UP Breaking News Live: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के विकास पर हुई चर्चा
UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आज शिक्षक दिवस पर 94 अध्यापकों को सम्मानित करेंगे.लखनऊ लोकभवन सभागार में सुबह 10.30 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा परिषद् के 19 शिक्षक सम्मानित होंगे. साथ ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को 2.09 लाख टेबलेट वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: सीएम योगी आज शिक्षक दिवस पर 94 अध्यापकों को सम्मानित करेंगे.लखनऊ लोकभवन सभागार में सुबह 10.30 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा परिषद् के 19 शिक्षक सम्मानित होंगे. साथ ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को 2.09 लाख टेबलेट वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
पीएम मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या के विकास पर हुई चर्चा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी थे. सीएम योगी ने पीएम मोदी को अयोध्या के विकास कार्यों की जानकारी दी. डीएम अयोध्या ने वहां श्रीराम मंदिर निर्माण के विकास का प्रेजेंटेशन भी दिखाया.
UP T20 League: मेरठ मेवरिक्स ने नोएडा को 9 विकेट से हराया
ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी टी 20 के सातवें दिन पहला मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया. मेरठ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मेरठ मेवरिक्स को 173 रन का लक्ष्य दिया.इस लक्ष्य के जवाब में मेरठ ने 174 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को जीत लिया.मैन ऑफ द मैच स्वास्तिक चिकारा को मिला.स्वास्तिक चिकारा ने लगातार लीग के 3 मैचों में शतक लगाए हैं.
फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 11 घायल
फर्रुखाबद में खड़ी पिकअप में एक ऑटो टकरा गया. जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
बलरामपुर में अवैध वसूली करने के आरोप में दो सिपाही गिरफ्तार
बलरामपुर जिले में जरवा कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों को दो पर्यटकों को डरा-धमकाकर उनसे अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि दो लोग नेपाल के कोयलाबाद सीमा पर घूमने गए थे, जहां से लौटते समय जरवा कोतवाली के दो सिपाहियों ध्रुव चंद्र और राजू यादव ने उन्हें डरा-धमका कर 28 हजार रुपये अवैध रूप से वसूल लिए. पीड़ितों की ओर से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बिकरू कांड में 23 आरोपी दोषी करार, सात दोषमुक्त
बिकरू के गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने 30 में से 23 आरोपितों को दोषसिद्ध किया है. वहीं सात आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य न मिलने से आरोपमुक्त किए गए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- जनता महंगाई के मुद्दे पर परेशान
लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता महंगाई के मुद्दे पर परेशान है. बड़े-बड़े काम गुजरात के भ्रष्ट ठेकेदार कर रहे हैं. सरकार जनता का ध्यान नहीं दे रही है. मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर के अंदर हत्या हो जाती है. मगर, बेटे से पूछताछ नहीं हुई. महिला सिपाही की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. 7 सितंबर को राहुल गांधी की यात्रा की वर्षगांठ है. पूरे प्रदेश में कांग्रेसी नेता वर्षगांठ मनाएंगे.
सीएम योगी बोलें- दो साल पहले प्रदेश के शिक्षक की मैंने सूची देखी तो उसमें ऐसे नाम थे जिन्होंने कभी पढ़ाया ही नहीं
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath "Two years ago on Teacher's Day question about respecting the teacher of the State came in front of us. I cancelled the event because when I saw the list there were names who had never taught. I asked why are these names here, I see them daily… pic.twitter.com/WJUBg67hBe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
नामांकन दाखिल करने के बाद दिनेश शर्मा बोलें- पार्टी जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं उसे निभाऊंगा
#WATCH | Lucknow: Former UP Deputy CM and BJP leader Dinesh Sharma speaks on his nomination filing for the Rajya Sabha by-election.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
"As a worker of my party, whatever responsibilities my party will assign, I will do it...Post never matters for the party worker, what matters is… pic.twitter.com/GzwveQxPId
राज्यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया नामांकन दाखिल
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath along with other leaders reached the State Assembly for the nomination filing of former UP Deputy CM Dinesh Sharma for the Rajya Sabha by-election. pic.twitter.com/K3l3LgUMWH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का यूपी के आठ स्थानों पर कार्रवाई जारी
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations in Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria districts of Uttar Pradesh in connection with a CPI (Maoist) case.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations including Prayagraj, Uttar Pradesh, in connection with a CPI (Maoist) case. pic.twitter.com/D5jWk7JKqG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पार्टी कार्यालय पर दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान यूपी के कई अहम मुद्दों पर प्रेस वार्ता करेंगे.
यूपी में वकीलों की हड़ताल जारी, आज भी अदालतों का कामकाज ठप रहेगा
राज्यसभा उपचुनाव: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज नामांकन दाखिल करेंगे
बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी दिनेश शर्मा आज सुबह 11 बजे विधानसभा में सीएम योगी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बीजेपी कार्यालय पर स्वागत होगा. समारोह के बाद विधानसभा में निर्वाचन आयोग के ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे.
सीएम योगी आज शिक्षक दिवस पर 94 अध्यापकों को करेंगे सम्मानित
सीएम योगी आज शिक्षक दिवस पर 94 अध्यापकों को सम्मानित करेंगे.लखनऊ लोकभवन सभागार में सुबह 10.30 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के 75 और माध्यमिक शिक्षा परिषद् के 19 शिक्षक सम्मानित होंगे. साथ ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को 2.09 लाख टेबलेट वितरण किया जाएगा. बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 18381 स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी होगा. कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे.