यूपी टी-20 लीग के छठवें दिन पहला मैच गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर गोरखपुर ने कानपुर को बल्लेबाजी करने का मौका दिया.कानपुर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाकर गोरखपुर को 186 रन का टारगेट दिया.जवाब में गोरखपुर लायंस ने20 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. कानपुर सुपर स्टार्स की पांच मैचों में दूसरी जीत है, जबकि गोरखपुर की चार मैचों में यह तीसरी हार थी. मैन ऑफ द मैच कानपुर के अक्षदीप नाथ रहे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन में कुल 455 मतदेय स्थल तथा 239 मतदान केन्द्र हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2.31 लाख़ पुरूष, 1.99 लाख महिला तथा 09 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 01 सामान्य प्रेक्षक, 01 व्यय प्रेक्षक तथा 01 पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 02 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 110 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.
एनआईए कोर्ट ने आतंकी आतिफ और फैसल को देश के खिलाफ जंग की तैयारी का दोषी माना है. कोर्ट 6 सितंबर को इस मामले में सजा सुनाएगी.
आगरा. इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में सुनवाई हुई। पूजा का अधिकार देने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। यह आदेश मुख्य न्याय मूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। इसी के साथ बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर तथा यमुना घाटों के सोंधीकरण को लेकर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई भी अब 18 सितंबर को होगी।
उत्तर प्रदेश के घरेलू मैचों में अपनी सेवाएं दे रहे अम्पायर,स्कोेरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स ग्रीनपार्क में चल रही प्रदेश प्रीमियर लीग(UP T20 में पोस्टिंग न दिए जाने से इतने खफा हैं कि सोशल मीडिया पर रोजाना अब अपनी बातें ग्रुप के लोेगों तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं. यूपीसीए के कुछ अधिकारी भी इन आक्रोशित अम्पायर,स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर लड़ाई में शामिल होने का दम भर रहे हैं.
यूपी एटीएस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया है. इस एक्सचेंज से इंटरनेशनल कॉल करायी जाती थी. आजमगढ़ से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अयोध्या जा रही सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल के साथ बर्बरता मामले में हाईकोर्ट ने अभी तक की जांच से संतुष्टि जताई है. इस मामले को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था, जिसके बाद मामले में पुलिस की ओर से अभी तक जांच के बारे में बताया गया. कोर्ट इससे संतुष्ट नजर आया. वहीं मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री ने UPSSSC के जरिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग और प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित कनिष्ठ सहायकों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. चर्चा है कि सीएम योगी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या राममंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. अयोध्या में बने विशाल रामलला मंदिर का जनवरी 2024 में उद्घाटन होगा. कहा जा रहा है कि21 से 23 जनवरी के बीच की तारीख को मंदिर का उद्घाटन हो सकता है. ये तारीखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी गई हैं. वे खुद इन तारीखों का चयन करेंगे, ताकि इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हो सकें.
वाराणसी में आए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. ऐसे बयान के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रमोद सांवत ने कहा कि उदयनिधि का बयान विपक्ष की मुंबई में आयोजित बैठक के बाद आया है, ऐसे में गठबंधन के अन्य दलों को भी स्पष्ट करना चाहिए कि इस मामले में उनकी क्या राय है? क्या वह भी इस तरह के बयान से सहमत हैं. प्रमोद सांवत ने कहा कि अभी तक विपक्ष के इंडिया गठबंधन के दलों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. हिंदुत्वादी विचारधारा वाले शिवसेना सहित अन्य दलों के लोगों को इस पर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. सनातन धर्म लगातार बढ़ता रहेगा. प्रमोद सांवत ने कहा कि विपक्ष के मोदी विरोध नेता एक मंच पर एकत्र हुए हैं, ये वो लोग हैं, जो खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. लेकिन, देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास हो रहा है, उसे देखते हुए एक बार फिर उन्हें जीत दिलाने का काम करेगी.
राजधानी में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की गई है. पुलिस आयुक्त कार्यालय में आरोपी कांस्टेबल मोहम्मद जावेद के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है. आरोप है कि जावेद ने रक्षाबंधन के दिन महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की थी. ये महिला कांस्टेबल बाराबंकी से लखनऊ आमद कराने पहुंची थी. शिकायत के आधार पर मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 100 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. ये कनिष्ठ सहायक अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विभाग में काम करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्राविधिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
आगरा में 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश छह मुकदमों में कई थानों से वांछित था. पुलिस, सर्विलांस व एसओजी ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ये मुठभेड़ थाना मलपुरा रोहता की नहर के पास की बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. अभी कई लोग फंसे हैं. 12 लोगों को बचा लिया गया है. बचाव अभियान चल रहा है
#WATCH उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक इमारत गिर गई। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/AzfgDig5hz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023
उत्तर प्रदेश में हापुड़ मामले के विरोध में सोमवार को वकील काम नहीं करेंगे. बार काउंसिल की ओर से हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण, दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने और वकीलों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे को वापस करने की मांग की थी. प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बार काउंसिल ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय किया है. साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है. यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर हाई कोर्ट में भी सोमवार को काम नहीं होगा.