20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget 2023: उमेश पाल हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सपा ने दिया संरक्षण, बनाया विधायक-सांसद

UP Budget 2023: मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो अपराधी हैं, माफिया हैं, आखिर यह किसके द्वारा पाले गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जिस माफिया का इसमें नाम आया है, यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने विधायक, सांसद बनाया.

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 6वें दिन शनिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा. इस पर नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और मैं सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार अब तक कार्रवाई करती रही है और इस मामले में भी इसके परिणाम सामने आएंगे. इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए.

सपा ने माफिया को बनाया विधायक-सांसद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो अपराधी हैं, माफिया हैं, आखिर यह किसके द्वारा पाले गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जिस माफिया का इसमें नाम आया है, यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने विधायक, सांसद बनाया. क्या वह अपराधी नहीं है? उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उन्हें शरण देंगे, फिर दूसरी तरफ दोषारोपण भी करेंगे.

अखिलेश यादव बोले-बसपा से दोस्ती के कारण मुख्यमंत्री नहीं ले रहे नाम

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बीच में उठते हुए नेता सदन पर आरोप लगाया कि बसपा से दोस्ती होने के कारण वह उनका नाम नहीं ले रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवार के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह सपा द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि मैं आज सदन में कह रहा हूं इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.

Also Read: कौन थे उमेश पाल..अतीक अहमद गैंग ने 18 साल में कई बार दी धमकी, जानलेवा हमला-अपहरण, फिर ऐसे रची हत्या की साजिश
सपा पेशेवर माफिया और अपराधियों की सरपरस्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पेशेवर माफिया और अपराधियों के सरपरस्त हैं. उन्होंने अखिलेश यादव की ओर उंगली उठाकर कहा यह लोग लगातार यही करते रहे हैं. इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. अपराध के अलावा इन्होंने कुछ सीखा ही नहीं है. क्या यह सच नहीं है. पूरा प्रदेश इस बात को जानता है और आज यह लोग अपनी सफाई देने के लिए यहां आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें