UP Breaking News Live : बिहार के पूर्व मंत्री के बयान से विफरे यूपी के उपमुख्यमंत्री, सिद्दीकी को दिया जवाब
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले मामले में संलिप्त आरोपियों के 2.84 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. यह मामला 30 मार्च 2023 को लखनऊ में दर्ज हुआ था. वहीं अयोध्या दौरे पर आए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर बोले- खैरात में नहीं लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर मिला है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले मामले में संलिप्त आरोपियों के 2.84 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. यह मामला 30 मार्च 2023 को लखनऊ में दर्ज हुआ था. वहीं अयोध्या दौरे पर आए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर बोले- खैरात में नहीं लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर मिला है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
बिहार के पूर्व मंत्री के बयान से विफरे यूपी के उपमुख्यमंत्री, सिद्दीकी को दिया जवाब
महिला आरक्षण विधेयक पर बिहार के पूर्व मंत्री एवं राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मौर्य ने कहा है कि "...यह देश महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. महिलाएं हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रही हैं; वे चिकित्सा सेवाओं, व्यापार और विज्ञान में योगदान दे रहे हैं. यदि वे संसद और राज्य विधानसभाओं में सांसद और विधायक के रूप में बैठेंगे, तो हमारा देश और अधिक तेज़ी से प्रगति करेगा"
कानपुर में खुलेआम पशु की बलि देने का युवती ने किया विरोध,तो पुजारी ने दी धमकी,जांच में जुटी पुलिस
कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर(Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां पर खुलेआम पशु को बलि दी गई है.खुलेआम पशु को बलि देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.खुलेआम बलि देने का एक युवती विरोध किया है.युवती ने कहा है कि यह कैसी पूजा है? किसी जानवर की जान ले ली जाए.वहीं, बलि देने वाले युवती को धमकी दे रहा है.कह रहा कि जाओ पुलिस को बुला लाओ.पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है.यहां एक सुअर के बच्चे की खुले आम बलि देदी गई. स्थानीय युवती ने इस दौरान जमकर हंगामा किया.
कानपुर के टाटमिल चौराहे पर दो कारों में आग लग गई
उत्तर प्रदेश के कानपुर के टाटमिल चौराहे पर दो कारों में आग लग गई. फायर ऑफिसर केके सिंह का कहना है, दो कारों में आग लग गई.कोई हताहत नहीं हुआ और आग बुझा दी गई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in two cars at Tatmil Chauraha in Kanpur.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2023
Fire Officer KK Singh says, "...Two cars caught fire...There has been no causality & the fire has been doused off..." pic.twitter.com/hsO7jLPmGv
केजीएमयू में दलाली रोकने के लिए कुलपति ने ज्वाइंट कमिश्नर के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
केजीएमयू कुलपति ने दलाली रोकने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है. केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर सक्रिय निजी अस्पताल के दलालों को रोकने में पुलिस की मदद लेगा. बता दें कि ट्रॉमा सेंटर में रोजाना काफी संख्या में मरीज आते हैं, पर्याप्त बेड न होने पर इनमें से कई को लौटना पड़ता है. इसमें केजीएमयू के कर्मचारियों की भूमिका भी उजागर हो चुकी है.
बीएचयू में शोध प्रवेश परीक्षा में अनिमियतता को लेकर धरने पर बैठे छात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश परीक्षा में अनिमियतता को लेकर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक के न मिलने पर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का लापता होने का पोस्टर लगाया है.
यूपी में चला तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर
यूपी में एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. रवींद्र कुमार को डीएम बरेली की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सत्येंद्र कुमार को डीएम बाराबंकी बनाया गया है. अनुनय झा को डीएम महाराजगंज बनाया गया है. वहीं, अविनाश कुमार को झांसी डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही प्रवीण वर्मा को ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
लखनऊ नगर निगम में आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत बैठक होगी
लखनऊ नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत बैठक होगी. शासन ने ‘एक घंटा स्वच्छता के लिए’निर्देश दिए है. नगर निगम मुख्यालय में आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी.
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने के लिए ई अधियाचन के माध्यम से मांगा प्रस्ताव
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रिक्त पदों को भरने के लिए ई अधियाचन के माध्यम से प्रस्ताव मांगा है. विभागों से 15 दिन में रिक्तियों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया है. भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. बता दें कि यूपीएसएसएससी समूह ग के पदों पर भर्ती करेगा. वहीं, प्राइमरी से लेकर डिग्री कॉलेज तक UPESC भर्ती करेगा. UPESC के पद पर जल्द अध्यक्ष की तैनाती होगी.
यूपी के 100% गांव ODF घोषित होने पर पीएम मोदी ने सीएम योगी को ट्वीट कर दी बधाई
बहुत-बहुत बधाई! बापू की जयंती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे देश को प्रेरित करने वाली है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही हमारे सभी परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। https://t.co/ufWY9LSVXO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
योगी सरकार प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी अस्पतालों पर कसेगी शिकंजा
योगी सरकार प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसेगी. एक ही डॉक्टर की डिग्री को कई जगह प्रयोग कर रहे हैं. सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अब ऐसे अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है. शासन के सचिव इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.
लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर आज होगी बड़ी बैठक
लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर आज महिला सांसदों, विधायकों, मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है. साथ में एससी वर्ग के सांसद , विधायक व मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे. भाजपा महिला मोर्चा का विशेष अभियान की योजना बनी है. विशेष अभियान में अलग-अलग वर्गों के लिए योजना बनायी गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. अब भाजपा ने महिला मोर्चा को जागरुक करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके माध्यम से महिला हॉस्टल और नए वोटर तक संपर्क किया जाएगा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर भाजपा महिला मोर्चा ज़िलों में ‘धन्यवाद मोदी सम्मेलन’ कराएगी. प्रदेश के 75 जिलों में मोर्चा मंडल स्तर तक सम्मेलन किये जाएंगे. पश्चिमी यूपी से इस सम्मेलन की शुरुआत होगी.
ज्ञानवापी से जुड़े मामले में वाराणसी कोर्ट में आज होगी सुनवाई
ज्ञानवापी से जुड़े मामले में वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई होगी. विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट आज कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा. बता दें कि व्यास जी के तहखाने को लेकर याचिका डाली गई थी. कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख 30 सितंबर की नियत की थी.
अयोध्या दौरे पर आए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर बोले- खैरात में नहीं लंबे संघर्ष के बाद मिला राम मंदिर
अयोध्या दौरे पर आए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर बोले- खैरात में नहीं लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर मिला है. सनातन धर्म सीखता है कि धैर्य में बहुत ताकत होती है. मैं आज पहली बार अयोध्या आया हूं, यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. लाल चौक पर कभी तिरंगा नहीं लहराया गया. मगर हर घर तिरंगा अभियान में कश्मीर के हर घर में तिरंगा लहराया जा रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor Anupam Kher offered prayers at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/xZmIhblLRV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2023
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले मामले में ईडी ने आरोपियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तर प्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले मामले में संलिप्त आरोपियों के 2.84 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. यह मामला 30 मार्च 2023 को लखनऊ में दर्ज हुआ था.