UP Budget: 2500 करोड़ से होगा महाकुंभ का भव्य आयोजन, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित

यूपी के बजट में हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है. 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों के लिए जहां व्यवस्था की गई है. वहीं नगर विकास विभाग 25698 करोड़ से प्रदेशा की सूरत बदलेगा.

By Amit Yadav | February 5, 2024 6:25 PM

लखनऊ: यूपी सरकार ने बजट में प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए 2500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इससे नगर विकास विभाग विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा महाकुंभ के आयोजन के लिए संस्कृति विभाग को भी 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट दिया गया है.

नगर विकास विभाग को बजट में 25,698 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. गरीबों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए लगभग 3948 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

  • अमृत 2.0 योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

  • मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के अंतर्गत 800 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं.

  • शहरों को बाढ़ की समस्या एवं जलभराव से मुक्ति के लिए अर्बन फ्लड एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था है.

  • मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 675 करोड़ रुपए

  • नगरीय सेवा और अवस्थापना विकास की नई योजना के लिए 500 करोड़ रुपये

  • राज्य स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़ रुपए

  • कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के लिए 400 करोड़ रुपए

Also Read: UP Budget: लखनऊ में 1500 एकड़ में बनेगी एयरोसिटी, हवाई पट्टियों के निर्माण के लिए 1100 करोड़ प्रस्तावित

Next Article

Exit mobile version