UP Breaking News Live: CM योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में होगा ‘आयुष बोर्ड’ का गठन
UP Breaking News Live Updates in Hindi: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की सहमति से उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इसमें 12 उपाध्यक्ष, 30 महासचिव, 36 प्रदेश सचिव व 31 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की सहमति से उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इसमें 12 उपाध्यक्ष, 30 महासचिव, 36 प्रदेश सचिव व 31 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
CM योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन
CM योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में होगा 'आयुष बोर्ड' का गठन. आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी सिद्धा, प्राकृतिक चिकित्सा और योग पद्धति के संस्थानों के विनियमन और चिकित्सकों के पंजीयन के लिए नवीन बोर्ड गठित होगा .हेल्थ टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में उभर रहा उत्तर प्रदेश. आयुष बोर्ड का मुखिया महानिदेशक होगा, जबकि आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी तथा योग, नैचुरोपैथी व सिद्धा पद्धतियों के लिएअलग-अलग निदेशक होंगे.
स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) का गठन जल्दी होगा, सीएम ने तीन महीने में मांगा प्रस्ताव
सीमए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्टेट कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एससीआरडीए) का गठन जल्दी होगा. तीन महीने के अंदर एससीआरडीए की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी जनपद एससीआरडीए में शामिल होंगे. राजधानी लखनऊ में एससीआरडीए का मुख्यालय होगा. बाकी जनपदों में रीजनल ऑफिस खोले जाएंगे. आगामी सौ साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहरी विकास की योजना बनाई जाएंगी. अमृत योजना के अंतर्गत 59 शहरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान शासन के अनुमोदानार्थ 30 सितंबर तक मांगा गया है.
आगरा के संजय प्लेस में शुक्रवार शाम को डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में आग
आगरा के संजय प्लेस में शुक्रवार शाम को डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लग गई.आग लगने के कारण रेस्टोरेंट के एसी चपेट में आ गए. एसी में आग लगने से तेज धमाके अफरा तफरी मच गई. काफी देर तक धमाके होते रहे. इससे आसपास का पूरा मार्केट खाली हो गया. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.
अयोध्या के दीपोत्सव में इस साल विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
फ़िरोज़ाबाद दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि " न केवल उत्तर प्रदेश और भारत के लिए बल्कि दुनिया भर के सनातन संस्कृति के अनुयायियों के लिए अयोध्या आस्था का केंद्र है. हम इस दिवाली भव्य जश्न मनाएंगे...हम अपना (गिनीज बुक ऑफ़) तोड़ देंगे'' उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या दीपोत्सव पर कहा, ''इस साल विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा और 21 लाख दीये जलाए जाएंगे।''
कानपुर में बुजुर्ग की जमीन दरोगा ने कब्जा की, अखिलेश ने मदद का दिया भरोसा
कानपुर में बुजुर्ग ने दरोगा पर जमीन कब्जे का आरोप लगाया. कानपुर के सपा कार्यालय में पहुंचा बुजुर्ग. अखिलेश यादव ने मदद का भरोसा दिया है.
दवा कारोबारी की आंख फोड़ने वाले भाजपा पार्षद के पति अंकित शुक्ला का सरेंडर
कमिश्नर कानुपर के सामने भाजपा के पार्षद पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया है. मेडिकल स्टोर संचालक अमोल दीप सिंह भाटिया शनिवार रात को पत्नी गुनीत कौर के साथ कार से जा रहे थे. रास्ते में पीछे से आए भाजपा की एक पार्षद के पति अंकित शुक्ला की कार ओवरटेक करने के दौरान हल्की टकरा गई थी. पार्षद पति और उनके साथियों ने अमोल दीप को बेरहमी से पीट दिया था. अमोलदीप की दाईं आंख फूट गई थी, रोशनी भी चली गई है. पुलिस ने अमोलदीप भाटिया की तहरीर पर रविवार को भाजपा पार्षद पति व उनके साथियों के खिलाफ धारा 324 , 354 , 504 , 506 (जान से मारने की धमकी देना) में एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली से आई मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस ने एफआईआर में कई गंभीर धाराओं को बढ़ाया है. यह आरोप सिद्ध हो गए तो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा तक हो सकती है. पुलिस ने नामजदगी के बाद आरोपितों की तलाश के लिए उनके आवास पर दबिश देना शुरू कर दिया था.
शाहजहांपुर में 2.50 करोड़ की स्मैक के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र में 2.50 करोड़ कीमत की स्मैक बरामद की गई है. प्रकरण में पुलिस और एसओजी ने सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग पंजाब में स्मैक की सप्लाई करते थे.
भूपेंद्र चौधरी बोले- लोकसभा चुनाव में महिलाओं को देंगे ज्यादा भागीदारी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में 20 से 30 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां महिलाएं जिताऊ स्थिति में होंगी वहां उन्हें टिकट दिया जाएगा. भूपेद्र चौधरी ने कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दी जाएगी.
पितृ पक्ष पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में की पूजा-अर्चना
पितृ पक्ष श्राद्ध पर श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में पूजा-अर्चना की और पवित्र स्नान किया.
Tweet
लखनऊ में हादसे के बाद अंतरिक्ष अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज
राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने के मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. गुरुवार देर रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इनमें प्रतापगढ़ निवासी मुकादम और उसकी दो माह की नवजात कन्या आयशा है.
सुलतानपुर में बारावफात के जुलूस के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के मामले में एफआईआर दर्ज
सुलतानपुर जिले के बल्दीराय बाजार में बृहस्पतिवार को बारावफात के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बल्दीराय थाने के प्रभारी (एसएचओ) अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगे जैसा झंडा लहराते हुए देखा जा रहा है। उक्त झंडे पर कुछ लिखा हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह वीडियो बल्दीराय बाजार में निकाले गए बारावफात जुलूस का है. थाना प्रभारी ने कहा कि हमने मामले के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जांच जारी है.
कुशीनगर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान बवाल में छह लोग गिरफ्तार
कुशीनगर जिले के गोला बाजार इलाके में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान विवाद के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गई. वहां मौजूद कुछ उपद्रवी तत्वों के बीच मारपीट हो गई. घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है. जिस इलाके में घटना हुई, वहां स्थिति शांतिपूर्ण है.
यूपी के 100 प्रतिशत गांवों को ओडीएफ प्लस का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया अभूतपूर्व उपलब्धि
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत उत्तर प्रदेश के 100 प्रतिशत गांवों ने 'ओडीएफ प्लस' का दर्जा हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट पर यूपी को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि बहुत-बहुत बधाई! बापू की जयंती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे देश को प्रेरित करने वाली है. स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही हमारे सभी परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
बरुआसागर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कश्मीर और झांसी के छात्रों में मारपीट-पथराव
कश्मीर में राजौरी के नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे झांसी के छात्रों को वहां के छात्रों के पीटने के बाद बरुआसागर में भी तनाव बढ़ गया. झांसी जनपद स्थित बरुआसागर के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले राजौरी के छात्रों के साथ स्थानीय छात्रों ने भी गुरुवार रात मारपीट की, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. हॉस्टल में इस घटना के बाद तनाव बढ़ गया और पथराव तक हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया।. अब राजौरी के छात्रों को झांसी से वापस कश्मीर भेजा जा रहा है जबकि कश्मीर में पढ़ रहे झांसी के छात्रों को वापस यहां लाया जा रहा है.
गाजियाबाद में केमिकल और कार्डबोर्ड फैक्टरी में आग लगने से करोड़ों का नुकसान
गाजियाबाद में केमिकल फैक्टरी में आग लगने की घटना सामने आई है. इसकी चपेट में आकर कार्डबोर्ड फैक्टरी में भी आग लग गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग के भयावह होने के कारण मेरठ, हापुड़ सहित आसपास के क्षेत्रों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया.आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की 17 गाड़ियां लगानी पड़ी. आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि अंदर के कुछ हिस्से अभी सुलग रहे है.
रालोद की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 12 उपाध्यक्ष, 30 महासचिव सहित कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की सहमति से उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इसमें 12 उपाध्यक्ष, 30 महासचिव, 36 प्रदेश सचिव व 31 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अजित सिंह दौला, हाजी वसीम हैदर, सुरेश गुप्ता, कुंवर नरेंद्र सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, नरेंद्र खजूरी, रामआत्रे विश्वकर्मा, चंद्रबली यादव, बद्री पटेल, कुंवर अय्यूब अली व आदित्य विक्रम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. वहीं शैलेंद्र यादव, चौधरी फहीमुद्दीन, विमलेश पाठक, तिरसपाल मलिक, जितेंद सिंह, राज प्रताप त्रिपाठी, चंद्रपाल सिंह, अम्बुज पटेल, रजनीकांत मिश्रा, मौलाना नजमुद्दीन काजमी, हवलदार यादव, अशोक चौधरी, अटल चौधरी, सुभाष गुर्जर, विश्वेश्वर नाथ मिश्रा, अरुणेंद्र पटेल, रामवती तिवारी, आरपी सिंह चौहान, धीर सिंह एडवोकेट, कपिल चौधरी, इमरान हैदर रिजवी, जसवंत सिंह, विजय कौशिक, विजय यादव, शाहनवाज खान, मनोज सिंह चौहान, शिवकुमार त्यागी, योगेश नौहवार, रामबहादुर चौधरी व रामनिवास पाल को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है.