UP Breaking News Live : बरेली में बैंक मैनेजर ग्राहक से बोला, मेरे बाप डीएम, तुझे BANK में ही गड़वा दूंगा, FIR
UP Breaking News Live Updates in Hindi: बलिया में नरही क्षेत्र के फिरोजपुर में निर्माणाधीन मगई पुल का स्लैब धराशायी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सेतु निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बता दें कि 8.25 करोड़ लागत से इस पुल का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: बलिया में नरही क्षेत्र के फिरोजपुर में निर्माणाधीन मगई पुल का स्लैब धराशायी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सेतु निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बता दें कि 8.25 करोड़ लागत से इस पुल का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
बरेली की बैंक का मैनेजर ग्राहक से बोला, मेरे बाप डीएम, तुझे BANK में ही गड़वा दूंगा, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर...
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका फरीदपुर में स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर एक ग्राहक ने अभद्रता का आरोप लगाया है.ग्राहक का कहना है कि वह अपनी बीमार मां, और बेटी की दवा के लिए बैंक में रुपये निकालने गया था.मगर, युवक को बैंक मैनेजर ने धमकी दे डाली.आरोप है कि बैंक मैनेजर ने धमकाते हुए कहा कि मेरे पिता डीएम हैं, तुझे जान से मारकर बैंक के अंदर गड़वा दूंगा.युवक के साथ गाली-गलौज, और अभद्रता की.इसके बाद फरीदपुर पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव निवासी हरनाम सिंह ने बताया कि उनका बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक स्टेशन रोड भरतपुर में बचत खाता है. उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि मां फूलवती देवी बीमार हैं.उनकी बेटी रेखा का लीवर खराब है, और दूसरी बेटी किरन देवी को वायरल बुखार आ रहा है. मां, और बेटियों की दवा के लिए सोमवार को बैंक से 20 हजार रुपये निकालने गया था.बैंक से रुपये निकालने को फार्म भरकर बैंक मैनेजर को दिया.आरोप है कि बैंक के मैनेजर ने उन्हें गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया.बोले, मेरे पिता डीएम हैं, जान से मारकर बैंक के अंदर दफन करवा दूंगा.
घर में तीन लाइसेंस, कहीं भी गोली मरवा दूंगा
पीड़ित ने आरोप लगाया कि कैशियर ने मदद करने की कोशिश की थी. मगर, मैनेजर ने कैशियर से भी अभद्र व्यवहार किया.उन्होंने मुझे धमकी दी कि हमारे घर में तीन लाइसेंस हैं.तुझे कहीं भी गोली मरवा दूंगा.इस मामले में फरीदपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ धारा 504 और 506 में एफआईआर दर्ज की है.कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुनील भारद्वाज को मामले की जांच दी गई है।उन्होंने आरोपी बैंक मैनेजर से फोन पर मामले की जानकारी की. इसके साथ ही पीड़ित के बयान लिए हैं.
CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक कल अपराह्न चार बजे लोकभवन में होगी !
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे रिहा होंगे, CWC ने जारी किया आदेश
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल गृह से रिहा कर दिए गए हैं. CWC के आदेश पर रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया गया है. दस अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई है. अहजम और आबान को लेकर अतीक अहमद की बहन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है.
बरेली के कुतुबखाना मार्केट के दुकानदारों का टूटा सब्र, फड़ ठेले वालों के विरोध में दुकानें बंद कर धरने पर बैठे
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के कुतुबखाना मार्केट के दुकानदार का सब्र सोमवार शाम टूट गया.कुतुबखाना मार्केट के दुकानदार फड़ ठेले वालों के विरोध में दुकानें बंद कर धरने पर बैठ गए.उनको मनाने की कवायद चल रही है.
सुल्तानपुर के चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अजय नारायण को गिरफ्तार
सुल्तानपुर के चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अजय नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजय नारायण का ड्राइवर दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर की भी भूमिका सहअभियुक्त के रूप में पाई है. 23 सितंबर को डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. अजय नारायण के ऊपर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 5 राज्यों में निष्पक्ष चुनाव की मांग की
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 5 राज्यों में चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है. हालांकि निष्पक्ष चुनाव की मांग की है. ट्वीट किया है कि ‘सरकारी मशीनरी, धनबल का दुरुपयोग रोकना चुनौती’है. चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, स्वतंत्र होने चाहिए.
राम कथा संग्रहालय को श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपने का एमओयू
लखनऊ: अयोध्या में राम कथा संग्रहालय को श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपने के एमओयू पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "अयोध्या में मंदिर लगभग तैयार है...अगले साल जनवरी में यह बन जाएगा।" उद्घाटन...उससे पहले सुरक्षा कारणों से जिम्मेदार लोगों को सौंपना जरूरी हो जाता है...''
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
लखनऊ में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए वह कहते हैं, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि विज्ञान ही भविष्य है...हमने उनसे राज्य में छात्रों के लिए फिल्म (द वैक्सीन वॉर) दिखाने का भी अनुरोध किया."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा केदार के दर्शन किए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा केदार के दर्शन किए
सीएम योगी बोले-भदोही में पहले भय और आतंक रहता था मगर आज विकास के रास्ते पर चल रहा
भदोही में सीएम योगी बोले- मेड इन इंडिया को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है. भदोही में पहले भय और आतंक रहता था. मगर अब विकास के रास्ते पर चल रहा है. पीएम मोदी के विजन पर काम हो रहा है. आज भदोही में कारपेट एक्सपो लग रहा है. भदोही का कालीन दुनिया में मशहूर है. संभावना पहले भी थी, हुनर पहले भी था. मगर, समय के साथ प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होते थे. बुनकरों को नई तकनीक अपनानी चाहिए, तकनीक के प्रयोग से काम और अच्छा होगा. कारपेट डिजाइन के लिए नई-नई तकनीक हैं. उत्तर प्रदेश में 20 लाख बुनकर इस पेशे से जुड़े हैं. डबल इंजन की सरकार का काम करने में विश्वास है. हमें अपने कारोबारियों को आगे बढ़ाना होगा.
सीएम योगी से हमारी मुलाकात हुई, हमने उनसे राज्य में छात्रों के लिए फिल्म दिखाने का अनुरोध किया- विवेक अग्निहोत्री
#WATCH | Lucknow: Filmmaker Vivek Agnihotri says, "We had a great meeting with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath. He said that science is the future...We even requested him to screen the movie (The Vaccine War) for students in the state..." pic.twitter.com/7Hd1nfbEA1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2023
अयोध्या में मंदिर लगभग तैयार है.. अगले साल जनवरी में यह बन जाएगा- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज
#WATCH | Lucknow: On MoU to hand over the Ram Katha Sangrahalaya in Ayodhya to the Sri Ram Janmabhoomi Tirath Kshetra Trust, BJP MP from Unnao, Sakshi Maharaj says, "The temple is almost ready in Ayodhya...Next year in January it'll be inaugurated...Before that, due to security… pic.twitter.com/Ph1vBojcfv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2023
यूपी में कांग्रेस का दलित गौरव संवाद अभियान आज से होगा शुरू
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस आज से दलित गौरव संवाद अभियान की शुरूआत कर रही है. कांग्रेस यह अभियान कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज से 26 नवम्बर तक चलायेगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी बस पलटी, हादसे में 34 घायल, 9 की हालत गंभीर
आगरा में फतेहाबाद के लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी बस पलट गई. हादसे में बस में सवार 34 लोग घायल हो गए. वहीं 9 की हालत गंभीर बनी हुई है. बस में इजराइल की महिला भी सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक चालक को झपकी आने के चलते ये हादसा हुआ है.
कुशीनगर में हॉस्टल से दो नाबालिक छात्र लापता, पुलिस छानबीन में जुटी
कुशीनगर जिले के सेवरही नगर पंचायत स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिक छात्रों की लापता होने से हड़कंप मच गया. छात्रों के परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुराग खंगाल रही है.
लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग मौके पर
लखनऊ में अवध एनक्लेव कॉलोनी के पास एक घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. सूचना पर मौक पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लोगों की मदद से परिवार को घर से बाहर निकाला गया. वहीं घर के गोदाम में रखे चिकन के कपड़े जलकर खाक हो गए. जानकारी के मुताबिक घर का मालिक जान मोहम्मद चिकन के कपड़ों का कारोबारी है.
परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी
परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी संस्थापक कांशीराम को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: BSP Chief Mayawati attends Kanshi Ram Parinirvan Diwas pic.twitter.com/6V9Z8WUJYO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2023
बसपा आज कांशीराम का परीनिर्वाण दिवस मनाएगी.
बसपा आज देशभर में कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाएगी. बसपा प्रमुख मायावती आज परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. लखनऊ में बसपा कार्यालय में सुबह 8 बजे कार्यक्रम होगा.
सीएम योगी आज उन्नाव दौरे पर रहेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर करीब 2 बजे उन्नाव पहुंचेंगे. यहां डौंडिया खेड़ा में राजा राव राम बख्स सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. फिर बीघापुर के डौंडिया खेड़ा और चंद्रिका देवी मंदिर जाएंगे. सीएम योगी चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.
बागपत में किसान की गोली मारकर हत्या, वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी
बागपत में रमाला क्षेत्र के किरठल गांव के जंगल में बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले को जांच पड़ताल की शुरू कर दी है.
सीएम योगी का भदोही दौरा आज, चार दिवसीय 'कार्पेट एक्सपो' में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.30 बजे भदोही पहुंचेंगे. यहां चार दिवसीय 'कार्पेट एक्सपो' में शामिल होंगे. साथ ही लघु फिल्म प्रसारण और ब्रांड 'कार्पेट' का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी कार्पेट एक्सपो में थीम पैवेलियन, कार्पेट स्टॉल और कारागार बंदियों की कालीन प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
बलिया में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का स्लैब हुआ धराशायी, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बलिया में नरही क्षेत्र के फिरोजपुर में निर्माणाधीन मगई पुल का स्लैब धराशायी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सेतु निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बता दें कि 8.25 करोड़ लागत से इस पुल का निर्माण कार्य हो रहा है.