UP Budget 2024: यूपी का बजट सत्र 2 फरवरी से, सर्वदलीय बैठक आज, विधान भवन की सुरक्षा बढ़ी

केंद्रीय बजट सत्र की तरह यूपी में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की गूंज रहेगी. केंद्र व यूपी सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेशकर रही है. इसके लिए यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करने का प्रस्ताव दे सकती है.

By Amit Yadav | February 1, 2024 12:51 PM

लखनऊ: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा. 5 फरवरी को सरकार 2024-25 का बजट पेश करेगी. सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. 1 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

2024 के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इसमें दोनों सदन के सदस्य मौजूद रहेंगे. विधानसभा सचिवालय ने तिथिवार कोई कार्यक्रम नहीं जारी किया है लेकिन माना जा रहा है कि 3 फरवरी शनिवार को सदन की बैठक होगी. इसमें शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा. 4 फरवरी को रविवार है और 5 फरवरी को सरकार बजट पेश कर सकती है.

केंद्रीय बजट सत्र की तरह यूपी में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की गूंज रहेगी. केंद्र व यूपी सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेशकर रही है. इसके लिए यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करने का प्रस्ताव दे सकती है.

Also Read: Ayodhya: अयोध्या के लिए 8 नई फ्लाइट, आज से शुरू होगा संचालन, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई सीधे जुड़े
विधान भवन केआसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

उधर 2 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विधान भवन व उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को 2 जोन व 7 सेक्टर में बांटा गया है. जोन के प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी होंगे. सेक्टर के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी होंगे. इसके लिए दो अपर पुलिस उपायुक्त, सात सहायक पुलिस आयुक्त, 82 उपनिरीक्षक, आठ महिला उपनिरीक्षक, 293 आरक्षी, 56 महिला आरक्षी, 6 कंपनी पीएसी आरआरएफ, 30 एटीएस कमांडो व एलआईयू लगाई गई है.

एंटी माइस टीम भी लगी

सुरक्षा बलों के अतिरिक्त प्रवेश गेट पर चेकिंग व एंटी सेबोटॉज चेकिंग की व्यवस्था की गई है. जिसके लिये 18 डीएफएमडी, 40 एचएचएमडी व 4 एंटी सेबोटॉज चेकिंग टीम, 2 बीडीएस टीम व 1 एंटी माइंस टीम को लगाया गया है. 4 कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरआरएफ बल का प्रवेश गेट पर तैनात रहेगी. विधानमंडल परिसर के बाहर सड़कों पर 5 सहायक पुलिस आयुक्त 24 निरीक्षक, 91 उपनिरीक्षक, 21 महिला उपनिरीक्षक, 121 मुख्य आरक्षी, 72 महिला आरक्षी व 5 कंपनी पीएसी, 2 प्लाटून पीएसी की ड्युटी लगायी गई.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विशेष तैयारी

इसके अलावा यातायात व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 4 यातायात निरीक्षक, 37 उपनिरीक्षक/एचसीपी यातायात व 143 आरक्षियों की तैनाती की गई है. सत्र के दौरान 3 सशस्त्र एटीएस टीमों को विधानमंडल परिसर में महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है. विधान भवन के 6 वॉच टावरों पर 12 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

Also Read: झारखंड में उपजे राजनीतिक संकट पर बोले अखिलेश यादव, बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया

Next Article

Exit mobile version