गया. जिससे एक महिला उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नरेश नाम का व्यक्ति पत्नी लक्ष्मी व दो बेटियों के साथ रेहड़ा से जा रहा था. कासिमपुर फाटक बंद होने के कारण वह नीचे से निकलकर दूसरी तरफ जा रहा था. तभी वंदे भारत ट्रेन आ गयी और रेहड़ा का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया. ट्रेन देहरादून की तरफ जा रही थी. दुघर्टना के बाद थोड़ी देर ट्रेन रुकी रही. जरूरी जांच के बाद ट्रेन के रवाना कर दिया गया.

गाजियाबाद में लूट के दौरान घायल बीटेक छात्रा कीर्ति की मौत

गाजियाबाद के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजमें बीटेक छात्रा की कीर्ति की मौत हो गयी है. वह अपने साथी छात्र के साथ हापुड़ लौट रही थी,रास्ते में ऑटो में सफर के दौरान लुटेरों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. विरोध पर उसे धक्का दिया और कीर्ति सिर के बल गिर गयी. उसे गंभीर अवस्था में ICU में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि यशोदा अस्पताल में शाम 7. 40 पर उसकी मौत हो गयी. घटना मसूरी थाना क्षेत्र में NH9 की थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. एक फरार है.

एसजीपीआई में पूर्व सांसद के बेटे को नहीं मिला इलाज, धरने पर बैठे

पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा (40) की किडनी का इलाज एसजीपीजीआई में बीते एक साल से चल रहा है.बताया जा रहा कि शनिवार को प्रकाश मिश्रा की तबीयत अधिक खराब हो गई. परिजन उसे लेकर एसजीपीजीआई की इमरजेंसी पहुंचे. लेकिन वहां उन्हें भर्ती नहीं किया गया. समय से इलाज न मिलने के कारण पूर्व सांसद के बेटे की मौत हो गयी. इससे आहत भैरों प्रसाद एसजीपीजीआई में ही धरने पर बैठ गये. इसकी जानकारी मिलने पर निदेशक प्रो. आरके धीमन मौके पर पहुंचे और पूर्व सांसद से मामले की जानकारी ली. उन्होंने जांच के बार कार्रवाई करने की बात कही है.

पीईटी में दूसरे दिन भी पकड़े गये मुन्ना भाई, पुलिस कर रही पूछताछ

पीईटी परीक्षा में लगातार दूसरे दिन सेंध लगाने की कोशिश की गयी. रायबरेली में रिश्तेदार की जगह फिरोज गांधी डिग्री कालेज में दो मुन्ना भाई पकड़े गये. पुलिस इनसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हरदोई के जेम्स विद्यालय में बने सेंटर पर भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. इसके फिंगर प्रिंट और चेहरा मैच नहीं कर रहा था.

बदायूं के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, पंजाब से लौट रहा था घर

उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को ट्रेन से गिरकर बदायूं के युवक की मौत हो गई.वह पंजाब से घर लौट रहा था.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.बरेली मंडल के बदायूं जनपद के दातागंज निवासी सद्दाम (20 वर्ष) पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था.वह शनिवार रात घर आने को ट्रेन से निकला था.मगर, बरेली जंक्शन से पहले मालगोदाम के पास उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा

भारत इंग्लैंड क्रिकेट मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव, बोले जीतेगी इंडिया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को भारत इंग्लैंड के बीच हो रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को देखने इकाना स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने मैच खत्म होने के बार मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया मैच जीतेगी.

अयोध्या में डेंगू को लेकर अलर्ट, फाॅगिंग का समय बढ़ाया गया

जनपद में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर नगर निगम अलर्ट हो गया है. महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि वार्डों में फॉगिंग मशीन की संख्या बढ़ाई गई है. एंटी लारवा छिड़काव की व्यवस्था की गयी है. वार्ड में छह फॉगिंग मशीन की जगह अब आठ फॉगिंग मशीन लगायी गयी हैं. फॉगिंग का समय बढ़ कर हुआ डेढ़ घंटे, पूरा वार्ड होगा कवर.

यूपी में 24 जनवरी 2024 तक होगी दलहन-तिलहन की खरीद

अन्नदाता किसान योगी सरकार की प्राथमिकता में हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में निरंतर केंद्र व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है. कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि दलहन-तिलहन के लिए क्रय केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं. योगी सरकार महज तीन कार्य दिवस में इसका भुगतान कराएगी. गौरतलब है कि सरकार ने 25 अक्टूबर से दलहन-तिलहन की खरीद शुरू कर दी है, जो 24 जनवरी तक चलेगी। दलहन (मूंग व उड़द) तथा तिलहन (मूंगफली व तिल) उत्पादक जनपदों में पीसीएफ, पीसीयू द्वारा संचालित क्रय केंद्रों से यह खरीद होगी.

महाकुंभ 2025 में 67 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा मेला क्षेत्र

प्रयागराज का महाकुंभ 2025 हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होने जा रहा है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में आस्थावान सनातनी पूरी दुनिया से प्रयागराज में उमड़ेंगे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर महाकुंभ को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुविधाजन बनाने के लिए लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये का बजट पहले ही तय कर दिया है. वहीं अकेले बिजली की व्यवस्था पर ही सरकार तकरीबन 400 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जोकि 2018-19 के कुंभ की तुलना में दोगुना है.

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं पल्लवी पटेल, पार्टी ने शुरू की तैयारी

अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल के वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की अटकलें हैं. बताया जा रहा है कि अपना दल कमेरावादी ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तैयारी शुरू की गई है.विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. कहा जा रहा है कि गठबंधन के अन्य साथियों से वार्ता कर इस संबंध में ऐलान किया जाएगा.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इकाना में भारत और इंग्लैंड का मौच देखने पहुंचे

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मौच देखने पहुंचे हैं.

अखिलेश यादव इकाना में देखने जाएंगे मैच

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को देखने जाएंगे.

अखिलेश बोले- इकाना स्टेडियम को लेकर सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफिक व्यवस्था की उम्मीद

अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है. आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफिक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो.

केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जबरदस्त धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है.

एनसीआर की हवा हुई प्रदूषित

यूपी में सर्दी के जोर पकड़ने से पहले ही कई शहरों की आबो-हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. खासतौर से दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में सुबह से प्रदूषण के कारण धुंध हावी हो रही है. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की आबो हवा खराब हो रही है. गाजियाबाद के लोनी में तो लगातार हवा में एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा बना हुआ है, जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है.

मेरठ में रैपिडएक्स साइट पर एलजी मशीन का स्लाइडर 30 फीट ऊपर से कार पर गिरा, सिपाही जख्मी

मेरठ में रविवार को रुड़की रोड पर रैपिडएक्स के निर्माण कार्य के दौरान एलजी मशीन के अचानक से ब्रेक फेल हो गए. इसके बाद मशीन में जकड़ा स्लाडर करीब 30 फीट की ऊंचाई से मेरठ की ओर से आ रही एक कार के ऊपर गिर गया. स्लाइडर गिरने से कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार चला रहा यूपी पुलिस का सिपाही अमित उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हुआ है. मौके पर पहुंचे लोगों ने सिपाही को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट

सहारनपुर में स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दो दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर में पत्र मिला था. कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से पत्र भेजा गया था. इसमें सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई. जीआरपी, आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गहै. डाक के माध्यम से 26 अक्टूबर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसमें दीपावली पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद रेलवे पुलिस के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है.

लखनऊ में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए इकाना स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक

लखनऊ में भारत-इंग्लैंड के मुकाबले को लेकर इकाना स्टेडियम में दर्शकों का पहुंचना शुरू हो गया है. दर्शकों की भीड़ इकाना स्टेडियम के आससपास जमा होने लगी है. झंडा, टोपी साथ ही ध्वनि यंत्र बेचने वाले भी मौके पर पहुंचे हैं. बड़ी संख्या में लोग टीम इंडिया वाली टी-शर्ट और भारत का झंडा खरीद रहे हैं.

रायबरेली में बोलेरो और पिकप की टक्कर में दो लोगों की मौत

रायबरेली जिले स्थित सलोन-जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल के पास रविवार को बोलेरो और पिकप की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सभी को सीएचसी ले गई. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सलोन की ओर से आ रही थी और पिकप जायस की ओर से जा रही थी.

फिरोजाबाद में काठ बाजार में आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर राख

यूपी के फिरोजाबाद जिले में आग ने कहर बरपाया. कोटला रोड स्थित रामलीला मैदान के काठ बाजार में शनिवार-रविवार की रात साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई, जिससे एक घंटे में ही सौ से अधिक दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं. आग पर काबू पाने के लिए आगरा और मैनपुरी से भी दमकलें बुला ली गईं. आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ निकाली जाएगी प्रदेशव्यापी यात्रा

ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा प्रदेशव्यापी यात्रा निकालेगी. फुटकर व छोटे दुकानदारों के समर्थन में यात्रा निकाली जाएगी. ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ इस पदयात्रा के जरिए अपनी आवाज बुलंद की जाएगी. समाजवादी व्यापार सभा सभी जिलों के बाजारों में इसके जरिए माहौल बनाएगी. सभी जिलों के बाजारों में पदयात्रा के जरिए व्यापारी समाज को संदेश दिया जाएगा.

बलिया में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, कई जख्मी

बलिया में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई गम्भीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा अज्ञात वाहन के ऑटो को टक्कर मारने से हादसा हुआ. टेम्पो में 12 लोग सवार थे. ये लोग मऊ जिले के सदर मस्जिद के रहने वाले थे. गडवार थाने के चिलकहर चट्टी के पास हादसा हुआ. तीन लोगों को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर किया गया है. अन्य घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मैच आज, 600 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात

लखनऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इकाना में 600 पुलिसकर्मी अतिरिक्त तैनात किए गए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी से पुलिस निगरानी करेगी. साथ ही स्टेडियम के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर कई सामान ले जाने पर प्रतिबंध है. स्टेडियम में दर्शक पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे. स्टेडियम के अंदर पानी नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए स्टॉल बढ़ाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version