13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget 2024 : योगी सरकार बनाएगी 3 नई स्टेट यूनिवर्सिटी, जानें शिक्षा क्षेत्र में कितना करेगी खर्च

योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क स्वेटर एवं जूता-मोजा उपलब्ध कराने के लिए 650 करोड़ और स्कूल बैग के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है. यहां देखें शिक्षा क्षेत्र में कितना खर्च करेगी योगी सरकार

यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा को हर किसी के लिए सुलभ बनाने के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता को सुधारने और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क स्वेटर एवं जूता-मोजा उपलब्ध कराने के लिए 650 करोड़ और स्कूल बैग के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित की है. योगी सरकार ने अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के 2 लाख से अधिक बच्चों को वित्तीय वर्ष 2024-2025 मे प्रवेश दिलाए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 255 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. ऑपरेशन कायाकल्प के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 1000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में प्रस्तावित बजट के तहत 300 करोड रुपए से ग्राम पंचायत एवं वॉर्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करायी जा रही है. जिसके लिये वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 498 करोड़ रुपए की बजट प्रस्तावित किया गया है. वनटांगिया गांवों में 36 प्राथमिक विद्यालयों के संचालन के लिए 144 नए पदों का सृजन किया गया है. गरीबी रेखा से ऊपर के लगभग 30 लाख छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण हेतु 168 करोड़ रूपये की बजट में व्यवस्था की गई है. वहीं वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि छात्र और छात्राओं के लिये यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए खरीद प्रक्रिया को बंद कर के डी0बी0टी0 के माध्यम से 1200 रुपए प्रति बच्चे की दर से धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है.

Also Read: UP Budget: यूपी सरकार ने पेश किया 2024-25 के लिए 736 हजार करोड़ का बजट, बनाया रिकार्ड, जानें क्या-क्या मिला
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में माध्यमिक शिक्षा को मिला यह

वहीं माध्यमिक शिक्षा के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक प्रदेश के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को आधारभूत सुविधाओं से संतृप्त किए जाने एवं प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास तथा आई.सी.टी. लैब की व्यवस्था किए जाने के लिए समग्र शिक्षा योजना के तहत 516.64 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 200 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. नए राजकीय संस्कृत विद्यालयों की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. साथ ही राजकीय संस्कृत विद्यालयों में छात्रावास एवं मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु 10.46 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. वहीं गोरखपुर के सैनिक स्कूल के संचालन के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है.

Also Read: UP Budget 2024: यूपी का बजट सत्र शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुई नारेबाजी
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में उच्च शिक्षा को मिला यह

वहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विन्ध्याचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मंडल मे एक राज्य विश्वविद्यालय और देवी पाटन मंडल में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिये 51.20 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 100 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना तथा राजकीय महाविद्यालयों के निर्माणाधीन भवनों को पूरे किए जाने के लिए 55 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है.

Also Read: UP Budget 2024 Live : यूपी का 2024-25 का बजट 7.36 लाख करोड़ रुपये पेश, 2 बजे तक लंच ब्रेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें