UP News: मंत्री असीम अरुण बोले, चीनी मिल खुलने से किसानों की आय बढ़ेगी, आयुक्त को लिखा पत्र
UP Breaking News Live Updates in Hindi: इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने किसानों की आय बढ़ाने की पहल की है. असीम अरुण ने गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से बात की और गन्ना आयुक्त को पत्र लिखकर जल्द से जल्द चीनी मिल खोलने का अनुरोध किया है. वह निजी क्षेत्र के चीनी मिल मालिकों से वार्ता करेंगे. मंत्री असीम अरुण का कहना है कि ‘चीनी मिल खुलने से किसानों की आय बढ़ेगी.
कांवड़िया थके तो इंस्पेक्टर ने पुलिस जीप में बैठाया, खुद ले गए कांवड़बिजनौर के धामपुर इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर कांवड़ ले जा रहे पिता पुत्र की मदद कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अनुज कुमार तोमर नगीना रोड पर देर रात गश्त पर थे तभी कांवर लेकर चल रहे पिता पुत्र की जोड़ी पर नज़र पड़ी जो बुरी तरह थके हुए थे. वह थकान के कारण चल भी नहीं पा रहे थे. इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर ने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और खुद कांवड़ उठा कर चलने लगे.
#बिजनौर
— PoliceMediaNews (@policemedianews) August 5, 2023
धामपुर इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर नगीना रोड पर देर रात गश्त पर थे तभी कांवर लेकर चल रहे पिता पुत्र की जोड़ी पर नज़र पड़ी जो बुरी तरह थके हुए थे जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे फिर क्या #इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर ने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और #कांवर उठा लगाया… pic.twitter.com/RNmGds5OYR
आगरा. आगरा के एक वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बघेल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका उपचार चल रहा था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद महेश बघेल के घर वाले उनके शव को लेकर घर पहुंचे. महेश बघेल के घर पहुंचने के करीब 10 मिनट बाद ही उनमें अचानक से चेतना आ गई. जिसके बाद घरवालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. जल्दी से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां भर्ती कर दिया गया. महेश बघेल आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद घर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जिसके बाद महेश के परिजन उनके शव को लेकर सराय ख्वाजा स्थित आवास पर पहुंचे. उनके भतीजे मुकेश बघेल ने बताया कि घर पहुंचने पर अचानक से हिलने डुलने लगे और उनकी आंखें भी खुल गई. यह देखकर परिवार के लोग काफी खुश हुए. तत्काल उन्हें दोबारा से गुरुद्वारा के पास स्थित दूसरे निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उन्हें भर्ती करा दिया है और अभी परिजन अस्पताल के बाहर मौजूद है. महेश बघेल की निधन की सूचना आगरा के तमाम सोशल मीडिया ग्रुप में चल रही थी. लोग उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि दे रहे थे. लेकिन जैसे ही लोगों को उनके जिंदा होने की खबर मिली. तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल के बाहर और उनके आवास पर जुट गई है. सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अभी तक पुष्पांजलि के उन चिकित्सकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया जिन्होंने महेश बघेल को मृत घोषित किया था. आपको बता दें महेश बघेल आगरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं. और पेशे से अधिवक्ता है. लंबे समय तक महेश बघेल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बने रहे थे.
…तो परिवारवाले अपने मरीज़ को ठेले पर ले जाने पर मजबूर न होते : अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने समाजवादी एंबुलेंस को चलने से न रोका होता तो आज के उप्र में परिवारवाले अपने मरीज़ को ठेले पर ले जाने पर मजबूर न होते. इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट के जरिए वीडियो भी साझा किया है.
भाजपा सरकार ने समाजवादी एंबुलेंस को चलने से न रोका होता तो आज के उप्र में परिवारवाले अपने मरीज़ को ठेले पर ले जाने पर मजबूर न होते। #अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ pic.twitter.com/8opOZIqXD5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 6, 2023
वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी का कहना है, “हर कोई सहयोग कर रहा है…आज कब्रों का भी सर्वेक्षण किया गया…कल के सर्वे के लिए अभी समय की पुष्टि नहीं हुई है. हिंदू पक्ष के एक अन्य वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी कहते हैं, “तीनों कब्रों की फोटोग्राफी, माप और मानचित्रण किया गया है. एक अध्ययन किया जा रहा है संपूर्ण परिसर…जीडीपीआर मशीनों का उपयोग किया गया है.
सरकार विधान सभा सत्र में जरूरी मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर जिम्मेदारी का परिचय दे : मायावतीबसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में सरकार आमजनहित के जरूरी मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी तथा सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे. क्योंकि इनको लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त-व्यस्त।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ कार्यक्रम से जुड़े सीएम योगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत आज ₹4,355 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की परियोजना का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया.
उड़नपरी पीटी उषा ने ताजमहल का किया दीदारभारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष एवं उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया . पीटी उषा ने ताजमहल की खूबसूरती को बारीकी से निहारा और फोटोशूट भी कराया . वह ताजमहल की खूबसूरती को देखकर काफी उत्साहित नजर आईं.
यूपी के सभी निजी स्कूल 8 अगस्त को रहेंगे बंद, यूपीएसए और एओपीएस की बैठक में लिया निर्णययूपी के सभी निजी स्कूल 8 अगस्त को बंद रहेंगे. यूपीएसए और एओपीएस की शनिवार को हुए बैठक में निर्णय लिया गया है. सीबीएसई, आईसीएससी और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक जारी, सदन में सरकार को घेरने की बन रही रणनीतिलखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक जारी है. विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा चल रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी दफ्तर में बैठक चल रही है. सपा के सभी विधायक बैठक में मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यासपीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यान किया. इन स्टेशनों की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा, आसपास के स्टेशनों को भी विकसित किया जा रहा
महराजगंज में भाजपा कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बचाई जानमहराजगंज में पनियरा ब्लॉक मुख्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ता ने धमकी से आहत होकर शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, स्थानीय लोगों ने युवक की जान बचाई. पीड़ित को पुलिस थाने ले गई, जहां अचानक युवक गिर गया. आनन फानन में युवक को अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक युवक विकास कार्यों का सूचना मांग रहा था. जिस पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज, विपक्ष के हमलों का जवाब देने की बनेगी रणनीतिविधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज शाम 6 बजे लोकभवन में होगी. बैठक में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे.
श्रावस्ती में कार के सामने आवारा जानवर आने से हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 की मौतश्रावस्ती में इकौना क्षेत्र के मोहनीपुर मोड़ के पास बलरामपुर से बहराइच जा रहे कार के सामने आवारा जानवर आने से भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में महिला और बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मासूम समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- कांग्रेस लोकतंत्र की हत्यारीमुरादाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की हत्यारी है, कांग्रेस ने ही इमरजेंसी लगाई थी, देश को कांग्रेस का चरित्र पता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकारें संविधान के अनुसार काम कर रहीं हैं. ज्ञानवापी देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है. प्रदेश में कानून का राज है सबको धैर्य रखना होगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आजडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज रहेंगे. यहां रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम यहां 9 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. प्रयागराज जंक्शन से पीएम के कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. फिर दोपहर एक बजे तक लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.