लाइव अपडेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे और माणा पास सीमा का भी दौरा किया. सीमा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की.
एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद मेरठ पहुंची अन्नू रानी
मेरठ पहुंची अन्नू रानी. एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद वह अपने शहर पहुंची तो उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया.
बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 500 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी
हाजी इकबाल की 500 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी. पूर्व एमएलसी को भू माफिया घोषित कर दिया गया है. उसके खिलाफ सहारनपुर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ 40 से अधिक मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं. इनमें गैंगस्टर , डकैती आदि के भी मामले हैं.
ताजमहल में सीढ़ियों से गिरा पर्यटक, इटली का पर्यटक बताया जा रहा
ताजमहल में सीढ़ियों से गिरा पर्यटक, इटली का पर्यटक बताया जा रहा
हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए समिति गठन करने का निर्देश दिया
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने शुक्रवार को मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के वास्ते एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की एक समिति गठित की जाए. जस्टिस ए आर मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने वर्ष 2021 में स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज की गयी एक जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया. पीठ ने कहा कि उसे अगली सुनवाई तक इस बात से अवगत कराया जाए कि क्या पहले गठित किसी समिति ने ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कोई व्यवस्था बनाई है. पीठ ने विभिन्न माध्यमों से हो रहे ध्वनि प्रदूषण के खतरे पर चिंता व्यक्त की.
बलिया में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में सरकारी स्कूल का शिक्षक निलंबित
बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के संवरूपुर गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को कक्षा तीन की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, संवरूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक देवेंद्र भारती ने गत चार अक्टूबर को कक्षा तीन की छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, संवरूपुर में कार्यरत सहायक अध्यापक देवेंद्र भारती को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. सिंह के मुताबिक, यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की गत छह अक्टूबर को की गई संस्तुति व जांच आख्या के आधार पर की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और खंड शिक्षा अधिकारी, दुबहड़ को प्रकरण का जांच अधिकारी नामित किया गया है.
कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर की सुसाइड
कानपुर के सिविल लाइंस के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने 2020 में भी फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.
इमरान मसूद कांग्रेस में हुए शामिल, केसी वेनुगोपल ने दिलाई सदस्यता
दिल्ली में आज बसपा से निष्कासित इमरान मसूद कांग्रेस शामिल हुए. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपल और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें सदस्यता दिलाई. जानकारों की माने तो कांग्रेस में इमरान मसूद की एंट्री से पश्चिम यूपी का चुनावी समीकरण बदल जाएगा.
सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी
सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. उन पर 160 करोड़ रुपये का टैक्स चोरी का आरोप है. आयकर विभाग वाराणसी में सपा नेता के बेनामी संपत्तियों और करोड़ों के हेरफेर के दस्तावेज खंगाल रही है. अबू आजमी के करीबी विनायक ग्रुप के दफ्तरों में पिछले 40 घंटे से आयकर की टीम जमी है. शुक्रवार को रात भर टीम दफ्तरों में डटी रही और पांच साल में खरीदी गई सभी संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले. कंपनी के बैंक एकाउंट की भी पूरी रात जांच पड़ताल चली और 50 करोड़ से अधिक के लेनदेन को सवालों में रखा गया. पूछताछ के साथ ही शनिवार सुबह भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
बसपा से निष्कासित इमरान मसूद आज कांग्रेस में होंगे शामिल
दिल्ली में आज बसपा से निष्कासित इमरान मसूद कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. दिल्ली के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में दोपहर 3 बजे पार्टी ज्वाइन करेंगे. जानकारों की माने तो कांग्रेस में इमरान मसूद की एंट्री से पश्चिम यूपी का चुनावी समीकरण बदल जाएगा.
लखनऊ में आज रेलवे पूछताछ सेवा बाधित रहेगी, लगभग 4:30 घंटे बाद सामान्य हो जाएंगी
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज पूछताछ सेवा बाधित रहेगी. लगभग 4:30 घंटे बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में यात्री आरक्षण प्रणाली में डाटा अपडेट होना है. इस दौरान आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग और इंटरनेट बुकिंग नहीं हो सकेगी. रात 11:45 से सुबह 4:15 बजे तक सेवाएं बाधित रहेंगी.
सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन आज, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल
सीएम योगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में मौजूद हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. यहां आज सीएम योगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी. इसके बाद सीएम योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे. बद्रीनाथ धाम के दर्शन 8 अक्टूबर को करेंगे जो की पहले निर्धारित है.
कानपुर देहात में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर हुई बड़ी कार्रवाई
कानपुर देहात में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. एसपी कानपुर देहात ने गजनेर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
बदायूं में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल
बदायूं में उसावां थाना क्षेत्र हज़ारा मोड पर श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढा बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी उसावां पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक बस बदायूं से लखनऊ राधा स्वामी सत्संग में जा रही थी. बस में करीब 54 श्रद्धालू सवार थे.
यूपी में कई सीनियर PCS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
यूपी में सीनियर पीसीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है, प्रबुद्ध सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट मऊ की जिम्मेदारी मिली है. वहीं नितेश कुमार सिंह को ADM एफआर सीतापुर बनाया गया है. आवेश खान को अपर नगर आयुक्त कानपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, गिरीश द्विवेदी को लखनऊ स्थानीय निकाय में सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. राम भरत तिवारी को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल बनाया गया. राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा बनाए गए. वहीं, पूजा यादव को डिप्टी CEO आयुष्मान भारत बनाया गया है.