लाइव अपडेट
मैनपुरी में गर्भवती महिला की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज, अस्पताल का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
जनपद मैनपुरी में अशोकपुष्प अस्पताल में लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए ACMO की द्विसदस्यीय समिति गठित कर दी है. डिप्टी सीएम ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले चिकित्सक और चिकित्सालय को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रस नेताओं ने मनाया जश्न
'मोदी' उपनाम वाली टिप्पणी पर राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) कार्यालय के बाहर जश्न मनाया.
Tweet
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होगी अचूक सुरक्षा व्यवस्था: स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी के बीच स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए अनुमोदित सुरक्षा व्यवस्था है. जनवरी 2024 में रामलला की गर्भगृह में स्थापना होगी. स्थापना कार्यक्रम में अचूक सुरक्षा व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है. सुरक्षा बलों के नए उपकरण, नए बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है.
राहुल गांधी को सुप्रीम राहत मिलने के बाद कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद यूपी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ढोल नगाड़ों पर नाचकर कांग्रेसियों अपनी खुशी का इजहार किया और कोर्ट के फैसे का स्वागत किया. वहीं प्रियंका गांधी ने इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया.
Priyanka Gandhi Vadra @priyankagandhi · 1h "Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth” ~Gautama Buddha माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते।लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
राजधानी लखनऊ में कौवे को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन के सहारे कौवे की जान बचाई. बताया जा रहा है कि हजरतगंज इलाके में फायर कंट्रोल रूम पर एक शख्स ने फोन पर पेड़ में कई दिनों से कौवे के फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन के जरिए कौवे का रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
ज्ञानवापी मामले पर मंत्री गुलाब देवी बोली- मंदिर होने के तमाम साक्ष्य मौजूद
ज्ञानवापी मामले पर सम्भल में मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मंदिर होने के तमाम साक्ष्य मौजूद है. ज्ञानवापी में त्रिशूल और नंदी की मूर्ति बड़ा साक्ष्य है. मुस्लिम पक्ष को हिंदुओं को मंदिर सौंपने की पहल करना चाहिए.
सीएम योगी ने फेलोशिप कार्यक्रम में शोधार्थियों के साथ किया संवाद
सीएम योगी ने फेलोशिप कार्यक्रम में 100 विकासखण्डों में कार्यरत शोधार्थियों के साथ संवाद किया. इस दौरान विकासखंडों की प्रगति पुस्तिका का विमोचन किया.
ज्ञानवापी परिसर में ASI की टीम पहुंची, मुस्लिम पक्ष का सर्वे में शामिल होने से इनकार
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है. इस बार ASI टीम में 61 सदस्य हैं. ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है. चारों तरफ कैमरे लगाए हैं. वीडियोग्राफी की जा रही है. ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस है. दीवार की बारीक स्कैनिंग की जा रही है. कलाकृतियों को देखा जा रहा है.
ज्ञानवापी परिसर का ASI आज करेगा सर्वे
ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल ASI को सर्वे करने की अनुमति दी है. ASI और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हम भी वहां जा रहे हैं. यह सर्वे इतिहास रचने की ओर एक कदम है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मऊ जाएंगे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मऊ जाएंगे. यहां 10.35 पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जिसके बाद 10.45 पर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. फिर 11.50 पर कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे. यहां बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेस वार्ता करेंगे. जिसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. फिर 1.30 बजे मऊ से आज़मगढ़ के लिए निकल जाएंगे.
नोएडा में पारस टेरिया टावर 24 की लिफ्ट गिरी, महिला की मौत
नोएडा के सेक्टर 137 में पारस टेरिया टावर 24 की लिफ्ट गिर गई. जिसमें मौजूद महिला की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खराब लिफ्ट में महिला घंटों तक फंसी रही. जिसके बाद मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा काटा.
#WATCH | Uttar Pradesh: A woman died after a lift collapsed at a society in sector 137 in Noida
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023
DCP (Central Noida) Anil Kumar Yadav says, "Information was received that a woman got injured after a lift collapsed in a society. Police reached the hospital and found that the woman… pic.twitter.com/kKF69Ctm0o