लाइव अपडेट
शिवसेना के पूर्व विधायक रहे पवन पांडे के तीन अन्य साथी संतोष मिश्रा अजय त्रिपाठी और जयराम यादव गिरफ्तार
शिवसेना के पूर्व विधायक रहे पवन पांडे के तीन अन्य साथी संतोष मिश्रा अजय त्रिपाठी और जयराम यादव गिरफ्तार कर लिए गए हैं. Upstf ने अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली से पवन पांडे के तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पवन पांडे और उसके साथियों ने मई 2020 को अंबेडकर नगर में 8 करोड़ की कीमती जमीन को हड़पने के लिए फर्जी शादी, फर्जी इकरारनामा और फिर बुजुर्ग महिला के इकलौते बेटे की हत्या को अंजाम दिया था. यूपीएसटीएफ ने 3 नवंबर को ही शिवसेना के पूर्व विधायक रहे पवन पांडे को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चलती बस में आग लगी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची
लखनऊ : आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक बस में आग लग गई. इसके बाद पुलिस को अपनी टीम मौके पर भेजनी पड़ी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गया है. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग किया और बताया कि घटना इटावा के पास हुई थी. बाद में मैनपुरी पुलिस ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.
डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का का समर्थन, बोलीं- वे सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे, लोग खुलकर नहीं बोलते
मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का का समर्थन किया है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव बड़ी बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने गुरुवार को झांसी में पत्रकारों से बातचीत की. श्रीमती यादव का कहना था कि नीतीश कुमार के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. आमतौर पर लोग खुलकर नहीं बोलते हैं. नीतीश जी ने अपने तरीके से बात कही है. डिंपल यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम (सपा)समर्थन करेंगे.
वाराणसी की जिला जेल में मुलाकाती खीरे में छिपाकर ले जा रहा था मादक पदार्थ
वाराणसी की जिला जेल में मादक पदार्थ पकड़ा गया है. मुलाकाती खीरे में छिपाकर मादक पदार्थ लेकर पहुंचा था. चेकिंग के दौरान शक होने पर पकड़ा गया . पकड़े गए व्यक्ति से जेल प्रशासन पूछताछ कर रहा है. वाराणसी के कैंट क्षेत्र के चौकाघाट का मामला है.
नोएडा थाना के कोतवाल को चढ़ा हीरो बनने का शौक
नोएडा थाना के कोतवाल को चढ़ा हीरो बनने का शोक,थाना सेक्टर 126 प्रभारी ने खुद पर गाना बनाया,गाने में थाना प्रभारी ने वर्दी पहन कर रोल निभाया,कोतवाल अजय के गाने की क्लिप हुई वायरल,CP लक्ष्मी सिंह ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान,थाना प्रभारी अजय चहर को किया गया लाइन हाजिर.
छात्रों के आगे कानपुर पुलिस हुई लाचार, एसीपी को धक्का देकर ज़मीन पर गिराया
कानपुर डीएवी कॉलेज में छात्रों की दबंगई सामने आई है. प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस से जमकर बदतमीज़ी की. एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार के साथ धक्का मुक्की के साथ बीच रोड पर गिरा दिया. छात्रों ने जमकर अभद्रत की, वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. छात्रों की यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई.
अयोध्या कैबिनेट बैठक पर मंत्री धर्म वीर प्रजापति बोले- सभी प्रस्तावों को पास कराया जाएगा
अयोध्या कैबिनेट बैठक पर मंत्री धर्म वीर प्रजापति ने कहा कि कैबिनेट में तमाम प्रस्तावों को पास कराया जाएगा. अयोध्या की तस्वीर बदलने का बड़ा प्रयास है. विपक्ष को अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करना चाहिए. अब मंदिर भी बन रहा है और तारीख़ भी बता दी है. पूरे विपक्ष जाए राम मंदिर के दर्शन करे.
लखनऊ में पूर्व विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बिमार
लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके आशुतोष टंडन का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बिमार चल रहे थे.
अयोध्या में सीएम योगी की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक शुरू
अयोध्या में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत यूपी के सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में मौजूद हैं. अयोध्या के राम कथा संग्रहालय में यह बैठक हो रही है.
बदायूं में सड़क हादसे दो लोगों की मौत
बदायूं जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिलहरी जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार, घटना में दो युवकों-नन्हे (25) और मनीराम (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य करू और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए. जरीफनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी ने कैबिनेट साथ रामलला का दर्शन किया
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with his cabinet colleagues offer prayers at the Ram Lala temple in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/nUaXKX3o4f
— ANI (@ANI) November 9, 2023
सीएम योगी कैबिनेट साथ हनुमानगढ़ी पहुंचे, आज अयोध्या में होगी बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट साथ हनुमानगढ़ी में पहुंचे हैं, यहां वे पूजा अर्चन कर रहे हैं. सीएम योगी अयोध्या में आयोजित कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि राम कथा संग्रहालय में कैबिनेट की बैठक होगी.
अयोध्या दीपोत्सव पर हम नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं- मंत्री जयवीर सिंह
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh Minister Jaiveer Singh on Ayodhya Deepotsav, "On Nov 11, we are going to create a new record. Last year, we created a Guinness World Record by illuminating 17 lakh diyas and now breaking our own record, more than 21 lakh diyas will be illuminated… pic.twitter.com/ipdmYOfjBj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2023
अयोध्या में आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी
#WATCH | Security tightened in Uttar Pradesh's Ayodhya as Uttar Pradesh cabinet meeting will be held here today pic.twitter.com/Zso44BLAw6
— ANI (@ANI) November 9, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती का छत्तीसगढ़ दौरा आज, चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित
बसपा सुप्रीमो मायावती आज छत्तीसगढ़ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. बसपा प्रमुख एमपी के बाद छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत आज शामली में चल रहे धरने में होंगे शामिल
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत आज शामली में गन्ना भुगतान की मांग के धरने में शामिल होंगे. शामली में किसानों का करोड़ों रूपए बकाया है. यह धरना गन्ना सहकारी समिति में चल रहा है.
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु आज आयुर्वेद दिवस पर बाइक रैली का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ में आयुर्वेद दिवस पर आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु आज बाइक रैली का शुभारंभ करेंगे. सुबह 8 बजे आयुर्वेद के प्रति जनजागरण के लिए 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक बाइक रैली निकाली जाएगी.