12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live: आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आईआईटी- बीएचयू परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

UP Breaking News Live Updates in Hindi: यूपी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजटजारी की, सीएम योगी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया है. सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार से यूपी के लिए 13088.51 करोड़ बजट जारी हुआ है. यह बजट परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी. आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के निर्माण में संबल मिलेगा. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आईआईटी-बीएचयू परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

वाराणसी में एक छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ के खिलाफ आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आईआईटी-बीएचयू परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 28 नवंबर से

लखनऊ से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगी. तैयारियां शुरू

यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता बने अपूर्व अग्रवाल

यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता बने अपूर्व अग्रवाल. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की पैरवी करेंगे.

विजय कुमार बने डीजी विजलेंस, अभी तक था डीजी सीबी सीआईडी के पद का मूल चार्ज

विजय कुमार बने डीजी विजलेंस, अभी तक डीजी सीबी सीआईडी के पद का मूल चार्ज था, डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज जारी रहेगा.

विख्यात कवि कुमार विश्वास पर हमला हुआ, सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार से टक्कर मारने की कोशिश

गाजियाबाद : विख्यात कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमला हुआ है. उनके सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार से टक्कर मारने की कोशिश की है. हमला किसने और किसने किया यह अभी तक पता नहीं चला है. कुमार विश्वास की ओर से इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है. कुमार विश्वास ने इस एक्स के जरिए इस घटना की जानकारी दी है. कुमार ने " X " पर लिखा है "आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया . पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया.

मेरठ में उगाही की झूठी खबर पर रात में दौड़े कैंट के एमएलए

मेरठ में उगाही की झूठी खबर पर रात में दौड़े कैंट के एमएलए. सिपाही पर शराब के नशे में वसूली का आरोप लगा तो मेरठ कैंट से बीजेपी के विधायक है अमित अग्रवाल ने सिपाही को कैमरे पर सार्वजनिक डांट लगाई. विधायक नो एंट्री में ट्रकों को समयपूर्व एंट्री चाहते थे.

जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव का विरोध

जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आपत्ति प्रकट की है. उनका कहना है, "सबसे पहले, एक महिला होने के नाते, मैं बयान से नाराज हूं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह बयान देना चाहिए था.. .बिहार के सीएम का इस तरह का बयान वाकई पूरे देश के लिए शर्मनाक है...अब जब चुनाव होंगे तो बिहार की जनता को याद रखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह के लोगों को वोट दिया...उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.''

यूपी डायल 112 की लड़कियों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुईं सपा प्रवक्ता जूही सिंह

यूपी डायल 112 के ADG का हुआ ट्रांसफर, योगी सरकार ने नीरा रावत को सौंपी जिम्मेदारी, महिलाओं का प्रदर्शन जारी

यूपी डायल 112 की लड़कियों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने ADG अशोक कुमार को ट्रांसफर कर उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच कर दिया है. अब यूपी डायल 112 का प्रभार नीरा रावत को सौंपा गया है. वो अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन थीं. शासन की इस कार्रवाई के बीच प्रदर्शन कर रही लड़कियां ईको गार्डन में ही मौजूद हैं. रात उन्होंने खुले आसमान के नीचे काटी. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है. वहीं गाजियाबाद में भी यूपी डायल 112 की कर्मचारी सोमवार से धरना-प्रदर्शन करते हुए हंगामा करने लगीं. बता दें कि यूपी डायल 112 का उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा प्रयागराज और गाजियाबाद में भी मुख्यालय हैं.

चंदौली सिकरौरा कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, चीफ जस्टिस की बेंच में आज भी होगी बहस

चंदौली के सिकरौरा कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार से सुनवाई जारी है, आज भी बहस होगी. याची हीरावती की ओर से अर्जी दाखिल कर विवेचक का बयान रिकॉर्ड पर लेने की मांग की गई. कोर्ट ने उसे रिकॉर्ड पर लेते हुए विपक्षी से जवाब मांगा है. हीरावती की अपील पर मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति अजय भनोट की खंडपीठ सुनवाई कर रही है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस में जेल में बंद सिंगर समर सिंह को मिली जमानत

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मर्डर केस में सात महीने से वाराणसी की जेल में बंद सिंगर समर सिंह को जमानत मिल गई है. उस पर आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति समीर जैन की अदालत ने सुनवाई के बाद उसे जमानत दी है. बता दें कि आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में मिला था. उसके घरवालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है.

मथुरा के वृंदावन कुंज गली के 200 मीटर तक नहीं हो सकता निर्माण, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी

मथुरा वृंदावन कॉरिडोर निर्माण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दो हफ्ते में जानकारी मांगी है. याचिका की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. यह आदेश चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर तथा जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पंकज सारस्तव की जनहित याचिका पर दिया है.

याची अधिवक्ता उत्कर्ष बिरला ने कहा कि सरकार ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण काम शुरू कर दिया है. पांच एकड़ में होने वाले इस निर्माण कार्य में करीब सवा तीन सौ घरों को गिराने के लिए लाल निशान लगा दिया है. याचिका में कहा गया है कि इसी पांच एकड़ के दायरे में भगवान मदन मोहन जी और राधा वल्लभ मंदिर भी स्थित है. दोनों ही मंदिर बहुत पुराने हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) से संरक्षित हैं. पुरातस्व सर्वेक्षण अधिनियम के मुताबिक इस एरिया में न तो कोई निर्माण किया जा सकता है और न ही कोई ध्वस्तीकरण हो सकता है. कुंज गली भी एएसआई से संरक्षित हैं.

मथुरा में किशोरी कुंज आश्रम में वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशो की पुलिस से हुई मुठभेड़, 11 गिरफ्तार

मथुरा में रात मंगलवार को देर 11 बदमाश किशोरी कुंज आश्रम में डकैती और महंत की हत्या करने के लिए आए थे. इस की सूचना फिरोजाबाद एसओजी, मथुरा स्वाट टीम और वृंदावन पुलिस को मिल गई. एक्सप्रेसवे वृंदावन लिंक रोड पर घेराबंदी की गई, जहां मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल हो गए. वहीं 7 अन्य बदमाश गिरफ्तार हो गए. जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों को महंत के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की सुपारी दी थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आगरा दौरा आज

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज आगरा के प्रवास पर रहेंगे. यहां वे विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

यूपी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने जारी की बजट, सीएम योगी ने जताया आभार

यूपी के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजटजारी की, सीएम योगी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया है. सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार से यूपी के लिए 13088.51 करोड़ बजट जारी हुआ है. यह बजट परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी. आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के निर्माण में संबल मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें