UP News: मुख्तार अंसारी गैंगस्टर मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी

UP News Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Sanjay Singh | August 5, 2023 9:30 PM

लखनऊ में तेज रफ्तार कार मंत्री दिनेश सिंह के सरकारी आवास में घुसी, ड्राइवर घायल

लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में तेज रफ्तार कार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास का गेट तोड़कर उसके अंदर घुस गई. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना कैसे हुई, इसकी छानबीन करने में जुट गई है.

सहारनपुर में बाइक और एक्टिवा की हुई भिड़ंत, हादसे में मां-बेटी की मौत

सहारनपुर में थाना जनकपुरी क्षेत्र के नोगज़ापीर के पास बाइक और एक्टिवा की टक्कर में मां-बेटी की मौत हो गई. अनियंत्रित बाइक सवार मां-बेटी पिकअप के नीचे आ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ढाई वर्षीय महक को भी मृत घोषित कर दिया.

गाजियाबाद में भाजपा नेताओं को त्यागी समाज ने घेरा

गाजियाबाद के कैलाश मानसरोवर भवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री नरेंद्र कश्यप सहित कई बड़े नेताओं को त्यागी समाज ने घेर रखा है.

इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया मारपीट के मामले में दोषी करार, कार्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

इटावा बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को एमपी एमएलए कोर्ट ने मारपीट-बलवा के मामले में दोषी करार दिया. इस मामले में कार्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने सांसद को धारा 147 और 323 के तहत दोषी करार दिया है. जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर 2011 को मॉल में स्थित ऑफिस में हंगामा कर तोड़फोड़ की गई थी. रामशंकर कठेरिया की संसद सदस्यता भी समाप्त हो सकती है.

मुख्तार अंसारी गैंगस्टर मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी

पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंगस्टर मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. गाजीपुर MP-MLA कोर्ट में आज बहस होनी थी. मगर, जज दुर्गेश पांडेय के स्थानांतरण की वजह से सुनवाई नहीं हुई है. कोर्ट ने अगली तारीख जारी कर दी है.

राकेश टिकैत बोले- ASI सर्वे में मंदिर ही निकलेगा, जेल से डरने पर हारेगा विपक्ष

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरएसएस पर नाम लिए ​​बगैर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत में दो तरह के हिंदू रहते हैं. एक हिंदुस्तानी और दूसरा नागपुरिया हिंदू. उन्होंने कहा कि नागपुरिया हिंदू से लोगों को बचाना है. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष अगर जेल से डरा तो हारेगा. विपक्ष अपने बेडरूम से बाहर निकले. वहीं उन्होंने ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर कहा कि इसमें मंदिर ही निकलेगा. टिकैत ने ये बयान ASI सर्वे पूरा होने से पहले ही दिया है.

आर्थिक तंगी से परेशान होकर पाकिस्तान से चित्रकूट आया हिंदू परिवार, पुलिस कर रही जांच

पाकिस्तान के कराची से चित्रकूट में एक हिंदू परिवार आया है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर इस परिवार ने पाकिस्तान को छोड़ा है. ये हिंदू परिवार सीतापुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में रुका है. दो परिवारों के 15 सदस्य पाकिस्तान से चित्रकूट आए हैं. इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि मामले की गहनता से जांच हो रही है. एलआईयू और पुलिस परिवारों से पूछताछ कर रही है. वहीं इन लोगों को दिल्ली से लाकर चित्रकूट में पनाह देने वाले को पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली के भाटी माइंस में रिश्तेदार के यहां रुके थे. वीजा खत्म होने के बाद से दिल्ली से चित्रकूट पहुंचे.

अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि, बोले- जनता को गुमराह करती है भाजपा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर समाजवादी नेता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जनेश्वर मिश्र को धरातल से जुड़ा बड़ा नेता बताया. सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर भाजपा पर समाज में भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समाज से भेदभाव खत्म होना चाहिए. हमारी संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब की रही है. भाजपा जनता को सिर्फ गुमराह करती है.

अलीगढ़ में मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

अलीगढ़ रेलवे जंक्शन में मुरी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर जम्मू से हटिया जाने वाली मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में आग लग गई. घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के आलाधिकारी मौजूद रहे.

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की आज तीसरी वर्षगांठ

राम मंदिर शिलान्यास की शनिवार को तीसरी वर्षगांठ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया था. शनिवार को अनुज भरत की तपोस्थली भरतकुंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के चार वर्ष पूरे होने पर दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए के समाप्त होने के चार वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है. उन्होंने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में दशकों तक अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद एवं कुशासन के जनक व पोषक तथा हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर कलंक रहे अनुच्छेद 370 और 35-ए की समाप्ति के चार वर्ष पूर्ण होने की सभी को बधाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए इस ऐतिहासिक कार्य से जहां ‘एक देश-एक निशान-एक विधान’ का संकल्प पूर्ण हुआ, वहीं ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’ भाव के साथ जुड़कर आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं. आज ये क्षेत्र ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और अधिक सशक्त व नए आयाम प्रदान कर रहे हैं.

मैक्सिको सरकार के साथ आज एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश में निवेश में बढ़ावा देने की कड़ी में शनिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार एक और एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रही है. सरकार यूपी को नए भारत के ग्रोथ इंजन के तौर पर बनाने में जुटी है. शनिवार को यूपी सरकार और मैक्सिको सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगा.

Next Article

Exit mobile version