UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- GSDP में वृद्धि दर 19 प्रतिशत अनुमानित, बेरोजगारी में गिरावट

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारा प्रदेश न केवल भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं श्रम बाजार है, बल्कि गंगा के उपजाऊ मैदानों के किनारे प्रदेश में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन विद्यमान हैं. देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान 08 प्रतिशत से अधिक का हैं.

By Sanjay Singh | February 22, 2023 11:35 AM
an image

UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया. वित्त मंत्री सदन में बजट पढ़ रह हैं.

बजट को लेकर सत्ता पक्ष में उत्साह देखने को मिल रहा है. सत्ता पक्ष ने बजट के अहम बिंदुओं पर मेज थपथपाकर स्वागत किया.

विधानसभा वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के बजट भाषण के प्रमुख अंश

  • उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की देश की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है हमारा प्रदेश न केवल भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं श्रम बाजार है, बल्कि गंगा के उपजाऊ मैदानों के किनारे प्रदेश में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन विद्यमान हैं. देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान 08 प्रतिशत से अधिक का हैं.

  • मुझे यह बताते हुये हर्ष है कि वर्ष 2021 2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जो देश की विकास दर से अधिक रही.

  • वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिये जीएसडीपी में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गयी है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है.

  • वर्ष 2017 के पूर्व, प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गयी है. यह प्रदेश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

  • प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी, 2023 के मध्य यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य एवं अत्यन्त सफल आयोजन किया गया0 इस समिट के आयोजन के पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल 16 देशों के 21 शहरों में भेजे गये जहां उनके द्वारा व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में अवगत कराया गया.

  • इसी थीम पर रोड शो आयोजित किये गये इन देशों में अमेरिका, कनाडा, यूके जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन, नीदरलैण्ड्स, फ्रांस, मैक्सिको, ब्राजील, अर्जेन्टीना, जापान, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा भारत के 08 प्रमुख नगरों मुम्बई, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद एवं चण्डीगढ़ में रोड शो का आयोजन किया गया0

  • इसके परिणामस्वरूप यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशक शामिल हुए और किया गया.

Also Read:
UP Budget 2023: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- 25 करोड़ जनता को खुश और विपक्ष को निराश करने वाला होगा बजट

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य कैबिनेट मंत्री विधानसभा के लिए रवाना हो गए.

Exit mobile version