लाइव अपडेट
पीआरडी जवानों को अब होमगार्ड सेवा जवानों के बराबर मानदेय मिलेगा, हाई कोर्ट ने दिया आदेश
पीआरडी जवानों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. उनको अब होमगार्ड सेवा जवानों के बराबर मानदेय देने का कोर्ट ने निर्देश सरकार को दिया है. कोर्ट ने पीआरडी जवानों को मानदेय संबंधी एक मामले में सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. हाईकोर्ट की जस्टिस पंकज भाटिया की सिंगल बेंच ने न्यूनतम वेतन से भी कम मानदेय दिए जाने को कानून उल्लंघन माना है. जस्टिस पंकज भाटिया की सिंगल बेंच ने सैकड़ों पीआरडी जवानों की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई की और कम मानदेय को राज्य सरकार का मनमाना और अवैधानिक कृत्य बताया है.
माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग प्रयागराज पहुंचा
माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले की जांच करने के लिए 5 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंच गई है. जांच आयोग सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रही है. न्यायिक आयोग सभी पहलुओं की जानकारी जुटा रही है. गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह प्रयागराज पुलिस कस्टडी में मेडिकल चेकअप कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
8 अगस्त को खुलेंगे प्रदेश के सभी निजी विद्यालय
प्रदेश के सभी निजी विद्यालय 8 अगस्त को खुलेंगे . आजमगढ़ में हुई घटना के विरोध में स्कूल बंद करने की किसी घोषणा की गई थी. प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व महानिदेशक स्कूल शिक्षा से वार्ता के बाद बनी सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है.
मेरठ में दुराचार के बाद नाबालिग हुई गर्भवती, fir दर्ज
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दुराचार के बाद नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. एसपी मेरठ ग्रामीण का कहना है कि 'हमें एक नाबालिग लड़की के बारे में शिकायत मिली है, जिसने आरोप लगाया है कि उसके साथ 5 महीने पहले बलात्कार किया गया था और वह अब गर्भवती है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बालिग है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाश कर रही है. आगे की जांच जारी है. '
बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज की कोर्ट से स्टे मिला
बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला जज की कोर्ट से स्टे मिल गया है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद समर्थकों में खुशी की लहर है. दो दिन पूर्व आगरा की एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद कठेरिया को दो वर्ष की सजा और 50 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई थी. एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ आगरा जिला जज के यहां सोमवार को अपील की थी. भाजपा सांसद की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला जज न्यायालय ने सजा पर स्टे जारी कर दिया.
कार्यवाहक DGP की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार
UP और पंजाब में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही पूर्व में दिए फैसले के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
बरेली में बारिश के दौरान गिरी घर की दीवार, 2 की मौत, कई की हालत गंभीर
बरेली के फरीदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के खलपुर गांव में सोमवार सुबह बारिश के दौरान एक कच्चे मकान (घर) की दीवार गिर गई. इससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उनके माता-पिता और एक बहन की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने दोनों मृत बच्चों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके साथ ही पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर, इस हादसे के बाद परिवार में कोहरा मच गया है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोगों की भीड़ लग गई.
मोहनलालगंज सीएचसी का ताला बंद कर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन
मोहनलालगंज में डाक्टर पर कार्यवाही ना होने से नाराज पीड़ित आशा बहुओं ने सीएचसी के ओपीडी भवन के गेट पर ताला जड़ दिया. जिससे इलाज के लिए आये सैकड़ो मरीज परेशान हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आशा बहुओं को समझाने में जुटी हुई है. मगर, आशा बहुएं आरोपी डाक्टर पर कार्यवाही की मांग पर अड़ी हुईं हैं. पीड़ित आशाबहू का आरोप है कि अभद्रता कर थप्पड़ मारने वाले आरोपी डाक्टर को सीएमओ बचाने में जुटे हुए हैं. डाक्टर पर कार्यवाही के लिये तहरीर देने के चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. वहीं, एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने मौके पर पहुंचकर आशा बहुओं को आरोपी डाक्टर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है. जिसके बाद आशाबहुओ ने दो घंटे बाद ओपीडी का ताला खोला है.
आगरा में शिव मंदिर की छत गिरी, 1 की मौत 12 मलबे में दबे
आगरा में शाहगंज क्षेत्र में राधे वाली गली के शिव मंदिर में सोमवार की सुबह छत गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि मलबे में करीब 10 से 12 श्रद्धालु दब गए. आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी के पास एक बार फिर अराजक तत्वों ने किया पथराव
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर अराजक तत्वों ने पथराव किया, जिसके चलते ट्रेन का शीशा चटक गया. ट्रेन में बैठे यात्री ने इस घटना की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक पथराव से ट्रेन में कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा है. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को पत्थरबाजी की सूचना दी. आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर वंदे भारत ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि एक महीने में चौथी बार वंदे भारत ट्रेन का शीशा टूटा है.
प्रदेश में सभी निजी स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद
प्रदेश के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के निजी स्कूल मंगलवार को बंद रखने की तैयारी है. आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के विरोध में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, यूपी ने बैठक की.
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतीकात्मक विरोध मामले की उचित जांच की मांग करता है. यदि संबंधित व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन, अगर छात्र ने कोई गलत कदम उठाया है तो उसकी भी पूरी जांच होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में यूपी के कार्यवाहक डीजीपी मामले की आज होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक डीजीपी का मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी क्यों नहीं है, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में न्यायालय की अवमानना का केस किया गया है, जिसकी सुनवाई सोमवार 7 अगस्त यानी आज चीफ जस्टिस आफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच करेगी.