लाइव अपडेट
बरेली के महंत ने भड़काऊ भाषण मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई को दी तहरीर
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के महंत पंडित सुशील पाठक ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है.उनका आरोप है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म,और ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक भड़काऊ भाषण दे रहे हैं.सपा नेता के खिलाफ धार्मिक, और सामाजिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
बरेली के साइबर ठगों ने आधार कार्ड में बदलाव कर 2 करोड़ ठगे
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के साइबर ठगों ने आधार कार्ड में फेर बदलकर दूसरे प्रदेशों के लोगों से दो करोड़ की ठगी की है.शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मगर, 3 आरोपी फरार हो गए हैं.उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.आरोपियों के 10 बैंक खातों को सीज किया गया है.इनमें 6.5 लाख रुपये को भी फ्रीज कराया गया है.कोतवाली के एसआई हरि किशोर मौर्य की तरफ से आरोपी ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने चौकी चौराहा क्षेत्र स्थित यस बैंक के पास पांच लोगों को बातचीत करते देखा.उनकी घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग फरार हो गए.
सीएम योगी ने यूपी ग्रीन हाइड्रोजन नीति-23 की तैयारियों की समीक्षा की
सीएम योगी ने यूपी ग्रीन हाइड्रोजन नीति-23 की तैयारियों की समीक्षा की है. उत्तर प्रदेश गैर पारंपरिक ऊर्जा विकल्पों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी शीघ्र जारी करने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन निर्माता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. नई ग्रीन हाइड्रोजन नीति का प्रभावी ड्राफ़्ट तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन के लिये नदियों के पानी के उपयोग के लिये रिजर्व वॉटर तैयार करें .
UP Breaking News Live : दिल्ली लोअर कोर्ट के वकील भी हापुड़ कांड को लेकर हड़ताल करेंगे
दिल्ली लोअर कोर्ट के वकील भी हापुड़ कांड को लेकर हड़ताल करेंगे. दिल्ली बार एसोसिएशन ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है.
गाय ने घर के बाहर खड़ी महिला का पेट सींग मारकर फाड़ दिया
आगरा. सांड के हमले में एक मीडिया कर्मी की मौत के कुछ दिन बाद ही एक महिला भी निराश्रय गाय के हमले का शिकार हो गई. गाय ने हमला कर महिला का पेट फाड़ दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे वार्ड 55 शाहदरा के इंदिरा ज्योति नगर में जीतू शर्मा रहते हैं. जीतू शर्मा ने बताया कि उनकी 70 साल की बुजुर्ग मां आशा देवी सुबह अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी वहां पर एक गाय आकर रुक गई. लेकिन अचानक से गाय ने उनकी मां की ओर दौड़ लगा दी और इससे पहले उनकी मां कुछ समझ पाती गाय ने उनके पेट में सींग मार दिए.
मां को घसीटते हुए ले गई. इसके बाद उन्हें हवा में पटक दिया. मां की चीख पुकार सुनकर घर के लोग बाहर की तरफ दौड़े और गाय को भगाया. लेकिन तब तक मां का पेट गाय के सींग की वजह से फट चुका था. उनके पेट से खून निकल रहा था जिसके बाद उनके परिजनों ने आसपास के लोगों को शोर मचा कर बुलाया.बुजुर्ग महिला के बेटे जीतू ने बताया कि गाय के हमले की वजह से उनकी मां बुरी तरह से दर्द से तड़प रही थी. ऐसे में तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. जिसके बाद डॉक्टर ने उनके पेट में करीब 30 टांके लगाए हैं. हालांकि अभी उनकी हालत में सुधार नहीं है.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने छात्राओं से बंधवाई राखी
अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह रक्षाबंधन पर्व पर अलीगढ़ में घुड़ियाबाग स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे. इस दौरान छात्राओं से राखी बंधवाई और बेसिक शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं को उपहार भी दिया. बेसिक शिक्षा मंत्री ने आर ओ वॉटर और व्हाइट बोर्ड विद्यालय को सौंपा. छात्राओं के साथ भोजन भी किया.
UP Breaking News Live : शाहजहांपुर में दो बच्चे तालाब में डूबे, दोनों के शव निकाले गए
शाहजहांपुर में दो बच्चे तालाब में डूब गए. गोताखोरों ने दोनों के शव निकाल लिए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही कर रही है.
वकीलों का हाल जानने सपा का प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जाएगा
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है. एक सितंबर को सपा का प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जाएगा. सपा अध्यक्ष ने वकीलों से मिलने के लिा एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर दिया है.
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज से आक्रोशित वकीलों ने आगरा में किया विरोध प्रदर्शन
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज से आक्रोशित वकीलों ने आगरा में किया विरोध प्रदर्शन. वकीलों ने नारेबाजी की. दीवानी परिषद पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है. थाना न्यू आगरा के दीवानी क्षेत्र में चल रहा है ये विरोध प्रदर्शन.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब रामभद्राचार्य पर की टिप्पणी, बोले- अल्प ज्ञान पर आता है तरस
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर टिप्पणी की है. उन्होंने गुरुवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि आखिर चित्रकूट वाले बाबा के मुंह से सच आ ही गया, क्या कह रहे हैं जरा ध्यान से सुनिए. स्वामी प्रसाद मौर्य न कहा कि किंतु बाबा के अल्प ज्ञान पर तरस आता है, शायद उनको यह नहीं पता आरक्षित वर्ग के नौजवानों की मेरिट, सामान्य वर्ग के मेरिट से ऊंची जा रही है.
उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बोले- विपक्ष के गठबंधन में अब तक छह पीएम उम्मीदवार, 22 सूची में
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष India National Developmental Inclusive Alliance (I-N-D-I-A) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अब तक छह पीएम उम्मीदवार हैं. वहीं 22 और उम्मीदवार भी सूची में हैं. इस देश के लोगों को पीएम मोदी और बीजेपी पर भरोसा है. कांग्रेस पार्टी नीत गठबंधन चाहता है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का कोई भविष्य नहीं है.अखिलेश यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सकते इसलिए वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख कर खुश हैं
अखिलेश यादव मृतक मोहित यादव के परिजनों से मिले, भाजपा पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस नमाज प्रकरण में बर्खास्त किए गए रोडवेज बस के संविदा परिचालक मोहित यादव की खुदकुशी के बाद परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उप्र परिवहन से निलंबन के सदमे के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुए मोहित यादव के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटा और हर हालात में उनके साथ खड़े रहने व हर तरह से मदद करने का सच्चा आश्वासन दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में बस इतना और कहना है कि भाजपा के नेता, उसके कार्यकर्ता, समर्थक और मतदाता इतना बताएं कि क्या ये सब जायज है. इतनी घृणा दिलों में रखने से भाजपाई क्या खुद को बीमार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी के दुख से भाजपाइयों को सुख मिल रहा है, तो ये आदत एक दिन भाजपाइयों को अपनों से भी दूर कर देगी. भाजपाई बीमार न बने, समझदार बनें.
बलिया: किशोरी को अगवा कर रेप के दोषी को 10 साल की कैद
बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के आठ साल पुराने मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी दो दिसंबर 2005 को बांसडीह गई थी. आरोप है कि उसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव के अखिलेश बिंद ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया. इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अखिलेश के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि अपर जिला जज हरिश्चंद्र की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को बिंद को दोषी करार देते हुए 10 साल के कारावास और 65 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
यूपी में 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों की होगी ई-केवाईसी
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारक का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. प्रदेश सरकार ने बायोमेट्रिक सत्यापन कराने का निर्णय किया है. बताया जा रहा है कि इसके तहत करीब 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी होगी. मामले में खाद्य विभागों को दिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
गाजियाबाद में वकील की हत्या मामले का खुलासा, जीजा समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में बुधवार को अधिवक्ता के सनसनीखेज मर्डर मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अधिवक्ता मनोज चौधरी की हत्या के मामले में उसके जीजा अमित डागर और जीजा के भाई नितिन डागर सहित एक अन्य हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में की मां पाटेश्वरी की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर स्थित मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी के दर्शन-पूजन कर सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और उन्नति की प्रार्थना की.
Tweet
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की
Tweet
मुंबई में आज विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे अखिलेश यादव-जयंत चौधरी
मुंबई में आज से India National Developmental Inclusive Alliance (I-N-D-I-A) की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन होगा. बैठक में उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बलरामपुर (Balrampur) के दौरे के दौरान देवीपाटन मंदिर (Devipatan Mandir) में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. सीएम योगी बुधवार को बलरामपुर पहुंचे थे, उन्होंने रात्रि विश्राम जनपद में करने के बाद सुबह देवीपाटन मंदिर में पूजा की.
UP Breaking News Live: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर दिसंबर से आवागमन होगा शुरू
योगी सरकार के अहम प्रोजेक्ट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का काम इस वर्ष दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इसे लेकर ताजा अपडेट दिया है. यूपीडा के मुताबिक दिसंबर में काम पूरा होने के बाद लोग इस सड़क पर आवागमन कर सकेंगे. वर्तमान में 91 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का लगभग 79 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद गोरखपुर के लोगों को लखनऊ, आगरा, दिल्ली के लिए एक और वैकल्पिक रास्ता मिल जाएगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच 27 स्थित ग्राम जैतपुर के पास से शुरू हो रहा है और आजमगढ़ जनपद के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मिलेगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर पांच हजार 876 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आ रही है.