22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: फिरोजाबाद में दारोगा दिनेश मिश्रा की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

फिरोजाबाद में दारोगा दिनेश मिश्रा की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी

फिरोजाबाद में विवेचना से वापस लौट रहे दारोगा दिनेश मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दारोगा की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. मौके पर आईजी पहुंच रहे हैं.

रेरा ने भूखंड का खरीदार के पक्ष में बैनामा कराया, यूपी रेरा की एडीजे पीठ का फैसला

रेरा ने भूखंड का खरीदार के पक्ष में बैनामा कराया है. यूपी रेरा की एडीजे पीठ ने यह फैसला दिया है. बिल्डर शाइन सिटी खरीदार को भूखंड का बैनामा नहीं कर रहा था. इसके बाद यूपी रेरा ने खुद रजिस्ट्रार कार्यालय में दखल दिया. बैनामा मोहनलालगंज रजिस्ट्रार कार्यालय में कराया गया.

आगरा विश्वविद्यालय की कॉपियां बच्चे कर रहे चोरी

आगरा. आगरा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कॉपियों के साथ बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. जिन परीक्षाओं कॉपियों को गोपनीय तरीके से रखा जाना चाहिए और परीक्षा होने के दो साल बाद नष्ट किया जाना चाहिए. वह कॉपियां बाहरी कुछ बच्चों द्वारा चोरी की जा रही है. और कूड़े में फेंक दी गई है. इससे पहले भी विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान परिसर में परीक्षा कॉपियो के साथ लापरवाही बरती गई थी. इस बार कॉपियां सामने आई है काफी पुरानी है. जिसमें 1996, 97, 2000 और 2017 वर्ष की कॉपियां शामिल है. विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान के पास 13 जुलाई को वर्ष 2014 की परीक्षा कॉपियां कूड़े और थैलों में बाहर पड़ी हुई मिली थी. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. वही इस मामले की जानकारी जब कुलपति को दी गई तो उन्होंने सालों पुरानी सभी परीक्षा कॉपियों को नष्ट करने की बात कही थी. लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में कई विभागों में ऐसी परीक्षा कॉपियां रखी हुई है. जिन्हें काफी समय पहले ही नष्ट कर देना चाहिए था.

ललितपुर के अधिशाषी अभियंता सिंचाई क्षत्रपति सिंह निलंबित

ललितपुर के अधिशाषी अभियंता सिंचाई क्षत्रपति सिंह निलंबित कर दिया गया है.जेई, एई से अभद्रता तथा कार्य में लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई है. सीएम योगी के ट्विटर से निलंबन की जानकारी दी गई है. निलंबन की कार्रवाई से सिंचाई विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. क्षत्रपति सिंह ललितपुर सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय में तैनात थे.

बरेली : परिवारिक विवाद में में मां ने  4 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी

बरेली में 4 साल की मासूम की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया. बच्ची की धागे से गला घोंटकर की हत्या की गई थी. पारिवारिक विवाद ने ली मासूम की जान ले ली गई. बच्ची की मां पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने की मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. महिला की अपने पति से अनबन चल रही थी. घटना मोरा थाने के नथा गोटिया क्षेत्र की है.

कई जिलों में सीएमओ की जिम्मेदारी बदली गईं, देखें लिस्ट  
Undefined
Up news: फिरोजाबाद में दारोगा दिनेश मिश्रा की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी 2

सरकार ने गुरुवार को तीन जिलों के सीएमओ का तबादला कर दिया. डॉ कुलदीप को मुरादाबाद, डॉ ओम प्रकाश को सुल्तानपुर और डॉ आशाराम को महोबा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है.

सुधीर कुमार शर्मा को यूपी का प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया

सुधीर कुमार शर्मा को यूपी का प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है. वह 1988 बैच के IFS अफसर हैं. चयन समिति की संस्तुति पर सुधीर कुमार शर्मा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गई. IFS ममता संजीव दुबे के सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली हुआ था.

HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर SC में याचिका दाखिल

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के HC के आदेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर SC में याचिका दाखिल कर दी गई है. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते देश की सबसे बड़ी अदालत से न्याय की गुहार लगाई है.

ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर होने के सभी सबूत मौजूद :  सांसद निरंजन ज्योति

ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे को अनुमति देने पर बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति का कहना है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी है.”अदालत सबूतों के आधार पर चलती है और ज्ञानवापी मस्जिद में सभी सबूत मौजूद हैं. किसी मस्जिद में ‘त्रिशूल’ नहीं है, किसी मस्जिद में कमल का फूल नहीं है, और किसी मस्जिद में देवी लक्ष्मी की मूर्ति नहीं है, ये सभी सबूत हैं.”

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कल से होगा

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कल से होगा. यह फैसला वाराणसी जिलाधिकारी और ASI की बैठक में लिया गया है. सर्वे टीम कल वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे की अनुमति देने के बाद, मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि फैसला जल्द से जल्द आना चाहिए अन्यथा बातचीत होती रहेगी. अगर अंतिम निर्णय जल्द आता है तो यह देश के लिए अच्छा होगा.

कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नौवें चीते की मौत पर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कठघरे में खड़ा किया और पूछा कि इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है. यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि कूनो नेशनल पार्क में नौवें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहां हैं? इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहां से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है”

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते की मौत हो गई. मार्च से लेकर अब तक नौ चीतों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय उद्यान में सात नर और छह मादा समेत 14 चीते रखे गए थे. कूनो के वन्यजीव पशुचिकित्सक और एक नामीबियाई विशेषज्ञ टीम नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे. पिछले साल सितंबर और इस साल फरवरी में कुल 20 चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था. मार्च के बाद से इनमें से छह वयस्क चीतों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी है. मई में, मादा नामीबियाई चीते से पैदा हुए चार शावकों में से तीन की भी अत्यधिक गर्मी के कारण मृत्यु हो गई थी.

अयोध्या में पीएम मोदी दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे

पीएम मोदी छह अगस्त को अयोध्या के दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे. फैजाबाद से सांसद लल्लू सिंह ने गुरुवार को बताया कि अमृत योजना के तहत रेल मंत्रालय ने दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के विकास के लिए क्रमशः 20 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत योजना के तहत चयनित लगभग दो दर्जन रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे, जिनमें दर्शन नगर और भरत कुंड भी शामिल हैं.

अयोध्या में राम जन्मभूमि के आसपास के घरों की छतों पर बनाए जाएंगे कैफेटेरिया

अयोध्या को अत्याधुनिक शहर बनाने की दिशा में लिये गये निर्णय के तहत राम जन्मभूमि के आसपास के घरों की छतों पर कैफेटेरिया विकसित किए जाएंगे. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि मंदिर स्थल के आसपास के क्षेत्रों को ऐतिहासिक महत्व वाले चिह्नों से सजाया जाएगा और जन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ पर आसपास के घरों की छतों पर कैफेटेरिया विकसित किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) इच्छुक मकान मालिकों को एजेंसियों के साथ एक संविदात्मक व्यवस्था के माध्यम से अपने घरों का सर्वेक्षण कराने और छत पर कैफेटेरिया बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

दयाल ने कहा कि एडीए पैनल के माध्यम से आवश्यक अनुमतियां और संबंधित प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाएगा. अयोध्या आने वाले भक्त राम जन्मभूमि के आसपास के मकानों की छतों पर बनने वाले कैफेटेरिया अथवा खुले आसमान वाले रेस्तरां के जरिये श्री राम मंदिर का मनमोहक नजारा देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या को उसकी पौराणिक महिमा के अनुरूप सजाया भी जा रहा है. साथ ही अयोध्या में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. राम मंदिर संभवत: अगले साल जनवरी में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हमीरपुर के कुछेछा आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हमीरपुर के कुछेछा आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची. यहां स्कूली बच्चों को किट वितरण की. इस दौरान स्कूली बच्चों ने राज्यपाल को गीत और कविता सुनाया. जिसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिला अस्पताल पहुंची.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले किया स्वागत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने की अनुमति दी पर्यटन विभाग के कार्यों की होगी थर्ड पार्टी जांच

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए होगी थर्ड पार्टी जांच होगी. विभाग के कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए गए कार्यों की IIT रुड़की और क्यूसीआई से तकनीकी जांच करवाइ जाएगी. अब जांच में कार्य संतोषजनक पाए जाने पर ही कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान किया जाएगा. मानक अनुरूप काम न करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.

बीएचयू में रातभर हुई दो हॉस्टल के छात्रों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस अलर्ट

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय BHU के बिरला और राजाराम मोहन राय हॉस्टल के छात्रों के बीच बुधवार की देर रात जमकर ईंट-पत्थर चले. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने. देर रात तक पत्थरबाजी रुक-रुक कर चलती रही. तनाव की स्थिति को देखते हुए कैंपस में पुलिस रातभर अलर्ट रही.

दरअसल, राजाराम हॉस्टल के एक छात्र और बिरला-सी हॉस्टल के छात्रों में मारपीट हुई. इसके कुछ ही देर बाद यह मामला दो हॉस्टल के छात्रों के बीच तकरार का हो गया. दोनों हॉस्टल के छात्र जमकर बवाल शुरू करने लगे. मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पहुंचे. छात्रों को समझाने की कोशिश की. कुछ देर छात्र समझ कर अपने-अपने हॉस्टल लौट गए. लेकिन, कुछ देर बाद दोनों हॉस्टल के छात्रों में गाली-गलौज शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. छात्र हॉस्टल की छतों से एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे.

IGRS पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण में गौतमबुध नगर पुलिस नंबर वन

IGRS पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण में गौतमबुध नगर पुलिस नंबर वन स्थान प्राप्त किया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में नोएडा पुलिस नंबर वन बन गई है. गौतमबुध नगर पुलिस को पूरे यूपी में पहला स्थान मिला है.

तिरंगे की बिक्री 1 अगस्त से शुरू हो गई है- केके यादव, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी मिर्ज़ापुर में ग्रामीणों ने अधिकारियों से 14 मंजिला मकान गिराने की अपील की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज कानपुर दौरे पर रहेंगे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज कानपुर दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे रत्नालय गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. यहां ट्राई साइकिल, दिव्यांग उपकरण वितरण करेंगे. इसके बाद 1 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे. यहां जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. 2 बजे संगठनात्मक बैठक में मार्गदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें